हमास का आतंकवाद, दुनिया को चौंकाता,
शांति के सपनों को हमेशा बरबाद करता।
बच्चों के हक को छीनने का खेल,
हमास का सिखाया जीने का तरीका अलग।
रक्षा के नाम पर बर्बादी और संघर्ष,
आतंकवाद का दायरा है यह संघर्ष।
हम सबको मिलकर चाहिए शांति की राह,
हमास के आतंकवाद से हो पुरी दुनिया का मुक्ति आयाह।
यह कविता हमास के आतंकवाद के खिलाफ होने का संदेश देती है और शांति की प्रति हमारी आकांक्षा को दर्शाती है।