जब हम कॉलेज के दौर से गुज़र रहे होते हैं तो हमारे बीच दोस्तों का एक ग्रुप होता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के पंजाबी, बिहारी या गुजराती दोस्त होते हैं. इनके साथ मिलकर हम सब ढेर सारी मस्तियां करते हैं. कभी-कभी तो इनके अंदाज़ व बोलने के तरीके पर हम इनका मज़ाक भी उड़ा लिया करते हैं, जो हमें जीवन भर याद रहता है. आज हम देखते हैं कि हमारे बीच जब कोई बिहारी दोस्त होता है तो उसमें किस-किस तरह के लक्षण होते हैं.
1. मैं नहीं हम
इनकी कुछ बातों पर आपको हसीं आ जायेगी, क्योंकि इनके बोलने का तरीका थोड़ा अलग होता है. ये मैं की जगह हम बोलते हैं, जैसे इन्हें कहीं जाना हुआ तो कहेंगे कि “हम वहां जायेगा”.
Source: youtube
2. ये शांत स्वभाव के होते हैं
आप इनका कितना भी मज़ाक उड़ा लो लेकिन ये मुस्कुराने के सिवा कुछ नहीं बोलेंगे. हम लोग तो किसी के मज़ाक करने पर थोड़ा बहुत गुस्सा भी कर लेते हैं, लेकिन इन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता.
Source: youtube
3. इनकी knowledge का कोई तोड़ नहीं
ये थोड़ा ज्ञान ी किस्म के होते हैं. इनका दिमाग हमेशा पढ़ाई में ही लगा रहता है. History, Geography तो इन्हें by date याद रहती है, जो हम लोगों से कभी हो ही नहीं पाता.
Source: youtube
4. ये बहुत बुद्धिमान होते हैं
इनकी बुद्धिमानी का कोई ज़ोर नहीं होता. ये तेज़ दिमाग के होने के कारण, हर काम में अपना दिमाग ज़रूर लगायेंगे और कठिन से कठिन कामों को मिनटों में हल कर देंगे.
Source: youtube
5. इनका सपना UPSC Exam clear करना होता है
भाई हम लोग तो सिर्फ़ डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सोचते हैं. लेकिन ये लोग IPS अधिकारी से कम कुछ सोचते ही नहीं. चाहे जितना भी वक्त लग जाये, लेकिन ये बनेंगे तो सिर्फ अधिकारी ही बनेंगे.
Source: youtube
6. हर फैसला सोच-समझ कर लेते हैं
हम लोग कोई भी फैसला लेने से पहले ज़्यादा दिमाग नहीं लगाते, सोचते हैं कि जो होगा बाद में देखा जायेगा. लेकिन ये लोग जब तक क्या, कब, कैसे, कहां पूरी तरह से सोच नहीं लेंगे तब तक कोई फैसला नहीं लेते.
Source: youtube
7. आप उन पर कोई भी कमेंट पास कर लो
अगर आप महफ़िल में बैठे हैं, तो किसी पर मज़ाकिया कमेंट करने से पहले एक बार ज़रूर सोचते होंगे, कि कहीं वो बुरा न मान जाये. लेकिन अगर बिहारी दोस्त आपके साथ है, तो उसका कितना भी मज़ाक उड़ा लो, लेकिन वो बुरा नहीं मानता.
Source: youtube
8. खाने के मामले में बहुत Choosy होते हैं
हम लोग तो भूख लगने पर जो मिलता है वो खा लेते हैं, लेकिन इन्हें जब तक इनकी पसंद का खाना नहीं मिलेगा इनका दिल ही नहीं भरता.
Source: youtube
9. ट्रेन और बिहारी लोग
इनका नाता इंडियन रेलवे से ज़रूर जुड़ा होता है. ये कहीं मिलें या न मिलें, मगर आपको सफ़र करते वक्त ज़रूर मिल जायेंगे.
Source: youtube
10. ये बहुत जुगाड़ू होते हैं
इनके जुगाड़ का भी कोई जवाब नही होता क्योंकि ये कोई काम फंसने पर ज़्यादा रुकते नहीं, किसी न किसी तरह से अपना काम चला ही लेंगे.
Source: youtube
11. आप इनके ज़ैसा दोस्त ज़रूर चाहेंगे
अगर कोई बिहारी दोस्त आपके ग्रुप में है तो आप बहुत लकी हैं, क्योंकि बुरे वक्त पर कोई साथ दे या न दे मगर ये बिहारी दोस्त आपका साथ ज़रूर देंगे.
Source: youtube
12. ये ज़ुबान के पक्के होते हैं
आपके ग्रुप में कई फेंकू लोग भी होते होंगे, जिन्हें करना कुछ आता नहीं और बोलते बहुत कुछ हैं. लेकिन आपका बिहारी दोस्त अपनी ज़ुबान का पक्का होता है. अगर उसने एक बार commitment कर दी तो किसी की नहीं सुनता.
Source: youtube
ये 12 कारण आपको अपने ग्रुप के किसी बिहारी बंदे की याद ज़रूर दिलाते होंगे