मातृभाषा जीवन का आधार है, मातृभाषा ही जीवन का अहम भाग है
मातृभाषा से बढ़कर ना कुछ है, बस यही एक-दूसरे का विश्वास है ।
मातृभाषा को सम्मान देंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बढ़ावा देंगे।
बोलने में हम खुशी महसूस करेंगे, मातृभाषा से ही दिन की शुरुआत करेंगे।
मातृभाषा हमारे लिए सबसे बढ़कर है दूसरी भाषाओं से सबसे हटकर है।
प्रचार-प्रसार हम अपनी भाषा का करेंगे, जीवन में खुशियां बटोरते रहेंगे।
मातृभाषा जीवन का आधार है, मातृभाषा ही जीवन का अहम भाग है।
मातृभाषा से बढकर ना कुछ है, बस यही एक दूसरे का विश्वास है।,