इजरायल ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से तबाह करने की कसम खा रखी है। इजरायली सेना चारों तरफ से गाजा पर हवाई हमले कर रही है। इन हमलों के बीच बुधवार की देर रात कुछ देर के लिए इजरायली सेना गाजा के अंदर घुसपैठ कर हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि इजरायल की सेना को अभी जमीनी हमले (Ground operation) की अनुमति नहीं मिली है।
इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास के कई ठिकानों को किया तबाह (जागरण ग्राफिक्स)
इजरायल-हमास युद्ध हर बीतते दिन के साथ खौफनाक होता जा रहा है। यह युद्ध बदले की भावना की है जो धीरे-धीरे नरसंहार का रूप ले रही है। इजरायल ने हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है। इजरायली सेना बदला लेने के लिए इतनी उतारू है कि उसने ग्राउन्ड ऑपरेशन की अनुमति मिलने से पहले ही गाजा में घुसकर हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है।
इजरायली सेना गाजा में बड़ी घुसपैठ की है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने खुद वीडियो जारी करके दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इजरायली सैनिक भारी टैंक और सैनिकों को लेकर गाजा सीमा में घुसे और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इन तबाह किए गए ठिकानों में एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट भी शामिल थीं।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके सैनिक और टैंक गुरुवार की रात उत्तरी गाजा में कुछ देर के लिए दाखिल हुए और दो सप्ताह से अधिक के भारी हवाई हमलों के बाद व्यापक जमीनी घुसपैठ की आशंका के बीच कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
आज युद्ध का 20वां दिन है और अब तक दोनों पक्षों में हर बीतते दिन के साथ यह युद्ध और भी ज्यादा गहराता नजर आ रहा है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किया गया यह हमला अब गाजा के लोगों चारों तरफ से त्रस्त कर रखा है। यह युद्ध दोनों पक्षों के बीच हुए पांच गाजा युद्धों में से सबसे घातक है। अब तक छह हजार फलस्तीनियों की इजरायल के जवाबी हमले के बाद जान चली गई है तो पंद्रह हजार से अधिक लोग घायल हैं। वहीं, हमास आतंकियों ने कई इजरायलियों को या तो बंधक बना लिया गया है या उन्हें इस हमले में मौत के घाट उतार दिया है।
युद्ध का आज 20वां दिन..
गाजा की सीमा पर इजरायल के हजारों सैनिक टैंक के साथ तैनात हैं। बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल जमीनी घुसपैठ की तैयारी कर रहा है। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह कब शुरू होगा। लेकिन इस बयान के बाद ही बुधवार देर रात इजरायल के सैनिक भारी मात्रा में गाजा में घुसकर भयानक तबाही मचाई है। बुधवार के घुसहपैठ में इजरायल की सेना ने हमास आतंकियों के ठिकाओं के साथ-साथ कई इमारतों को भी तबाह कर दिया। अमेरिका और अन्य अधिकारियों को डर है कि लड़ाई व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकती है।
युद्ध का अभी क्या है हाल?
अल जजीरा के गाजा संवाददाता ने इजरायली हवाई हमले में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।
फ्लोरिडा ने राज्य विश्वविद्यालयों को फलस्तीन समर्थक छात्र समूह को बरखास्त करने का आदेश दिया है। इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह हमास का समर्थन करता है
बाइडन ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के खिलाफ इजरायली निवासियों के जवाबी हमलों की निंदा की है।
लेबनान के हिजबुल्लाह के नेता ने हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की है।
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पर आतंकवाद को उचित ठहराने का आरोप लगाया क्योंकि उन्होंने कहा था कि हमास का हमला यूं ही नहीं हुआ।
हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी का कहना है कि दुश्मन के अपराधों के बावजूद... यह प्रतिरोध ठीक है।
बेरूत में फलस्तीनी समूह के मीडिया कार्यालय द्वारा साझा किए गए गाजा में फलस्तीनियों को संबोधित एक बयान में बेरूत स्थित शीर्ष हमास अधिकारी ने कहा कि जमीनी आक्रमण की स्थिति में यह (हमास और आतंकवादी समूह) आपकी त्रासदियों को खुशी में बदल देंगे।
अल-अरौरी ने बुधवार को लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के नेता हसन नसरल्लाह और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रमुख ज़ियाद अल-नखलेह से मुलाकात की।
वहीं, तनावपूर्ण लेबनान-इजरायल सीमा पर हिज़्बुल्लाह और इजरायल के बीच झड़प हो गई है। ऐसी आशंकाएं हैं कि जमीनी आक्रमण से इजरायल के उत्तरी मोर्चे और पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।