तमिल संगमम काशी में 17 से 30 दिसंबर तक निर्धारित हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में आने की चर्चा तेज हो गई है। पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। हालांकि पीएमओ की ओर से इस तरह का कोई संकेत प्रशासन को नहीं मिला है। तमिल संगमम के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नमोघाट पर आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु व पुणुचेरी से 1400 लोग आएंगे।
वाराणसी में दोबारा आयोजित होगा ''तमिल संगमम''।
तमिल संगमम काशी में 17 से 30 दिसंबर तक निर्धारित हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में आने की चर्चा तेज हो गई है। पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। हालांकि पीएमओ की ओर से इस तरह का कोई संकेत प्रशासन को नहीं मिला है।
तमिल संगमम के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नमोघाट पर आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु व पुणुचेरी से 1400 लोग आएंगे। इसमें छात्र, शिक्षक, कारोबारी, कलाकार आदि शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को काशी आकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर सकते हैं।
जिले से जुड़े आला अधिकारियों का कहना कि इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है पर पीएम दिसंबर में आ सकते हैं इसको लेकर तैयारी की जा रही है। तमिल संगगम को भव्य व व्यवस्थित बनाने के दृष्टि से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की टीम भी शनिवार को आ रही है। यह टीम अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक करेंगी। साथ ही स्थल का भी मौका मुआयना करेगी।
सभी एजेंसियों को किया गया निर्देशित
दूसरी तरफ कार्यदायी एजेंसियों को भी निर्देशित किया गया है कि दिसंबर तक पूर्ण होने वाली परियोजनाओं को हरहाल में पूरा करा लिया जाए। डीएम की ओर से पहले ही सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि पूर्ण परियोजनाओं के हैंडओवर समेत अन्य कार्यवाही पूरी कर ली जाए।
कमिश्नर ने अमूल प्लांट को 15 दिसंबर तक पूरा कराने का पहले ही कार्यदायी एजेंसी को निर्देशित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में अगर प्रधानमंत्री का आगमन तय हुआ तो 166 करोड़ से अधिक फुलवरिया फोर लेन प्रोजक्ट का लोकार्पण कर सकते हैं। यह परियोजना लगभग पूर्ण हो चुकी है।
वाराणसी-जौनपुर नेशनल हाइवे से सटे करखियांव औद्योगिक पार्क में लगभग तीस एकड़ जमीन पर 475 करोड़ की लागत से प्लांट का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था श्रीगणेश कारपोरेशन नवसारी, गुजरात के अधिकारी व बनास डेयरी की टीम पिछले 20 माह से करखियांव परिसर इस कार्य को मूर्तरूप देने में जुटी हुई है।
नमो घाट के द्वितीय चरण का कार्य भी पूरा
नमो घाट के द्वितीय चरण का भी कार्य लगभग पूर्ण बताया जा रहा है। इन बड़ी परियोजनाओं के अलावा शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य, पर्यटन व लोक निर्माण, सेतु निगम की कई छोटी छोटी परियोजनाएं भी पूर्ण हो चुकी है। प्रधानमंत्री अगर दिसंबर में आएंगे तो लगभग 2000 करोड़ से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं।