वो थीं एक महान कवि, महादेवी वर्मा,
जिनकी कविताओं में छुपा था अनमोल गहना।
उनके शब्दों से जागता था जीवन का सार,
कविताओं की राह में बदल देते थे आधार।
जन्मदिन पर याद करते हैं हम उन्हें,
कविताओं के माध्यम से जिन्होंने हमें समझाया।
महादेवी वर्मा को नमन करते हैं हम,
उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर।