सड़क दुर्घटना के नए कानून के विरोध में ट्रक और बसों चालकों ने चक्का जाम कर रखा है।उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिट एंड रन के मामलों को लेकर कानून में किए गए प्रावधानों के विरोध में बस यूनियनों द्वारा यूपी में एक जनवरी से 30 जनवरी तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है।ट्रक चालकों ने भी हड़ताल की हुई है।उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह की ओर से सोमवार को सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों को ये आदेश जारी किया गया था।
परिवहन आयुक्त के द्वारा जारी किया गया पत्र
इसमें लिखा है कि नए सड़क दुर्घटना कानून के विरोध में रोडवेज के अनुबन्धित व जिले के बस यूनियनों द्वारा दिनांक 1 से 30 जनवरी, 2024 तक हड़ताल घोषित किया गया है। हड़ताल के कारण प्रदेश की परिवहन व्यवस्था अत्यधिक प्रभावित हो रही है, जिसके कारण बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए यात्रियों को गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
लखनऊ में कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हुआ
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते लखनऊ में पेट्रोल पंप पर तेल के लिए मारा-मारी मची हुई है। पेट्रोल की कमी की सूचना के चलते लोग तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर उमड़ पड़े। टैंकरों की हड़ताल के चलते कल से पेट्रोल टंकियां तक तेल नहीं पंहुचा है। अभी तक पेट्रोल टंकियों पर पहले से स्टॉक तेल बेचा जा रहा है। कैम्पल रोड, स्थित एस्सार पेट्रोल टंकी पर तेल खत्म हो गया है। ठाकुरगंज के पेट्रोल टंकियों पर तेल लेने की होड़ मची हुई है। तेल लेने वालों की भीड़ से रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है।
मिर्जापुर में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन
चालकों के हड़ताल का असर मिर्जापुर जिले में देखने को मिल रहा है। मिर्जापुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार ट्रक चालक विरोध कर रहे हैं। जिले के अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर मेहंदीपुर चौराहा के पास ट्रक चालकों ने ट्रक खड़े करके प्रदर्शन किया। ट्रक चालकों ने मांग की कि सरकार के द्वारा नए नियम वापस लिया जाए, क्योंकि यह कानून चालकों के हित में नहीं है। अदलहाट में कौड़िया कलां में भी भारी संख्या में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया। ट्रक को खड़ा करने के बाद चालकों ने प्रदर्शन किया।
परिवहन निगम को हुआ कई करोड़ का नुकसान: बसों का संचालन पूरी तरह ठप होने से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को कई करोड़ के नुकसान का अनुमान है।लखनऊ रीजन को भी बस संचालन ठप होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हर रोज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में तकरीबन 16 लाख यात्री सफर करते हैं। उन्हें पहले ही दिन सफर में दिक्कत हो रही है।