shabd-logo

सीज़ेरियन और नॉर्मल डिलीवरी के बीच एक ऑप्शन Water Birth का भी है, पर बहुत कम भारतीय इसे अपनाएंगे

12 अप्रैल 2018

249 बार देखा गया 249
featured image

मां का उसके बच्चे के साथ रिश्ता उस दिन से ही बन जाता है, जब बच्चा कोख में आता है. हर गर्भवती महिला गर्भवस्था के दौरान अपने अंदर होने वाले हर बदलाव और हर एहसास को कभी भूल नहीं सकती है. शायद इसीलिए प्रेग्नेंसी फ़ोटोशूट और बर्थ फ़ोटोग्राफ़ी का क्रेज़ लोगों में काफ़ी बढ़ गया है. दोस्तों हमने आपको पहले कई बार बर्थ फ़ोटोग्राफ़ी यानि कि बच्चे को जन्म देती हुई महिलाओं और बच्चे के जन्म की प्रक्रिया की फ़ोटो सीरीज़ दिखाई हैं.

article-image
Source: boredpanda

अगर आपने गौर किया हो तो उनमें कई फ़ोटोज़ ऐसी थीं, जिनमें महिलायें पानी के अंदर बच्चे को जन्म दे रही हैं. देखकर आश्चर्य भी हुआ होगा, लेकिन पानी के अंदर बच्चे के जन्म की इस प्रक्रिया को Water Birth कहते हैं. और आज हम आपसे इस Water Birth Process के बारे में ही बात करने वाले हैं, जैसे क्या है Water Birth, जन्म की बाकी प्रक्रियाओं में ये बेस्ट क्यों है और क्यों इंडिया में इसका चलन नहीं है आदि...

article-image
Source: blmommy

क्या है Water Birth?

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि पानी के अंदर बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया को वॉटर बर्थ डिलीवरी कहते हैं. वॉटर बर्थ डिलीवरी प्रसव करवाने का एक प्रकार है, जैसे सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी में होता है. अगर ये कहा जाए कि वॉटर बर्थ डिलीवरी नार्मल डिलीवरी का ही एक प्रकार है, तो ग़लत नहीं है. इस प्रक्रिया में डिलीवरी के दौरान होने दर्द को कम किया जा सकता है. माना जाता है कि वॉटर बर्थ डिलीवरी में नार्मल डिलीवरी से 40% कम पीड़ा होती है.

article-image
Source: ruxandraluca

इसके अलावा इस तरह से डिलीवरी होने में मां और बच्चे दोनों को ही किसी भी तरह का इन्फ़ेक्शन होने का ख़तरा बहुत कम हो जाता है. इसीलिए इन दिनों विदेशों में वॉटर बर्थ डिलीवरी का ट्रेंड बढ़ गया है.

article-image
Source: midwives

वैसे तो इन दिनों विदेशों में Sea Birth का भी काफ़ी ट्रैंड है, इसमें महिला समुद्र के पानी में बच्चे को जन्म देती हैं. कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर कुछ फ़ोटोज़ वायरल हो रहीं थीं, जिनमें दो आदमी और एक महिला है और ये तीनों समुद्र के पानी में हैं. असल में ये फ़ोटो लाल सागर की थी, जिसमें एक रशियन महिला ने अपने डॉक्टर पति की मदद से समुद्र में अपने बच्चे को जन्म दिया.

article-image
Source: express

इन दिनों वॉटर बर्थ के ज़रिये बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं में Sea birth यानी समुद्र में बच्चा पैदा करने का ट्रेंड बढ़ रहा है. डॉक्टर्स के अनुसार, Sea Birth मां और बच्चे के लिए लाभदायक है.

कैसे होती है Water Birth Delivery?

article-image
Source: thechildbirthprofession

वॉटर बर्थ डिलीवरी की इस प्रक्रिया के लिए एक गुनगुने पानी का बर्थिंग पूल बनाया जाता है. इस पूरे पूल का टेम्प्रेचर एक समान रखने के लिए इसमें कई वॉटर प्रूफ़ उपकरण भी लगे रहते हैं. इसके अलावा इन्फ़ेक्शन को रोकने के लिए भी एक इक्विपमेंट लगा होता है.

article-image
Source: canadianmidwives

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बर्थिंग पूल की क्षमता लगभग 400 लीटर होती है. लेबर पेन शुरू होने के तीन से चार घण्टे के बाद महिला को इसमें ले जाया जाता है.

article-image
Source: temeculahypnobirthing

जब महिला की डिलीवरी का टाइम हो जाता है, तब उसे गर्म पानी से भरे बर्थिंग पूल में बैठाया जाता है और उसी में महिला की प्रसव प्रक्रिया होती है. डॉक्टर्स का मानना है कि वॉटर बर्थ मां और बच्चे दोनों के लिए फ़ायदेमंद होती है.

क्यों अच्छी होती है Water Birth Delivery?

article-image
Source: medium

वॉटर बर्थ डिलीवरी का सबसे बड़ा फ़ायदा ये हैं कि इसके द्वारा हुए प्रसव में मां और बच्चे दोनों को किसी भी तरह का इन्फ़ेक्शन होने का ख़तरा काफी कम होता है. वॉटर बर्थ के जरिये स्ट्रैस लेवल भी कम कम करने में मदद मिलती है. साथ ही इस प्रक्रिया में प्रसव होने से पहले योनि में जो खिंचाव होता है, वो भी कम हो जाता है.

article-image
Source: squarespace

ऐसा इसलिए क्योंकि ये प्रक्रिया गरम पानी में की जाती है और गरम पानी के कारण टिशूज़ बहुत सॉफ़्ट हो जाते हैं, जिससे प्रसव में आसानी हो जाती है. वॉटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला का शरीर गरम पानी में होने की वजह से बॉडी में तनाव भी कम हो जाता है.

article-image
Source: growmidwives

इसके अलावा गरम पानी के अंदर होने के कारण महिला के शरीर में एंड्रोफिन हार्मोन ज़्यादा मात्रा में रिलीज़ होता है, जिसक कारण दर्द बहुत कम हो जाती है. इसका ये फ़ायदा भी होता है कि प्रसव के दौरान महिला को एनेस्थीशिया और दूसरी कोई पेन किलर देने की ज़रूरत ना के बराबर ही होती है. लगभग आधी हो जाती है. इसके साथ ही गर्म पानी के कारण एंग्जायटी भी नहीं होती और ब्लड प्रेशर भी नियंत्रण में रहता है.

article-image
Source: maeganhallphotography

डॉक्टर्स का मानना है कि सीज़ेरियन ऑपरेशन की तुलना में वॉटर बर्थ बेहतर है. ये बच्चे को मां के गर्भ जैसा माहौल भी देता है. पानी के कारण बच्चे के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही हो जाता है.

article-image
Source: babycenter

मगर इसके लिए सबसे ज़रूरी बात ये है कि वॉटर बर्थ डिलीवरी के लिए महिला का शारीरिक रूप से फ़िट होना बहुत ज़रूरी है. अगर महिला पूरी तरह से स्वस्थ है, तो किसी भी महिला विशेषज्ञ द्वारा वॉटर बर्थ डिलीवरी करवाई जा सकती है.

लेकिन भारत में क्यों नहीं होती Water Birth Delivery?

सदियों से हमारे देश में धर्म और संस्कृति के नाम पर महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. और आज भी महिलायें इन्हीं अन्धविश्वासों के कारण बहुत कुछ झेलती हैं. और भारत में Water Birth Delivery को ना अपनाये जाने के पीछे भी यही एक बड़ी वहज है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्रों के हिसाब से नवजात और मां पानी के पास नहीं जा सकते. माना जाता है कि जब घर में महिला बच्चे को जन्म देती हैं तो कुछ दिनों के लिए सूतक लग जाता है.

article-image
Source: media.npr

अब थोड़ा सा सूतक के बारे में भी जान लेते हैं:

हमारे समाज में सूतक का मतलब होता जन्म के समय होने वाली अशुद्धी, जो गर्भनाल के काटे जाने और प्रसव के दौरान होने वाली अन्य क्रियाओं के कारण होती है. और कारण लगने वाले पाप का प्रायश्चित होता है ‘सूतक’. इसके साथ ही प्रसव के दौरान शरीर से जो भी ख़ून और पानी निकलता है, उसे अशुद्ध माना जाता है. और बच्चे के जन्म के बाद कई दिनों तक महिला को पीरियड्स होते हैं. यही कारण है कि इस दौरान किसी भी तरह के पूजा पाठ में मां और बच्चा एक ही कमरे में रहते हैं. और गरुड़ पुराण में सूतक को एकदम सही माना गया है. माना जाता है कि जन्म के 10 दिन तक सभी घरवालों को और 45 दिन तक बच्चे की मां पर सूतक रहता है. मां और बच्चा 45 दिन तक एक ही कमरे में रहते हैं और घर के लोग भी वहां नहीं जाते. हालांकि, अब लोग इन बातों को इतना नहीं मानते हैं.

article-image
Source: thedailybeast

और जिस देश में नदियों और समुद्र को पूजा जाता है उसे देश में पानी में बच्चे को पैदा करना तो बहुत दूर की बात है.

शायद भारत में वॉटर बर्थ प्रक्रिया इसलिए भी प्रचलित नहीं हैं क्योंकि महिलायें प्रसव पीड़ा को सहन करने से घबराने लगीं हैं और सीज़ेरियन ऑपरेशन के ज़रिये बच्चा पैदा करना आसान मानने लगीं हैं. लेकिन शायद आपको पता ही होगा कि सीज़ेरियन ऑपरेशन से बच्चे को पैदा करना तो आसान है, पर इसके साइड इफ़ेक्ट्स बाद में पता चलते हैं.

पर कब तक हम किसी अच्छी चीज़ को ना अपनाने के लिए शास्त्रों का हवाला देते रहेंगे? हम ये मान सकते हैं कि हमारे देश में लोगों को अभी इस प्रकिया के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन हम लोगों को इसके बारे में जागरुक तो कर सकते हैं. हम एक ऐसे देश का हिस्सा हैं जो दिन पर दिन हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, फिर चाहे वो तकनीकी हो या चिकित्सा, तो फिर आर्टिफीशियल पूल बनाकर वॉटर बर्थ की प्रक्रिया की शुरुआत तो कर ही सकते हैं. क्यों हर चीज़ में हम धर्म को ले आते हैं? अगर ये महिलाओं के लिए फ़ायदेमंद है तो मेरा मानना है कि इस प्रक्रिया को अपनाना बिलकुल सही है और हमें इसे अपनाना चाहिए.

सीज़ेरियन और नॉर्मल डिलीवरी के बीच एक ऑप्शन Water Birth का भी है, पर बहुत कम भारतीय इसे अपनाएंगे

महक अरोरा की अन्य किताबें

1

'संघर्ष' फिल्म में अक्षय-प्रीति के साथ दिखी ये बच्ची आज की टॉप हीरोइन है

10 मार्च 2018
0
0
0

संघर्ष के एक सीन में राजेश पराशर के साथ आलिया भट्ट और दूसरे सीन में प्रीति ज़िंटा.2012 में करण जौहर डायरेक्टेड फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ रिलीज़ हुई थी. ऐसा बताया गया कि इस फिल्म से तीन नए लोग हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. डेविड धवन के बेटे वरूण धवन, करण की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्

2

खेत बचाने के लिए सनी लियोनी की फोटो लगाने वाले किसान के साथ क्या हुआ

11 मार्च 2018
0
0
0

कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक किसान ने अपने खेत में सनी लियोनी की एक फोटो लगा दी थी. चेंचु रेड्डी नाम के इस किसान का मानना था लोगों की नज़र लग जाने के चलते पिछले कई सालों से उन्हें खेती में नुकसान हो रहा है. अहमदाबाद मिरर से बात करते हुए चेंचु ने बताया, ‘पिछले कई सालों से खेत मे

3

जया प्रदा पर आजम खान का हमला, नाचने-गाने वाली के मुंह नहीं लगता

11 मार्च 2018
0
0
0

रामपुर। समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता मोहम्मद आजम खान ने अपने जमाने की मशहूर अदाकारा एवं पूर्व सांसद जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि मै नाचने-गाने वाली के मुंह नहीं लगता हूं। आजम ने रविवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पद्मावत बनी है। सुन

4

10 बड़ी खबरें, आज जिन पर बनी हुई है नज़र

12 मार्च 2018
0
0
0

1- ताजा खबरः मुंबई पहुंचे 30,000 किसान, महाराष्ट्र विधानसभा का करेंगे घेराव, विपक्षी दलों का मिला साथ मुंबई। ऑल इंडिया किसान सभा (एआइकेएस) का किसान मोर्चा रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेगा। पूरे ऋण माफी की मांग के लिए 30,000 से अधिक किसान मुंबई पहुंच चुके हैं।

5

केजरीवाल जी मजीठिया से तो माफी मांग ली, पंजाबियों से कब मांगोगे?

16 मार्च 2018
0
0
0

अरविंद केजरीवाल. बिक्रम मजीठिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव इन तीन शख्सियतों के इर्द गिर्द हुए. जो जीते वो भी बिक्रम मजीठिया का नाम जपते रहे, जो हारे (आम आदमी पार्टी) उन्होंने भी बिक्रम-बिक्रम खूब खेला. खेला सही शब्द है. आप आम आदमी पार्टी के फैन हों

6

गोरखपुर में योगी से पहले भी एक मुख्यमंत्री को उप-चुनाव में मात खानी पड़ी थी

16 मार्च 2018
0
0
0

गोरखपुर में बीजेपी की हार के बाद अब तक दो दर्जन निष्कर्ष सामने आ चुके हैं. कोई इसे बीजेपी की हार बता रहा है तो कोई योगी की व्यक्तिगत हार. जाहिर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी योगी आदित्यनाथ से इस हार के बारे में तलब किया होगा. ऐसा सुनने में आया है कि योगी ने संगठन को

7

वीडियो : मैच के दौरान चेन्नई की भीड़ ने फील्डर्स पर फेंके जूते

10 अप्रैल 2018
0
0
0

आईपीएल 2018. चेन्नई में पहला मैच खेला जा रहा है. स्टैंड्स काफ़ी खाली हैं. मैदान में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. ये चेन्नई में खेला जा रहा पहल मैच है. यहां एक और मसला चल रहा है. ये मसला चेन्नई और कलकत्ता के बीच नहीं बल्कि तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहा है. कावेरी जल विवाद. ऐस

8

रैना का ये भन्नाट थ्रो बताता है कि फ़ील्डिंग में उन्हें आज भी हल्के में नहीं लेना चाहिए

10 अप्रैल 2018
0
0
0

चेन्नई सुपर किंग्स. उनके सामने शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स. मैच शुरू हुआ तो मालूम पड़ा कि थला की टीम फ़ील्डिंग करेगी. एक वक़्त ऐसा था जब दो चेन्नई के विकेटकीपर्स एक साथ मैदान पर मौजूद थे. एक कीपर असल में बैटिंग कर रहा था और चेन्नई का ही था. दूसरा कीपिंग कर रहा था

9

मंदिर में बच्ची से गैंगरेप की पूरी कहानी, जहां पुलिसवाले ने कत्ल से पहले कहा - रुको मैं भी रेप कर लूं

11 अप्रैल 2018
0
0
0

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक तहसील है हीरानगर. इस तहसील में एक गांव है जिसका नाम है रसाना. गांव जंगल से घिरा हुआ है. 17 जनवरी को इस गांव के जंगल में 8 साल की एक लड़की की लाश मिली थी. लड़की बकरवाल समुदाय से ताल्लुक रखने वाली थी, जो पिछले एक हफ्ते से लापता थी. 10 जनवरी

10

इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिला, तो ये लड़का सुपरहिट डायरेक्टर बन गया

11 अप्रैल 2018
0
0
0

शम्मी कपूर. एक जमाने के सुपरस्टार. काम करने के मामले में मूडी आदमी. लेकिन इसी सुपरस्टार को एक डायरेक्टर ने उनके प्राइम टाइम में बोल दिया था कि तुम अब हीरो नहीं बन सकते.दरअसल शम्मी एक बड़े सुपरस्टार थे तो कोई भी डायरेक्टर उन्हें कुछ भी नसीहत देने से डरता था. लेकिन एक फिल्म

11

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/unnao-gang-rape-case-allahabad-high-court-118041100053_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को आदेश दिया कि उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता के पिता का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए, अगर पहले ही ऐसा न किया जा चुका हो। गौरतलब है कि 18 वर्षीय लड़की ने भाजपा के एक विधायक, उसके भाई और उसके सहयोगियों पर उससे दुष्कर्म करने का

12

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/evm-discrepancies-year-wise-rti-details-reveal-further-mismatches-118041100055_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। सूचना के अधिकार के आवेदन के बाद मिले जवाबों से इस बात की आशंका पैदा हो गई है कि क्या 19 लाख EVM कहीं गायब हो गईं? आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि संभव है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की खरीददारी में बड़ी धांधली हुई है। सूचना के अधिकार के तह

13

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/clothes-prepared-from-plastic-bottles-118041100059_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। सरकार पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए पॉलिथीन बैग की जगह जूट बैग के इस्तेमाल और प्लास्टिक की पुरानी बोतलों से कपड़े के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। कपड़ा राज्यमंत्री अजय टमटा ने बुधवार को यहां बताया कि सुविधा के लिए लोग कपड़े के परंपरागत झोले की जगह सामान की

14

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/kumar-vishwas-aam-aadmi-party-118041100040_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को पार्टी ने एक और झटका दिया है। कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। टीवी खबरों के अनुसार कुमार विश्वास राजस्थान के प्रभारी पद से हटाकर उनके स्थान पर दीपक वाजपेयी को बना दिया गया है। कुमार विश्वास क

15

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/ravi-shanker-prasad-attacks-rahul-gandhi-118041100044_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका से मिली जानकारी का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है। प्रसाद ने कहा कि ईमानदा

16

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/unnao-gang-rape-case-allahabad-high-court-118041100053_1.html

11 अप्रैल 2018
0
0
0

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को आदेश दिया कि उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता के पिता का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए, अगर पहले ही ऐसा न किया जा चुका हो। गौरतलब है कि 18 वर्षीय लड़की ने भाजपा के एक विधायक, उसके भाई और उसके सहयोगियों पर उससे दुष्कर्म करने का

17

उन्नाव गैंगरेप : आरोप लगाने वाली लड़की के पिता और विधायक का वो रिश्ता, जो कम ही लोगों को पता है

11 अप्रैल 2018
0
0
0

उन्नाव के माखी गांव के सराय थोक की जिस लड़की ने बीजेपी विधायक और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, वो परिवार करीब 15 साल पहले तक विधायक कुलदीप सेंगर का बेहद करीबी रहा था. उन्नाव के माखी गांव के सराय थोक में विधायक कुलदीप सेंगर और पीड़िता का परिवार पड़ोसी है. पीड़ित

18

दुबई में इस भारतीय को जेल हुई है, 500 साल की!

11 अप्रैल 2018
0
0
0

गोवा के एक हिंदुस्तानी को दुबई में 500 साल से ज्यादा की जेल हुई है. सिडनी लेमोस का नाम 13 अरब रुपयों के ऐक्ज़ेंशियल घोटाले में शामिल था. फुटबॉल के बड़े-बड़े खिलाड़ियों से पहचान थी उसकी. लेमोस के लिए काम करने वाले एक कर्मचारी रेयान डी सूजा को भी सजा हुई है. ये दोनों चाहें,

19

संसद में गतिरोध: मोदी का उपवास आज, अपने सांसदों से कहा- लोकतंत्र के दुश्मनों को बेनकाब करें

12 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली. संसद में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उपवास रखेंगे। उन्होंने सभी भाजपा सांसदों से भी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में उपवास रखने की अपील की है। मोदी ने एक संदेश में कहा, "लोगों को जमा करिए और अपने क्षेत्रों

20

फ़िल्मी सीन जैसे दिखते हैं, वैसे होते नहीं. ये 11 सीन्स देख कर समझ जाएंगे कि असली हीरो तो VFX है!

12 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड फ़िल्मों का एक वो दौर था, जब हीरो-हीरोइन स्टूडियो में ही रुकी हुई गाड़ी में गाना गाते और नाचते थे, और जब फ़िल्म पर्दे पर आती थी तो दिखता था कि गाड़ी तेज़ स्पीड में सड़क कर दौड़ रही है. ठीक वैसे ही उस दौर में हीरो और गुंडों के बीच होने वाली फ़ाइटिंग में ढिशूम-ढिशूम की आवाज़

21

कई सरकारें गिरा दीं, कई सरकारें बना दीं इन 21 विस्फोटक चुनावी नारों ने

12 अप्रैल 2018
0
0
0

भारत में राजनीति कोई मज़ाक का काम नहीं है. छोटे से छोटे चुनाव पर यहां करोड़ों फूंक दिए जाते हैं. जन-संपर्क कंपनियों की सेवाएं ली जाती हैं. लुभावने वादे किए जाते हैं. उम्मीदवारों के ऊपर हर चुनाव में कुछ नया करने का प्रेशर होता है. ऐसे-ऐसे स्लोगन गढ़े जाते हैं, जो सुनते ही

22

समय के साथ बहुत बदल गये हैं ये 15 चाइल्ड आर्टिस्ट, आप भी तस्वीरें देखकर हो जायेंगे हैरान

12 अप्रैल 2018
0
0
0

उम्र के साथ इन्सान के व्यक्तित्व में बदलाव आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. समय के साथ सबसे ज़्यादा कोई चीज़ बदलती है, तो वो है इन्सान का चेहरा. इसी तरह फ़िल्म जगत में भी कई ऐसे चेहरे हैं, जो किसी समय चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नज़र आ चुके हैं. उनके चेहरों में इतना बदलाव आ गया है कि कुछ को देखकर तो आपको त

23

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/justice-chelameswar-refuses-to-list-pil-on-allocation-of-cases-in-sc-118041200047_1.html

12 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने विभिन्न पीठों को मामले आवंटित करने पर दिशा - निर्देश तय किए जाने की पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण की अपील को सूचीबद्ध करने का आदेश देने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा ‍कि वह नहीं चाहते कि अगले 24 घंटे में उनके आदेश को फिर से पलटा जाए

24

http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/porn-video-central-home-ministry-pornographic-118041200017_1.html

12 अप्रैल 2018
0
0
0

मुंबई। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै ने यहां कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के कुछ अधीनस्थ कर्मी कार्यालय में अश्लील सामग्री देखते थे और इन्हें डाउनलोड करते थे। इसके कारण कम्प्यूटर नेटवर्क में गड़बड़ हो जाती थी। नैसकॉम द्वारा प्रमोटिड गैरलाभ संगठन ‘डेटा सिक्योरिटी क

25

आवाज़ में है इतना दम कि उसके बल पर ये फ़िल्में हिट करवा देते हैं! ये हैं बॉलीवुड के डबिंग स्टार्स

12 अप्रैल 2018
0
0
0

फ़िल्म रिलीज़ होती है, फ़्लॉप होती है, हिट होती है. सब एक्टर की तारीफ़ करते हैं, डायरेक्टर की भी तारीफ़ होती है. कभी-कभी फ़िल्म का राइटर भी कुछ तारीफ़ बटोर लेता है. शायद ही कभी ऐसा होता होगा, जब फ़िल्म के डबिंग आर्टिस्ट की तारीफ़ होती है. इनकी आवाज़ बड़े-बड़े कलाकारों की पह

26

मेरा भारत महान नहीं है... जहां रेप के आरोपियों के समर्थन में नारे लगें, वो भारत महान नहीं हो सकता

12 अप्रैल 2018
0
0
0

Case 01स्थान: कठुआ, जम्मू-कश्मीरSource- Asianageक्या हुआ: जनवरी में एक 8 साल की बच्ची को कुछ लोगों ने पूरी प्लैनिंग के साथ अगवा किया, नशीली दवाईयां दीं और मंदिर के देवस्थान में रेप किया. 1 हफ़्ते तक टॉर्चर करने के बाद बच्ची को उसी की शॉल से गला घोंट कर मार दिया गया. रिपोर

27

मैदान पर धोनी जितने कूल रहते हैं, बेटी के साथ उतने ही शरारती. यक़ीन नहीं तो ये 13 फ़ोटोज़ देख लीजिये

12 अप्रैल 2018
0
0
0

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. धोनी मैदान पर जितने शांत लगते हैं मैदान के बाहर उतने ही शरारती हैं. उनके साथी खिलाड़ी बताते हैं कि मैदान पर धोनी का फ़ोकस सिर्फ़ गेम पर होता है, जबकि ड्रेसिंग

28

जीवन में सफल होना है तो चाणक्य के इन नीतियों को जान ले |

12 अप्रैल 2018
0
0
0

29

Kathua Case: Congress Questions Modi Government

12 अप्रैल 2018
0
0
0

क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में बताया कि बच्ची को भूखा-प्यासा रखा गया और उसे नशीली दवाएं दी गईं।फरहान अख्तर ने इस केस पर कहा- अगर आप उस बच्ची का भय नहीं महसूस कर सकते तो आप इंसान नहीं हैं।जम्मू.कठुआ में 8 साल की बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी किए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरक

30

10 ऐसी वांटेड लड़कियां जिनके बिना हर हैपनिंग ग्रुप अधूरा है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

सब दोस्तों की टोली में होते हैं अलग-अलग तरह के लोग. लड़कों को तो हम सब पहचानते हैं, अच्छी तरह जानते हैं, पर लड़कियाँ किस-किस प्रकार की होती हैं? आइए हम बताते हैं.1. इमोशनल कन्याये बात-बात पर इमोशनल हो उठती हैं. इनसे कुछ भी बोलने में डर लगता है, कि कहीं बुरा न मान जायें.So

31

ये 12 कारण आपको अपने ग्रुप के किसी बिहारी बंदे की याद ज़रूर दिलाते होंगे

12 अप्रैल 2018
0
0
0

जब हम कॉलेज के दौर से गुज़र रहे होते हैं तो हमारे बीच दोस्तों का एक ग्रुप होता है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के पंजाबी, बिहारी या गुजराती दोस्त होते हैं. इनके साथ मिलकर हम सब ढेर सारी मस्तियां करते हैं. कभी-कभी तो इनके अंदाज़ व बोलने के तरीके पर हम इनका मज़ाक भी उड़ा लिया कर

32

हर रूममेट स्पेशल होता है! ये 10 कारण बताएंगे क्यों

12 अप्रैल 2018
0
0
0

कॉलेज में जब आप पहली-पहली बार एडमिशन लेते हो और हॉस्टल का वो अनजान कमरा आपके नाम हो जाता है, तब एक और शख़्स आपकी ज़िन्दगी में एंट्री मारता है. वो होता है आपका रूममेट. इस इंसान से आपका एक अलग ही रिश्ता बन जाता है जो कभी भाई जैसा कभी भाई से बढ़ कर हो जाता है. जानते हैं कि क्यो

33

ये 10 बातें बताएंगी कि WhatsApp Friend और Facebook Friend में क्या अंतर होता है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया ने हमारी ज़िंदगी को बदल दिया है. अब हम फ़ोन पर बात करने से ज़्यादा लोगों को WhatsApp करना पसंद करते हैं. इस दौर में भले ही असल ज़िंदगी में आपके दोस्त न हों, लेकिन Facebook पर आपके दोस्तों की संख्या हजारों में होती है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब हम इतने व्यस्

34

ये 22 तोड़ू डायलॉग आपके कमीने दोस्त ने आपसे कभी न कभी बोलें ही होंगे

12 अप्रैल 2018
0
0
0

1. मैं कराऊं तेरी सेंटिंग? आखिर तेरा ये भाई किस दिन काम आएगा??2. आज दारू के पैसे दे दे यार, मैं कल पिला दूंगा. कसम से!3. तेरी पड़ोसन तो मस्त है भाई! 4. गर्लफ्रेंड को लेकर जाना है, गाड़ी की चाभी दे न...5. तेरे घर के नीचे खड़ा हूं, बाहर आ साले!6. यार मेरी वाली ने तो ले रखी

35

ऐसी 10 मुश्किलें जो कॉलेज में फ्रेशर्स को उठानी पड़ती है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

कॉलेज लाइफ़ की तो बात ही अलग है, शायद ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन पल वही होते हैं, जहां हम जीने का सलीका सीखते है. लेकिन कॉलेज का पहला दिन शायद ही हमे पसंद आता हैं, क्योंकि वही एक ऐसा दिन होता है जब आप खुद को सबसे ज़्यादा अकेला महसूस करते हैं.1. दोस्त बनाना सब अपनी-अपनी टशन म

36

लॉग आउट करने के बाद भी फेसबुक आपके साथ क्या करता है?

12 अप्रैल 2018
0
0
0

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: 14 चोट, आंत फटी और मर गया.ये यूपी को अपराधमुक्त बनाने की निन्जा टेक्निक है. इसी 25 फरवरी को आरोपी चिन्मयानंद से मिले थे सीएम.भारत बंद के नाम पर हिंसा शुरू हो गई है.मुख्यमंत्री आवास के सामने खुदकुशी की कोशिश की थी.पी गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर

37

126 साल पहले हुई कट्टी के चलते प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाए गए हैं

12 अप्रैल 2018
0
0
0

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘डिफेंस एक्सपो’ का उद्घाटन करने चेन्नई पहुंचे. ‘डिफेंस एक्सपो’ यानी, जैसे ऑटो एक्सपो में तमाम नई-नई कारों की प्रदर्शनी की जाती है वैसे ही ‘डिफेंस एक्सपो’ में डिफेंस से जुड़ी नई-नई टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की जाती हैं.बहरहाल, डिफेंस एक्सपो में तो मो

38

सीज़ेरियन और नॉर्मल डिलीवरी के बीच एक ऑप्शन Water Birth का भी है, पर बहुत कम भारतीय इसे अपनाएंगे

12 अप्रैल 2018
0
0
0

मां का उसके बच्चे के साथ रिश्ता उस दिन से ही बन जाता है, जब बच्चा कोख में आता है. हर गर्भवती महिला गर्भवस्था के दौरान अपने अंदर होने वाले हर बदलाव और हर एहसास को कभी भूल नहीं सकती है. शायद इसीलिए प्रेग्नेंसी फ़ोटोशूट और बर्थ फ़ोटोग्राफ़ी का क्रेज़ लोगों में काफ़ी बढ़ गया है. दो

39

रंगों और ख़ुश्बुओं से भरी ये 6 ख़ालिस राजस्थानी Dishes देख कर दिल कहेगा, ‘पधारो म्हारे प्लेट’

12 अप्रैल 2018
0
0
0

रेगिस्तान, ऊंट और राजपुताना किला... ये तीन चीज़ें राजस्थान की पहचान से जुड़ी हुई हैं, लेकिन हम बात करेंगे एक एेसी चौथी चीज़ की, जिसके लिए राजस्थान दुनिया भर में मशहूर है. राजस्थानी थाली. भारत में अतिथि सत्कार, राजस्थान से बेहतर शायद ही कहीं होता हो. बिना खान-पान के सत्कार

40

ये 24 तस्वीरें दिखाती हैं कि भारत की जुगाड़ टेक्नोलॉजी को अब दुनिया भी मानने लगी है

12 अप्रैल 2018
0
0
0

जुगाड़ एक ऐसा हथियार है जिससे आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर सकते हैं. अगर आप सोचते थे कि जुगाड़ सिर्फ़ भारत में होता है तो ऐसा नहीं है. आज जुगाड़ दुनिया के दिल पर छाया हुआ है. आपको हर तरफ़ इसकी झलक देखने को मिल जाएगी. तो आईए आपको ऐसे ही कुछ जुगाड़ के नमूने दिखाते हैं जि

41

स्वच्छता पर मज़ेदार कैंपेन हुआ लॉन्च, खुले में शौच करने वालों का लोटा लेकर भाग रहे स्कूली बच्चे

12 अप्रैल 2018
0
0
0

पिछले कुछ दशकों में भारत में कई सामाजिक कैंपेन काफी लोकप्रिय हुए, वहीं कई अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे लेकिन बुंदेलखंड में सागर नाम की जगह पर एक ऐसा कैंपेन सामने आया है, जो न केवल मजेदार है बल्कि बेहद असरदार भी साबित हो रहा है.दरअसल क्षेत्र के 250 स्कूली बच्चे एक खास

42

SRK की फ़िल्म्स तो आपने बहुत देखी होंगी. लेकिन ये Behind The Scene फ़ोटोस देखी हैं क्या?

12 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख़ खान के पूरी दुनिया में करोड़ों फ़ैन्स है. कोई उनकी अदायगी का दीवाना है, तो कोई उनके लुक्स का. कुछ बात ही ऐसी है SRK में कि कभी वो अपने रोमांटिक अंदाज़, सीरियस एक्टिंग, तो कभी कॉमेडी से लोगों को हंसाते, रुलाते और प्यार करना सिखाते हैं. इसलिए ल

43

ये 15 धांसू तस्वीरें देख कर आप ज़रूर कहेंगे कि ‘आंटी, अब हम पुलिस बुला लेंगे’

12 अप्रैल 2018
0
0
0

1. ये आंटियां सब पर भारी, जा रही हैं ट्रिपल सवारीSource: lolindian.com2. चार बोतल वोडका, काम मेरा रोज़ काSource: desimaza4u.com3. ज़्यादा थक गयीं क्या आंटी?Source: myindiapictures.com4. इसे कहते हैं आराम की सवारी Source: dailymoss.com5. खतरों की खिलाड़ीSource: funnfun.in6. आ

44

ये है दुनिया के 6 पानी में डूबे शहर, जिनमें भारत का शहर भी शामिल !

16 अप्रैल 2018
0
1
0

आपने दुनिया के खूबसूरत और प्राचीन शहरों के बारे में तो कई बार सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे है जो जलमग्न हो गए। यह शहर प्रकृति तो कई बार इंसानों के कारण पानी में डुब चुके है। इनमें से कुछ शहरों को तो हम भूल चुके है लेकिन कुछ के नाम आज भी सु

45

वाहन चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर युवक ने कर दिया ऐसा सवाल की... सुनकर भौचक रह गये पुलिसकर्मी|

16 अप्रैल 2018
0
0
0

कहावत है… सौ सोनार की एक लोहार की. कुछ इसी तरह का वाकया बिहार के अरवल जिले में सामने शनिवार को सामने आया। अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-110 पर अवस्थित शान्तिपुरम के समीप शनिवार को किंजर थाने की पुलिस की रोको टोको अभियान में एक युवक ने पुलिस को अपने सवाल से हैरान

46

कठुआ गैंगरेप ग्राउंड रिपोर्ट: खुले मंदिर में कोई रेप करता और कैसे किसी को पता नहीं चलता

16 अप्रैल 2018
0
0
0

जम्मू के कठुआ में एक हफ्ते तक गैंगरेप के बाद आठ साल की बच्ची की हत्या पर भड़के आक्राेश की आंच पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार तक पहुंच गई है।आरोपियों के पक्ष में हिंदू एकता मंच की रैली में गए बीजेपी के दो मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने शुक्रवार शाम पार्टी प्रद

47

पति हैं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर, अब पत्नी ने CWG 2018 में देश के लिए जीते इतने मेडल ! - Ek Bihari Sab Par Bhari

16 अप्रैल 2018
0
0
0

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेल 2018 में भारत का विजयी अभियान खत्म हुआ। रविवार को इसके आखिरी दिन भी भारत का सुनहरा प्रदर्शन जारी रहा। जहां साइना नेहवाल ने महिला सिंगल मुकाबले में गोल्ड जीता तो 26 गोल्ड 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने तीसरे पायदान पर रह कर इतिहास रच दिया। स्क्वॉश टीम ने इस मर्तबा इत

48

पति हैं टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर, अब पत्नी ने CWG 2018 में देश के लिए जीते इतने मेडल !

16 अप्रैल 2018
0
0
0

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेल 2018 में भारत का विजयी अभियान खत्म हुआ। रविवार को इसके आखिरी दिन भी भारत का सुनहरा प्रदर्शन जारी रहा। जहां साइना नेहवाल ने महिला सिंगल मुकाबले में गोल्ड जीता तो 26 गोल्ड 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने तीसरे पायदान पर रह कर इतिहास रच दिया।

49

पोलिस वाले ने हाथ जोड़कर कह दिया , हम बस वालो का चालान नही करते |

16 अप्रैल 2018
0
0
0

50

नहीं मिलेगा हनुमान चालीसा का फल अगर कर रहे हैं ये गलतियां |

16 अप्रैल 2018
0
0
0

हनुमान चालीसा तो हम सभी के घरों में होता होगा। लेकिन, जब आपको बहुत दिनों तक हनुमान चालीसा पढ़ते रहने के बावजूद कोई खास लाभ नहीं मिल रहा हो तो समझ लें कि आप बहुत बड़ी लगती कर रहे हैं। नीचे जानिए, क्या है वो गलती।इन नियमों का करें पालनहनुमान चालीसा से हम सभी भली-भांति परिचि

51

हैदराबाद की मक्का मस्जिद किसने बम से उड़ाई, कोई नहीं जानता

16 अप्रैल 2018
0
0
0

हैदराबाद की मक्का मस्जिद बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत का फैसला आ गया है. कोर्ट ने सभी 10 आरोपियों को बरी कर दिया है. स्वामि असीमानंद समेत हिंदू दक्षिणपंथी संगठन अभिनव भारत से जुड़े 9 लोग बरी हुए हैं. इस केस के दो आरोपी अब भी फरार हैं और एक आरोपी का सुनवाई के

52

4 करोड़ के नोटों और 1 करोड़ के गहनों से हुआ भगवान का श्रृंगार, नजारा देख हैरान रह गए लोग |

16 अप्रैल 2018
0
0
0

मंदिरों में आपने अब तक लोगों को ज्यादा से ज्यादा धन संपत्ति मांगते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी भगवान का करोड़ों का श्रृंगार देखा है। अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए। दरअसल, कोयंबटूर के एक मंदिर में लोगों ने भगवान को ही रुपए-पैसों से लाद दिया।तमिलनाडु में पुथांडू त्यौहार

53

धोनी का 'हेलिकॉप्टर' उड़ा तो सही लेकिन लैंडिंग से जस्ट पहले क्रैश हो गया

16 अप्रैल 2018
0
0
0

महेंद्र सिंह धोनी. मैच फंसा के फिर आखिर में क्रांति करने वाला बल्लेबाज़. कितनी ही बार उन्होंने मैच अकेले दम पर जिताया है. रिक्वायर्ड रन रेट कितना ही हाई हो, अगर धोनी क्रीज़ पर है तो लोगों की उम्मीद बनी रहती है. सबको पता है कि ऊपर-ऊपर शांत लगने वाला ये आदमी आखिर में बम की तर

54

बढ़िया सोच: हिन्दी कविताओं का इस्तेमाल कर भारत को खुले में शौचमुक्त बनाया जा रहा है

16 अप्रैल 2018
0
0
0

देशभर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बहुत सारे पहले किए जा रहे हैं. स्वच्छाग्राही देश को खुले में शौचमुक्त करने के लिए पूरी लगन से मेहनत भी कर रहे हैं. इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि स्वच्छता जैसे विषय को इतनी तवज्जो पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने दी है.33 वर्षीय रिंकू

55

साराभाई वर्सेज़ साराभाई का रोशेज़ ऐशो-आराम की ज़िन्दगी छोड़कर, बिहार के एक गांव में कर रहा है खेती

16 अप्रैल 2018
0
0
0

आज के दौर में जहां गांव के लोग रोजगार और अच्छी ज़िन्दगी की तलाश में शहरों की ओर जा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड का एक स्टार जो शहर की ऐशो-आराम की लाइफ़ छोड़कर एक ऐसे गांव में जाकर बस गया है, जहां न बिजली है न ही सड़क. स्टारवन पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेज़ सा

56

मक्का मस्जिद विस्फोट, असीमानंद समेत पांचों बरी | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

हैदराबाद। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)की विशेष अदालत ने वर्ष 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में सोमवार को फैसला सुनाते हुए सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने इस मामले में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। 18 मई 2007 को

57

मोहन भागवत ने कहा, अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

पालघर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यदि अयोध्या में राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी। भागवत ने पालघर जिले के दहानू में विराट हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। भागवत ने कहा कि भारत में मुस्लिम

58

पूर्व सांसदों के पेंशन, भत्ते नहीं होंगे समाप्त | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व सांसदों को मिलने वाले पेंशन एवं यात्रा भत्ता को समाप्त करने संबंधी एक अपील सोमवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने लखनऊ के गैर-सरकारी संगठन 'लोक प्रहरी' की याचिका का निपटारा करते हुए कहा

59

मोदी को विश्वास ब्रिटेन और स्वीडन से संबंध होंगे और प्रगाढ़ | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी ब्रिटेन और स्वीडन की आगामी यात्रा इन देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करने में फायदेमंद साबित होगी। मोदी ने स्वीडन और ब्रिटेन की मंगलवार से शुरू यात्रा से पहले सोमवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा

60

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की पहली सूची | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 12 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज 218 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। उसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर भी शामिल हैं। सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि परमेश

61

चारधाम यात्रियों के लिए कारगर होगा मोबाइल एप | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

देहरादून। उत्तराखंड के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों की इसी महीने शुरू होने वाली यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। चारधाम की यात्रा का विशेष आकर्षण मोबाइल एप होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिलीप जावलकर

62

ईपीएफओ पर मिलेगा 8.55 प्रतिशत ब्याज | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। श्रममंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब 5 करोड़ अंशधारकों को 8.55 प्रतिशत का ब्याज देने को लेकर वित्त मंत्रालय के साथ किसी तरह का विवाद नहीं है। ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष नि

63

आया नया एप, रेलयात्रियों को मिलेगी यह सुविधा... | Webdunia Hindi

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। अगर आप रेलवे से संबंधित कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ट्विटर, फेसबुक, हेल्पलाइन या शिकायत रजिस्टर आदि की सुविधा है। लेकिन अब रेलवे इससे आगे एक कदम बढ़ा रहा है। रेलवे इस महीने के आखिरी में 'मदद' (मोबाइल एप्लीकेशन फॉर डिजायर्

64

नशे में धुत इन लोगों को देखकर ही किसी ने कहा है, लवली लवली लिया करो, पटियाला पैग मत पिया करो

16 अप्रैल 2018
0
0
0

शराब एक ऐसा नशा है जिसे पीने के बाद अक्सर लोग अफ़सोस जताते हैं. ज़्यादा पीने के बाद हैंगओवर तो होता ही है, साथ ही ऐसे कई हादसे हो जाते हैं जिन्हें आप सामान्य ज़िंदगी में सोच भी नहीं सकते. पर किसी ने कहा है न कि इंसान तो गलतियों का पुतला होता है और वो अक्सर कई पटियाला पेग

65

तेजस्वी ने कहा- खाली हो गए हैं बिहार के ATM, ट्विटर यूजर ने लिखा- चारा घोटाले के पैसे से भर दो ।

16 अप्रैल 2018
0
0
0

पटना : बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कई दिनों से अधिकांश एटीएम बिल्कुल खाली हैं. लोगों के सामने गंभीर संकट आ गया है. साथ ही उन्होंने नोटबंदी को घोटाला बताते हुए कहा कि इसका असर इतना व्यापक है कि बैंको ने

66

नीला रंग आखिरकार बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के साथ क्‍यों जुड़ा है?

16 अप्रैल 2018
0
0
0

पिछले दिनों बदायूं में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा पर भगवा रंग चढ़ाने पर विवाद हो गया. आनन-फानन में उस पर फिर से नीला रंग चढ़ाया गया. उसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर नीला रंग डॉ बीआर आंबेडकर के साथ क्‍यों जुड़ा है? इस बारे में रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर

67

पहली बार निगाहों से नहीं, प्रिया प्रकाश ने किया एटीट्यूड से वार, फिर से वायरल हुआ VIDEO

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली: मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर के लोग ऐसे दीवाने हैं कि उनका वीडियो इंटरनेट पर आते है वायरल हो जाता है. पिछले कुछ दिनों से उनके कई वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे हैं और इस कड़ी में उनका एक और नया वीडियो हमारे बीच आ च

68

पर्याप्त नींद लेने के हैं कई फायदे, क्या जानते हैं आप ?

16 अप्रैल 2018
0
0
0

अच्छी हेल्थ के लिए जितनी जरूरी अच्छी डाइट है उतनी ही नींद भी है. क्योंकि लगातार घंटों काम करने के बाद आपके शरीर को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो है आराम.गहरी और अच्छी नींद शरीर को काफी हद तक रोगों से लड़ने में सहायता करती हैनई दिल्लीः अच्छी हेल्थ के लिए जितनी जर

69

While taking selfies, Why did Sonam Kapoor scream? । जानिए, सेल्फी लेते-लेते आखिर क्यों चीख पड़ीं सोनम कपूर...

16 अप्रैल 2018
0
0
0

फिल्मी सितारे कितने ही बिजी क्यों न हों मस्ती के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इन्हें जब भी मस्ती करने का मौका मिलता है ये उस मौके को हांथ से जाने नहीं देते. और भरपूर एंजॉय करते हैं.नई दिल्लीः फिल्मी सितारे कितने ही बिजी क्यों न हों मस्ती के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इन्ह

70

जानिए, सेल्फी लेते-लेते आखिर क्यों चीख पड़ीं सोनम कपूर...

16 अप्रैल 2018
0
0
0

फिल्मी सितारे कितने ही बिजी क्यों न हों मस्ती के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इन्हें जब भी मस्ती करने का मौका मिलता है ये उस मौके को हांथ से जाने नहीं देते. और भरपूर एंजॉय करते हैं.नई दिल्लीः फिल्मी सितारे कितने ही बिजी क्यों न हों मस्ती के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. इन्ह

71

भाई की शादी में जमकर नाची सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

16 अप्रैल 2018
0
0
0

वीडियो में सपना काफी मस्ती से डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि सपना के भाई की शादी में 'बिग बॉस 11' के दूसरे एक्स कंटेस्टेट्स भी शामिल हुए थे और सबने यहां जम कर मस्ती की थी.नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का हिस्सा बनने के बाद सपना चौधरी आज पूरे

72

FAKE NEWS के चक्‍कर में फंसे अमिताभ बच्‍चन, टीम पहुंची सायबर सेल

16 अप्रैल 2018
0
0
0

इस संदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली बातें कही गई हैं. ऐसे में बिग बी को इस संदेश की जैसे ही भनक पड़ी उन्‍होंने तुरंत इसे न फैलाने की सलाह देते हुए साइबर क्राइम का रुख कर लिया है.नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया पर 'फेक न्‍यूज' या कहें झूठी अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रह

73

टेस्ट

16 अप्रैल 2018
0
0
0

एक दिन की बात है |

74

बर्थडे स्‍पेशल: दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैपलिन को बॉलीवुड का ट्रिब्‍यूट

16 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड एक्टर राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' में उन्होंने चार्ली चैपलीन की तरह एक्टिंग की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की वजह से उन्हें भारत का चार्ली चैपलिन कहा जाने लगा. नई दिल्ली: चार्ली चैपलीन भले ही इस दुनिया में न हों लेकिन उनकी कॉमेडी के लोग आज भी फैन हैं और कई लोग

75

IPL 2018 : जब धोनी लगा रहे थे छक्के, फैन ने कर दिया साक्षी को प्रपोज |

16 अप्रैल 2018
0
0
0

मोहाली : पंजाब और चेन्नई के बीच हुए आईपीएल के 12 वें मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे रंग दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी कर समां बांध दिया. धोनी ने अपने पीठ दर्द के बावजूद 44 गेंदों पर शानदार 79 रन बनाए जिसमें से 47 रन केवल आखिरी चार ओवर में बनाकर पंजा

76

सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो, जानिए क्यों?

16 अप्रैल 2018
0
0
0

आप इस बात को सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि हिंदू धर्म और भारत में पूजनीय गणेश जी की तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर छपी है. 1/5अक्सर हम दुनिया के अलग-अलग देशों को लेकर रोचक तथ्य सुनते और पढ़ते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो भावनाओं से

77

सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो, जानिए क्यों?

