पूरे देश में नवरात्रि की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है, वहीं 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी। अगर आप भी नवरात्रि में देवी मां के दर्शन करना चाहते हैं, तो दिल्ली की इन जगहों पर दर्शन कर सकते हैं, यहां पर दर्शन करने से मनोकामना जरूर पूरी होती है।
साउथ दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पांडवों द्वारा बनवाया गया था।यह मंदिर दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी मान्यताओं के लिए मशहूर है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं।वही यह नवरात्रों में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ होती है, जिससे चारों तरफ एक अलग ही भक्ति का माहौल बना रहता है।इसके लिए कालकाजी मंदिर जाने के लिए आपको ओखला NSIC मेट्रो स्टेशन पर आना होगा।
दिल्ली में स्थित प्राचीन मंदिर झंडेवालान काफी मशहूर है।यह मंदिर रोड पर स्थित है, जिसमें माँ आदि शक्ति की प्रतिमा है।इसे दर्शन करने के लिए सैकड़ों भक्तों की लाइन लगी रहती है।इस मंदिर का नाम झंडेवालान है क्योंकि शाहजहां के शासनकाल के दौरान यहां झंडे चढ़ाने की प्रतियों थीं, जिसके कारण इसे झंडेवालान मंदिर कहा जाता है।इस मंदिर में नवरात्रि में एक अलग ही सौंदर्य और खुशी का माहौल रहता है। इस मंदिर की नजदीकी मेट्रो स्टेशन झंडेवालान है।
साउथ दिल्ली में स्थित चितरंजन पार्क मंदिर में कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर जैसी देवी की प्रतिमा है, जिसे दर्शन करने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मंदिर को नवरात्रि में पूरा सजाया जाता है, और इस मंदिर में पूजा कोलकाता के जैसे बंगाली रीति-रिवाज से की जाती है। इस मंदिर की नजदीकी मेट्रो स्टेशन कालका जी मेट्रो है।
दिल्ली का छतरपुर मंदिर देवी कात्यायनी को समर्पित है, जो की सफेद संगमरमर से बना है। यह मंदिर 70 एकड़ में फैला है और काफी प्रसिद्ध है।वर्ष भर में, इस मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। नवरात्र के समय, इस मंदिर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, और केवल नवरात्री के दौरान ही आप देवी कात्यायनी का पवित्र दर्शन कर सकते हैं।इस मंदिर की नजदीकी मेट्रो स्टेशन छतरपुर है।
गुड़गांव स्थित शीतला मंदिर में वैसे तो देश भर में प्रसिद्ध है। लेकिन यह ज्यादा तार दर्शन करने के लिए हरियाणा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। वही इस मंदिर को देहात के इलाकों में तो स्मालपोक्स (चेचक) की माता भी कहा जता है। वही इस मंदिर में नवरात्र के दिनों में सैकड़ो की तादाद में भक्तों की दर्शन करने के लिए लाइन लगी रहती है।