विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS World Cup 2023) को हराकर पहली जीत हासिल कर ली।भारत की जीत में विराट कोहली (kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) हीरो बने जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई।
विराट कोहली को मिला मेडल
विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS World Cup 2023) को हराकर पहली जीत हासिल कर ली।भारत की जीत में विराट कोहली (kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) हीरो बने जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई।भारत की ओर से कोहली ने 85 रन और राहुल ने 97 रन की पारी खेली, दोनों की पारी दम पर भारतीय टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही। बता दें कि कोहली और राहुल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की जिसने मैच को पलट कर रख दिया। केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।वहीं, मैच के बाद ड्रेसिंग रूप में भारतीय खिलाड़ियों को इस खास जीत के लिए कोच और सहायक सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
वहीं, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग करने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।वीडियो में कोहली गेल्ड मेडल लेकर चहकते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही इसका जमकर जश्न भी मनाते दिख रहे हैं। वहीं, कोहली को जश्न मनाता देख कप्तान रोहित अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आते हैं, वहीं, सूर्यकुमार यादव इस खास पल की तस्वीर को अपनी मोबाईल से खींचते हुए नजर आते हैं। पोस्ट मैच सेलिब्रेशन के इस खास वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
वैसे, इस मैच में राहुल की बल्लेबाजी भी शानदार रही, राहुल उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे जब भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे। ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा, लेकिन राहुल ने किंग कोहली के साथ शानदार बल्लेबाजी की और यह दिखा दिया कि इस बार विश्व कप में भारत को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।बता दें कि कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए। विराट का वनडे में यह 67वां अर्धशतक है. इसके अलावा राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 199 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेट लिए थे। वहीं, कुलदीप और बुमराह 2-2 विकेट लेने में सफलता पाई थी।अब भारतीय टीम का अगला मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होना है।