💕Hiii काव्यांक्षी 💕
लो फिर आ गई मैं, थोड़ा फ्री टाइम मिला तो सोचा तुमसे ही बात कर लू ,कल प्रतिलिपि का विषय मिला था महिला सशक्तिकरण
महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार, ताकि जिसमे वो सहज हो फैसले आजादी से ले सके बेमतलब की नियम और रिवाज़ के नाम पर उसके अरमानों की बलि ना दी जाए
आसान शब्दों में कहा जाए तो महिलाओं को अपने स्वयं के व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने का अधिकार का मिलना
आज महिलाओं को अधिकार तो बहुत से मिल गए है, पर आज भी कही न कही किसी न किसी रूप में महिलाओं को समझौते की जिंदगी जीनी पड़ती है, आज उसे अपने ख्वाबों और ख्वाहिशों का सोचने का अधिकार या तो पिता, भाई या पति और बच्चों से मांगना पड़ता है
तो कई बार अलग अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है,
आज भी कितने ही परिवार में बेटियो के जन्म पर निराशा जाहिर होती है
ऐसे में अधिकार चाहे जितने बना ले
परंतु हालत में सुधार आना असंभव है.
काव्या