डियर काव्यांक्षी 💟
कैसी हो। लो अब तुम क्यों नाराज हो, वक्त पर तो मिलने आ जाती ही फिर शिकायत क्यों भला ,और हां जो बार बार मिलने आई तो ये हमारे सारे चाहने दोस्त बौर ना हो जाए,अच्छा तुम्हे बड़ा पता है , बौर नहीं होंगे बड़े मन से हमारी बाते पढ़ते है,तुम भी ना काव्यांक्षी🤦😚
बड़ी स्वीट हो💟पता काव्यांक्षी आज तुमसे दिल टूटने साथी के बेवफा होने के बारे में बात करनी वाली हूं बेवफाई एक ऐसा दर्द होता है ,जिसको हम ना तो अपनों को बता सकते ना गैरों को , यह दर्द जिसको भी मिलता है, बस वही समझ सकता है,बेवफाई काव्यांक्षी
कोई भी रिश्ते में हो सकती है शादीशुदा रिश्ते में दोस्ती में भी जहा भरोसा टूटा दिल भी टूटा।
पर आज शादी वाले रिश्ते की बात करते हैं।
शादी में जब हम किसी को तन मन से समर्पित होते है,और उसमे जब साथी बेवफा हो जाता है तो वजूद ही मिट जाता है दुनिया बिखर सी जाती है,
जिंदा लाश बन जाता है। इस दर्द को भूलने के लिए पता नहीं वह क्या क्या करने की सोचता है, कभी खुद को मिटाने तक की सोचने लगते है।
हर परेशानी का निवारण भी होता है काव्यांक्षी ,अगर जिंदगी में समस्या आई है तो समाधान भी जरूर आएगा
अगर जिंदगी में ये मोड़ आए तो कुछ भी गलत करने का ना सोचे और साथी को मौका दे गलती सुधारने का संभव हो तो नई शुरुआत करे क्योंकि प्यार में रिश्ते सुलझने की जगह होती है नफरत में दिल तोड़ने की वजह जो संभव नहीं तो एक ठहराव देकर रिश्ते को अंजाम दे ।
जान कहने वाले कब अनजान हो जाते है
भरोसा तोड़ दुनिया उखाड़ जाते है
गम ताउम्र का दे जाते है
चाहत की हर बात क्यों भूल जाते है
काव्या