वनडे विश्व कप में किसी भी गेंदबाज द्वारा लगातार हर मैच में विकेट लेने के मामले में मिचेल स्टार्क अब 23 मैच तक पहुच गए हैं। दूसरे नम्बर पर ग्लेन मैक्ग्रा है जिन्होंने 11 वनडे विश्व कप के मैच में लगातार विकेट लिए थे। स्टार्क का यह रिकॉर्ड बेहद अनूठा है और आने वाले समय तक इसमे और बढोत्तरी सम्भव है इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और स्टार्क को सभी मे विकेट मिले हैं।
आइये देखते हैं स्टार्क का विश्व कप विश्लेषण।
*मिचेल स्टार्क का 2015 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन।*
2015 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 8 मैच में 10.18 की औसत और 3.50 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।2015 में कंगारू टीम चैंपियन बनी थी।
*मिचेल स्टार्क का 2019 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन*
2019 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 10 मैच में 18.59 की औसत और 5.43 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए थे। कंगारू टीम 2019 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।
*मिचेल स्टार्क का 2023वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन।*
2023 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 5
मैच में 7 विकेट लिए ।
इस तरह मिचेल स्टार्क ने लगातर 2015 वर्ल्ड कप से लेकर 2023 मै अब तक कुल 23 मैच खेले जिनमे कुल 56 विकेट लिए।
*मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।*
मिचेल स्टार्क ने वन डे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा है , जिनके नाम 55 विकेट है। मिचेल स्टार्क ने 23 मैच में 56 विकेट लिए हैं जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 29 मैच में 56 विकेट लिए थे। और वसीम अकरम ने 38 मैच में 55 विकेट हासिल किए थे।
अब स्टार्क के आगे सिर्फ मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा ही है।
इसके अलावा स्टार्क अभ्यास मैच में हैट्रिक भी ले चुके हैं। उम्मीद है जल्द ही वो किसी विश्व कप मैच में भी हैट्रिक लेंगे।
विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट मैक्ग्राथ ने लिए हैं।उन्होंने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं।इस दौरान दो बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. मैक्ग्राथ विश्व कप के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 40 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं। मुरलीधरन ने एक मैच में 4 विकेट लिए थे।