बदहाल जोशीमठ के लिए NTPC जिम्मेदार? सच जानने के लिए सरकार ने उठा
जोशीमठ की हालिया स्थिति एनटीपीसी की परियोजना की वजह से हुई है... इस बात में कितना सच है, ये जानने के लिए 8 इंस्टीट्यूट स्टडी कर रहे हैं. एनटीपीसी परियोजना के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी ध्यान में रखते हुए परीक्षण चल रहा है. इस संबंध में मुख्य सचिव उत्तराखंड एसएस संधू ने जानकारी दी है.
जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं सामने आने के बाद से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी चिंतित है. उधर, स्थानीय लोग अपने घरों में दरारों के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. भू-धंसाव के मामले में लोग एनटीपीसी पर आरोप लगा रहे हैं.
8 इंस्टीट्यूट कर रहे हैं स्टडी
लोगों का कहना है कि एनटीपीसी (NTPC) द्वारा किए गए ब्लास्ट से ही जोशीमठ तबाह हो रहा है. इस बात में कितना सच है, उत्तराखंड सरकार इसकी जांच कराने में जुट गई है. भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने के लिए 8 इंस्टीट्यूट स्टडी कर रहे हैं. इसमें एनटीपीसी परियोजना के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षण चल रहा है.