दुनिया संस्कृतियों से भरी है। इसी कल्चरल डाइवर्सिटी को प्रोमोट करने के लिए 21 फरवरी एक खास दिन है जो मातृभाषा की हिमायत करता है। यूनिस्को के द्वारा 20 साल से भी अधिक समय से अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया में मौजूद अलग-अलग भाषाओं को बढ़ावा देना है।
"अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल एक थीम (विषय) निर्धारित की जाती है। इस दिन दुनिया भर में भाषा और संस्कृति से जुड़े अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। ज्यादातर कार्यक्रम निर्धारित की गयी थीम पर ही आधारित होते हैं। इस साल 2021 में इसकी थीम रखी गई है, “Fostering multilingualism for inclusion in education and society” यानि "शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना।"