प्रदेश के मौसम में बड़ी ही तीव्रता के साथ वातावरण में एक के बाद एक बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे है। जहां प्रदेश में हाल फिलहाल भी अधिकतर जिलों में मेघों के छाए रहने के संकेत जताए गए हैं। जिसके दौरान प्रभात के पारे में कमी रिकॉर्ड की जा रही है। जिस पर साइक्लोनिक तूफान मिचौंग भी MP के वेदर में अपना असर दिखा रहा है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के अनूपपुर बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, ग्वालियर, चंबल, भिंड, शिवपुरी, दतिया में भी व्यापक वृष्टि रिकॉर्ड की गई है।
सर्द पवन छोड़ेगी अपनी छाप
इधर में वातावरण में हुए अकस्मात परिवर्तन के चलते सुबह के पारे में निरंतर मंदी रिकॉर्ड की जा रही है। जबकि रात्रि के पारे में फिलहाल इसका अधिक असर नहीं देखा जा रहा हैं। लेकिन जैसे ही उत्तर भारत से आ रही सर्द पूर्वैयाँ प्रदेश में अपना तीखा और प्रचंड प्रभाव दिखाना प्रारंभ कर चुकी हैं जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा ठंड महसूस की जा रही हैं। लेकिन यहां फिलहाल 10 दिसंबर तक अभी मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
इन जिलों में होगी भयंकर वर्षा
मध्य प्रदेश के मौसम कार्यालय के फलस्वरूप, प्रदेश में हाल फिलहाल तीन प्रकार की मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं। जिसके चलते तीव्र पवन का मिजाज पुनः परिवर्तित हो रहा हैं। इसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में अभी भी संकट के मेघों का जमावड़ा लगा हुआ हैं और रुक-रुक कर कई स्थानों पर वर्षा रिकॉर्ड की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के मौसम में घना कोहरा भी छाया रहेगा। ग्वालियर चंबल रीवा सागर संभाग के जिलों में घनी धुंध देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तर भारत से आ रही हवाएं भी आहिस्ता आहिस्ता कर प्रदेश में सर्दी का मूड काफी तीव्र हो रहा हैं।
15 दिसंबर के बाद से चलेगी सर्द लपटें
असल में मौसम कार्यालय के मुताबिक,10 दिसंबर के बाद एक नई मौसम प्रणाली एक्टिव होने वाली हैं। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मामूली से भारी वर्षा रिकॉर्ड की जाएगी। जहां संकट के मेघ के छटने के बाद ही प्रदेश में तीव्र पवन का प्रभाव देखने को मिलेगा। जिस पर 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में सर्द लहरें चलने की आशंका जताई गई है। जिस पर मध्य प्रदेश मौसम कार्यालय के मुताबिक आज भी प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में, शहडोल संभाग और रीवा संभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से सटे जिलों में मिचौंग तूफान का आशिक अंश देखा जा सकता है।
वातावरण में उलटफेर का सिलसिला
प्रदेश के बालाघाट डिंडोरी मंडल अनूपपुर में भारी से अत्यंत तीव्र रफ्तार से वर्षा देखी जा सकती है। इसके साथ ही दूसरी मौसम प्रणाली जो की राजस्थान की ओर से एक्टिव हुआ है उसके प्रभाव से रतलाम, नीमच, मंदसौर में कुछ जगहों पर मामूली वर्षा हो सकती है। वहीं, उत्तर भारत से सटे ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना में भी मामूली वर्षा और कोहरे के तेज प्रभाव के साथ-साथ उत्तर भारत से आगामी हवाएं टेंपरेचर में कमी रिकॉर्ड कराएंगी। जहां भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न भिन्न प्रकार की मौसम प्रणाली एक्टिव होने के चलते अभी मौसम में उलटफेर का क्रम लगातार बरकरार रहेगा।