16 अप्रैल 2018
0
0
0

आप इस बात को सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि हिंदू धर्म और भारत में पूजनीय गणेश जी की तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर छपी है. 1/5अक्सर हम दुनिया के अलग-अलग देशों को लेकर रोचक तथ्य सुनते और पढ़ते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो भावनाओं से जुड़ी होती है. भले ही दुनिया

78

रामगोपाल वर्मा की वेब सीरीज़ के ट्रेलर में वो सबकुछ है, जो सेंसर बोर्ड तक पहुंचे तो कट ही कट लगेंगे

16 अप्रैल 2018
0
0
0

रामगोपाल वर्मा की वेब सीरीज़ ‘Guns & Thighs’ का ट्रेलर आ गया है. जो-जो इस ट्रेलर में दिखाया गया है, अगर वो फ़िल्म में होता, तो सेंसर बोर्ड अपनी कैंची लेकर दौड़ पड़ता. खैर, ये इंटरनेट मीडियम की ख़ासियत है कि यहां बिना रोक-टोक के अभिव्यक्ति की जा सकती है. फ़िल्म निर्माता राम गोपा

79

1905 में भी लड़कियां बना रही थीं डोले-शोले, ये 100 साल पुरानी तस्वीरें हैं Female बॉडी बिल्डर्स की

16 अप्रैल 2018
0
0
0

ताकत को हमेशा से ही पुरुषों से जोड़ कर देखा गया है, ख़ास कर जब वो ताकत शारीरिक हो. बॉडी बिल्डिंग का स्पोर्ट आज के समय में काफ़ी लोकप्रिय है और भारत सहित कई देशों के पुरुष-महिलाएं इसमें नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं. हालांकि महिलाओं का बॉडी-बिल्डिंग या पावर लिफ़्टिंग में आना शुरू हुआ 1960 के दशक के बाद.197

80

आपकी उम्मीद से बिलकुल अलग ये 11 टूरिस्ट स्पॉट |

16 अप्रैल 2018
0
0
0

1. Taj Mahal, Uttar PradeshADVERTISEMENT 2. India Gate, Delhi 3. Beaches in Goa 4. Auli, Uttarakhand 5. Gateway of India, Maharashtra 6. Varanasi, Uttar Pradesh 7. Golden Temple, Punjab 8. Red Fort, Delhi 9. Kasol, Himachal Pradesh 10. Marina Beach, ChennaiADVERTISEMENT

81

नाराज पत्नी को रोमांटिक गाना गाकर पति ने मनाया, वीडियो वायरल

16 अप्रैल 2018
0
0
0

झांसी: पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का हो जाना एक सामान्य बात है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब पति-पत्नी के बीच का झगड़ा थाने या अदालत की दहलीज़ तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक वाकया यूपी के झांसी में हुआ लेकिन पति के अनोखे अंदाज की वजह से दोनों के बीच के विवाद का जल्द ही निपटार

82

टीवी पर लाइव चल रहा था इंटरव्यू, तभी आ गय भूकंप, इसके बाद जो हुआ उसे जान आप दंग रह जाएंगे

16 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्लीः इराक में हाल ही में अजग-गजब घटना सामने आई है जिसमें एक लाइव इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे.जी हां, इराक में एक टीवी पर लाइव इंटरव्यू चल रहा था तभी बहुत तेज भूकंप आ गया. अचानक आए तेज भूकंप के कारण इंटरव्यू का समय कम कर दिया गया.भूकंप की

83

जान जोखिम में डालकर जुगाड़ टेक्नोलोजी को पहुंचाया टॉप पर, तस्वीरें देखकर हंसी रोकना मुश्किल

16 अप्रैल 2018
0
0
0

अब तक हम सोचते थे कि जुगाड़ के मामले में हिंदुस्तान अव्वल है। लेकिन जब आप सोशल मीडिया खंगालेंगे तो समझ आएगा कि पूरी दुनिया जुगाड़ टेक्नोलोजी पर विश्वास करती है। आज ऐसी ही तस्वीरें आपके सामने लेकर आए हैं, जहां ऐसे लोग दिखेंगे कि जो जान जोखिम में डालकर जुगाड़ पर विश्वास करते हैं। तो देखिए क्या मिला हम

84

ये है आज की हंसी की डोज, टेंशन में हो तो ये तस्वीरें देख कर लगाओ ठहाके, Slide 7, ओह! तेरे की..

16 अप्रैल 2018
0
0
0

आज पूरा दिन ऑफिस की टेंशन में गुजरा है तो कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं ऐसी, जिन्हें देखकर आप मुस्कुराएंगे भी और ठहाके भी लगाएंगे। तो एक झटके में दूर कर डालिए अपनी सारी टेंशन।देख लो पत्नी के साथ शॉपिंग करने का नतीजा...ऐसे कौन एसी ठीक करता है भाई...एंटीला दिखती इस बिल्डिंग का मकसद क्या है....बालों

85

इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे, वाकई में आवश्यकता... आविष्कार की जननी है

16 अप्रैल 2018
0
0
0

इंसान धरती के किसी भी कोने पर रहे, अपनी जरूरत के मुताबिक जुगाड़ बना ही लेते हैं। हम अक्सर देखते हैं कि जुगाड़ के मामले में हिंदुस्तानियों को मास्टर माइंड माना जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें देखने के बाद समझ जाएंगे। इंसान जहां भी रहें, अपना दिमाग भिड़ा कर काम की चीज बना ही लेता है। सोशल म

86

पाकिस्तान की इन तस्वीरों को देख हो जाएंगे लोट-पोट -

16 अप्रैल 2018
0
0
0

पाकिस्तान में नमूनों की कमी नहीं है। ये हम नहीं तस्वीरें बयां कर रही है। ये तस्वीरें देखने के बाद आप भी कहेंगे पाकिस्तान मे 'क्या ग़ज़ब नमूने हैं'-ये क्या हो रहा है....इतनी तेज़ी के साथ जुर्म खत्म हो जाएगापाकिस्तान में ठेली वाला मेकडोनाल्डइस बंदर को भी टीवी पर दिखना हैदम लगा के हईशापूरा परिवार आ ही

87

रेप 'सेटल' करने के एवज़ में उसके मां-बाप को बीस लाख ऑफर किए गए

17 अप्रैल 2018
0
0
0

एक पन्द्रह साल की नाबालिग लड़की नोटों से भरा बैग लेकर पुलिस के पास पहुंचती है. बैग में पैसे गिने जाते हैं तो पांच लाख के लगभग निकलते हैं. लड़की से कुछ पूछा जाता उससे पहले ही लड़की रोते-रोते खुद ही अपनी कहानी बताना शुरू कर देती है.‘मुझे दो अंजान लोगों के अगवा किया, मेरा रेप क

88

आसाराम के 3 क्रिमिनल केसेज़ की असली कहानियां जो विचलित करने वाली हैं

17 अप्रैल 2018
0
0
0

नब्बे के बाद भारत में प्राइवेट टेलीविजन आया. ज़ीटीवी और सोनी जैसे चैनल शुरू हुए. वेस्टर्न मुल्कों में सुबह-सुबह ईसाई धर्म के प्रचार के कार्यक्रम आते थे, उसी तर्ज पर भारत में भी गुरु लोगों के पंडाल और प्रवचन हमारे यहां प्रसारित होने लगे. सोनी पर ऐसा जो प्रोग्रैम आता था उसम

89

पहचान कौन? कभी दंगा रुकवाया, कभी चारा खाया, कभी ट्रेन दैड़ायी और कभी संसद को हंसाया

17 अप्रैल 2018
0
0
0

एक इंसान की पहचान उसकी छवि से बनती है. वो छवि, जिसे वो दुनिया के सामने रखता है. उसकी बातों से बात करने के तरीके पर, उससे जुड़ी हर चीज़ उस छवि की छाप होती है. अगर आपकी दिलचस्पी राजनीति में न के बराबर भी हो, तब भी आप ज़रूर इस नेता को जानते होंगे. वजह कई हो सकती हैं, इनका न

90

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 165 साल पहले देश की पहली यात्री ट्रेन ने शुरू किया था अपना सफ़र

17 अप्रैल 2018
0
0
0

आज से करीब 180 साल पहले जब भारत में रेलगाड़ी भी नहीं हुआ करती थी, तो सोचो उस दौर में इंसान की ज़िन्दगी कितनी कठिन हुआ करती होगी. उस समय एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए सिर्फ़ बस ही एकमात्र साधन हुआ करती थी. आम लोगों का हवाई जहाज़ में यात्रा करना किसी सपने जैसा होता था. लेकिन

