नॉर्थ गोवा के कलंगुट इलाके की इस घटना ने सबको अंदर से झंझोर कर रख दिया है। यहां एक मां ने अपने चार साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है।उसने इस अपराध को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि चार साल का वो मासूम तलाक जैसी बातों से नासमझ था और वो हर दीन पापा मम्मी के साथ रहने की जिद करता पर उसकी मां नही चाहती थी कि वो अपने पिता से मिले। और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने आरोपी मां को सोमवार (8 जनवरी) को गिरफ्तार किया। सूचना सेठ नाम की आरोपी महिला बेंगलुरू के एआई स्टार्टअप में सीईओ के तौर पर काम करती है। आरोपी ने पहले अपने 4 साल के बेटे की गोवा में बेरहमी से हत्या की और फिर वह उसके शव को बैग में डालकर बेंगलुरू भाग रही थी, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।महिला को कर्नाटक पुलिस ने अरेस्ट किया है।कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग में सूचना के बैग की तलाशी ली और फिर उसमें से शव मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है।पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
अपने पूर्व पति से 2010 में शादी की थी।आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, पति के साथ हुए विवाद के बाद दोनों का 2020 में तलाक हो गया। उस समय अदालत ने फैसला सुनाया कि बच्चे का पिता उससे हर रविवार को मुलाकात कर सकता है।इस बात से सूचना बिल्कुल भी खुश नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि सूचना ने हत्या के बाद बेटे को शव को एक बैग में बंद किया और होटल से टैक्सी करके बेंगलुरु के लिए निकली। होटल के कमरे में सफाई के दौरान कर्मचारियों ने खून देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने यह भी नोटिस किया कि सूचना के साथ उसका चार साल का बेटा नहीं था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने होटल में पहुंचकर उस टैक्सी वाले के मोबाइल पर फोन किया, जो सूचना को लेकर निकला था। मोबाइल पर बात करके हुए सूचना ने दावा किया के चादर और तौलिए पर खून उसके माहवारी का है। वहीं बेटे को लेकर उसने कहा कि वह उसे मडगांव में अपने एक दोस्ते के घर छोड़ आई है। और पुलिस को सूचना ने गलत पता बता दिया।
आखिर पुलिस ने कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया। संभावना को चित्रदुर्ग में रोका गया। उसके बैग की तलाशी ली गई तो बच्चे की लाश निकली। पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया। सूचना ने बताया कि उसके पति और उसका विवाद चल रहा है। दोनों का कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। उनका चार साल का बेटे उसके साथ ही रहता था। वह अपने बच्चे को न तो अपने पति को देना चाहती थी न ही उससे मिलने देना चाहती थी।