डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ये ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच होगा। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद अब कोन सा खिलाड़ी मैदान में उतरेगा? हम उस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 महीने पहले अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उसे 13 सदस्यीय टीम में जगह तो मिली है, पर क्या वो उनकी जगह पर खेल पाएगा?
17 जनवरी से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में कौन खेलेगा, उन खिलाड़ियों के नाम क्लियर हैं। हम बात कर रहे हैं बल्लेबाज मैट रेनशॉ की, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ दिल्ली में पिछले साल फरवरी में खेला था।उसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद खेली जा रही पहली टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ है तो रेनशॉ का भी उसमें नाम है. पर सवाल है क्या वो खेलेंगे भी?
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की जो सूची जारी की हैं, उसमे मैट रेनशॉ का नाम नहीं है। इससे यह बात तो साफ है कि पहला टेस्ट वो नहीं खेल रहे। वैसे भी खबर यह है कि रेनशॉ उसी स्थिति में खेलेंगे जब कोई बल्लेबाज चोटिल होगा।
फिलहाल वो BBL में खेल रहे हैं और सूरत में 15 जनवरी को वो टीम से जुड़ेंगे ही। जबकि टेस्ट मैच 17 जनवरी से है।
ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पिछले साल जुलाई में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले कैमरन ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है पर ये साफ नहीं किया है वो ही डेविड वॉर्नर की जगह ओपन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ने कहा है कि हम पहले टेस्ट में ये एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा तो स्मिथ आगे भी बतौर ओपनर खेलना जारी रखेंगे।