मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने अपने करियर में कई पौराणिक किरदार निभाए हैं। वो भगवान शंकर की पार्वती बनीं हैं, वो कृष्णा की राधा भी बनी हैं और उन्होंने भगवान राम की सिया का किरदार भी निभाया है।
एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ने बताया कि 22 जनवरी को वो भी अपने परिवार के साथ भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाने वाली हैं, इस दौरान शिव्या ने शेयर किया कि उन्होंने राम मंदिर की सबसे पहली झलक पिछले साल हेलीकॉप्टर से देखी थी।
कलर्स टीवी के सीरियल ‘राम सिया के लव कुश’ में शिव्या पठानिया ने सीता का किरदार निभाया था।
शिव्या ने कहा, “दरअसल मेरे लिए ये पल बेहद खास है, क्योंकि पिछले साल दीपोत्सव के समय मैं अयोध्या में था।मुझे वहां बुलाया गया था. मैं दीपोत्सव में सीता बनी थी।मुझे याद है, वो पल गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। दिवाली का पहला दिन हमने अयोध्या में बिताया था।वहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी मौजूद थे, उन्होंने हमारा राज तिलक किया था, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने हमारा स्वागत किया था। उस दौरान मैंने हेलीकॉप्टर से राम मंदिर की पहली झलक देखी थी।”
शिव्या ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कहा था कि आप सौभाग्यशाली हैं, जो सीता बनकर अयोध्या आई हैं।वो मेरी जिंदगी का सबसे खास पल था। मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।इससे बड़ा कोई पल नहीं हो सकता।सीता का किरदार निभाना और अयोध्या में सीता बनकर जाना मेरा सच में सौभाग्य था। इस दीपोत्सव में शामिल होने के लिए मेरा चयन प्राइम मिनिस्टर ऑफिस से ही हुआ था।तब भी मेरे परिवार वाले खुश थे और 22 जनवरी के लिए भी हम बेहद उत्सुक हैं, क्योंकि अब अयोध्या से मेरा खास रिश्ता बन गया है।