बाल-बाल बची पूर्व CM महबूबा मुफ्ती। अनंतनाग में कार हादसे का हुईं शिकार।
11 जनवरी 2024
5 बार देखा गया 5
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट बड़ा था। वहीं PDP प्रमुख मुफ्ती की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया है। हालांकि उनको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट उस समय हो गया जब वह अनंतनाग में पिछले दिनों हुई आगजनी में पीड़ितों लोगों से मिलने जा ही रही थीं।गाड़ी के हादसे के बाद भी नहीं रुकीं और पीड़ितों से मिलने के लिए आगे निकल गईं।
हादसे में वह बाल-बाल बच गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में उनके निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करें।
मैं शाजापुर मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं। मैने हिन्दी में एम ए किया है, मुझे किताबे पढ़ना और लिखना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए मैं शब्द. इन प्लेटफार्म से जुड़ी हू। आप भी मेरी किताब पढ़े और समीक्षा लिखें। D