हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद से चेन्नई जा रही चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब सवा नौ बजे घटी। इस घटना मे 5 लोग घायल हुए।ट्रेन आंशिक रूप से प्लेटफार्म की दीवार से टकरा गई जिसकी वजह से यह घटना घटी। पटरी से डिब्बे उतरने की वजह से में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब छह लोगों को मामूली चोटें आईं।
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो वह धीमी गति से चल रही थी। हालांकि, ट्रेन को जिस जगह पर रुकना था, वहां पर नहीं रुक सकी। ट्रेन की तीन डिब्बे एस2, एस3 और एस6 पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से लगे झटके के कारण छह यात्री घायल हो गए।
पटरी से डिब्बे उतरने की वजह से में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब छह लोगों को मामूली चोटें आईं। इन सभी घायलों का रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रेन मंगलवार शाम चेन्नई से हैदराबाद पहुंची थीं।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ट्रेन रूकने की प्रक्रिया में थी, उसी वक्त कुछ बोगियां प्लेटफार्म से टकरा गईं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में न तो किसी को गंभीर चोट लगी है, और ना ही कोई घटना घटित हुई।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की तत्काल जांच की जा रही है।