91

नोटबंदी जैसे हालात, क्या बंद हो रहा है 2000 का नोट... | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। बिना नोटबंदी के ही इस बार नोटों की किल्लत शुरू हो गई है। गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में एटीएम मशीनों में नोट नहीं हैं। हालांकि इसके पीछे कारण क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या 2000

92

प्रधानमंत्री, जिन्होंने एक रात भी पीएम आवास में नहीं बिताई... | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

दिवंगत प्रधानमंत्री के अनन्य सहयोगी रहे प्रख्यात समाजवादी नेता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार को उनकी 91वीं जयंती पर चंद्रशेखर के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि यह बात कम लोगों को पता है कि चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री थे, लेकिन वे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास सा

93

नोटों की कमी से जनता परेशान, इन राज्यों में पड़ा ज्यादा असर... | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तप्रदेश जैसे राज्यों में 2000 और 100 रुपए की कमी से एक बार फिर लोगों को नोटबंदी जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात में बैंकों ने नकदी निकालने की सीमा तय कर दी है जबकि अधिकतर एटीएम में पैसा ही नहीं है। कई बैंक कोर बैं

94

इस तरह फेक न्यूज का पता लगाएगा फेसबुक... | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने मंच पर फेक न्यूज (फर्जी समाचार) से मुकाबला करने के लिए तथ्य-जांच कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। कार्यक्रम की शुरुआत फेसबुक ने कर्नाटक से की है, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। फेसबुक ने कहा कि उसने स्वतंत्र डिजिटल

95

वैष्णो देवी मंदिर : सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर रोक लगाई | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण के एक आदेश पर रोक लगा दी जिसने घोड़े और खच्चर मालिकों की पुनर्वास योजना को अंतिम रूप नहीं देने के लिए जम्मू - कश्मीर सरकार पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक घोड़े और खच्चरों के आने - जान

96

बाजार से गायब हुए दो हजार के नोट, क्या बोले शिवराज... | Webdunia Hindi

17 अप्रैल 2018
0
0
0

शाजापुर। नोटबंदी के बाद एक बार फिर देशवासियों को नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 2000 के नोटों की कमी से एटीएम भरने में बैंकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाजार से दो हजार के नोट गायब होने का दोष भी कांग

97

सोनम कपूर की ऐसी तस्वीरें देखकर, अनिल कपूर को आयी शर्म !!

19 अप्रैल 2018
0
0
0

आज हम आपको सोनम कपूर की ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर भी परेशान हो गए।दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में लिया जाता हैं। आज हम आपको सोनम कपूर की ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर भी परेशान हो गए।सोन

98

गुजरात दंगे : माया कोडनानी क्यों छूटीं और बाबू बजरंगी क्यों जिंदगी भर जेल में रहेंगे?

20 अप्रैल 2018
0
0
0

27 फरवरी 2002. गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगियां जलाने की खबर आई. पूरे गुजरात में तनाव फैल गया. दंगे होने लगे. मगर सबसे भयानक नरसंहार हुआ अहमदाबाद के नरोदा पाटिया इलाके में. तारीख थी 28 फरवरी. उग्र भीड़ ने 97 लोगों की हत्या कर दी. पूरा देश हिल गया था. एसआईट

99

IPL का ब्लंडर: गेंद बल्ले से लगकर बाउंड्री से बाहर चली गई, फिर भी चौका नहीं दिया गया

20 अप्रैल 2018
0
0
0

क्रिकेट कभी-कभी ‘मोहब्बते’ के नारायण शंकर की तरह लगता है. इसे न तो परिवर्तन पसंद है, न ही इसके नियम समझ में आते हैं. ऐसा ही कुछ किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मोहाली में हुए मैच के दौरान हुआ. जिसके बाद एक बार फिर बहस छिड़ी है कि नियमों की समीक्षा हो. डीआरए

100

कमेंट्री में कॉमेडी का तड़का सुनना हो, तो आज के हिंदी कमेंटेटर्स की कमेंट्री सुन लो मज़ा आ जायेगा

20 अप्रैल 2018
0
0
0

90 के दशक में जब हम रेडियो पर हिंदी कमेंट्री सुना करते थे, तब ऐसा लगता था जैसे हम कोई लाइव मैच देख रहे हैं. सुशील दोशी की हिंदी कमेंट्री लाजवाब हुआ करती थी. क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले दोशी की कमेंट्री मैच के रोमांच को और दोगुना कर देती थी. वो इतनी बेहतरीन हिंदी का

101

पिता दर्ज़ी हैं लेकिन बेटे ने हासिल की IIM-नागपुर में 19 लाख रुपये के सालाना पैकेज वाली जॉब

20 अप्रैल 2018
0
0
0

किसी ने ख़ूब कहा है कि अगर मन में ठान लिया जाए, तो कोई भी मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. केरल के एक दर्ज़ी के बेटे ने भी अपनी मेहनत और लगन के बल पर वो कर दिखाया है, जो अच्छे घरानों के बच्चे नहीं कर पाते. जस्टिन फ़र्नांडिस नाम के इस युवक ने आईआईएम-नागपुर

102

गुजरात हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नरौदा पाटिया मामले में माया कोडनानी बरी | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को 2002 के नरौदा पाटिया दंगा मामले में अपना फैसला सुनाते हुए माया कोडनानी को बरी कर दिया। अदालत ने इस मामले में बाबू बजरंगी को दोषी करार दिया। उसे आजीवन जेल में रहना होगा। न्यायमूर्ति हर्षा देवानी और न्यायमूर्ति ए

103

सावधान, हर 15 मिनट में एक बच्चा होता है यौन अपराध का शिकार | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन क्राई (चाइल्ड राइट्स एंड यू) के एक विश्लेषण के मुताबिक भारत में हर 15 मिनट में एक बच्चा यौन अपराध का शिकार बनता है और पिछले 10 सालों में नाबालिगों के खिलाफ अपराध में 500 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

104

बढ़े कच्चे तेल के दाम, फिर तेजी से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया संकट बढ़ने और अमेरिका की बढ़ती मांग के बीच कच्चे तेल के दाम 3.5 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश में पेट्रोल डीजल के दामों में भारी तेजी की आशंका है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपए प्रति लीटर के पार

105

कविता पर बवाल, राज्यसभा सचिवालय ने सांसद से पूछा यह सवाल... | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। राज्यसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पढ़ी गई एक कविता को लेकर विवाद अब गहराता जा रहा है। राज्यसभा सचिवालय ने सांसद रजनी पाटिल से पूछा है कि वह यह बताएं कि उन्होंने आठ मार्च को सदन में अपने भाषण में आखिर किसकी कविता उद्धृत की थी।

106

कठुआ मामला : सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई से तीन दिन में मांगी रिपोर्ट | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले में जम्मू के वकीलों के रवैए पर भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने इस म

107

जज लोया मामला : फैसले से असंतुष्ट कांग्रेस ने कहा- अनसुलझे ये दस सवाल | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जज बीएच लोया मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर 'सम्मानपूर्वक' असहमति जताते हुए आज न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के वास्ते पूरे मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग दोहर

108

नकदी संकट : अब बैंक संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

वडोदरा। बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने नकदी संकट के लिए सरकार और रिजर्व बैंक को आज जिम्मेदार बताते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। संगठन का कहना है कि बैंक शाखाओं तथा एटीएम में नकदी की कमी के कारण बैंक कर्मचारियों को लोगों क

109

कुछेक हफ्तों बाद ही मिलेगा एटीएम से पैसा | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। देश के 11 राज्यों में कैश की किल्लत के बीच सरकार और रिजर्व बैंक ने दावा किया है कि देश में कैश की कमी नहीं है और एटीएम में नोट न होने की समस्या अस्थायी और तकनीकी कारणों से है। लेकिन एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट ने अनुसार बाजार में जितना कैश का फ्लो होना चाहिए,

110

कठुआ कांड पर क्या बोले अमिताभ बच्चन | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

मुंबई। कठुआ कांड की निंदा करने वाली बॉलीवुड हस्तियों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ गया है। उनका कहना है कि घटना से उन्हें 'घिन' सी महसूस हो रही है। घटना के संबंध में सवाल करने पर सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का चेहरा रहे 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा क

111

यूपी में भाजपा के भगवाधारी मुस्लिम चेहरे | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

लखनऊ। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा था लेकिन बाद में राजनीतिक मजबूरियों के चलते एक-एक करके कुछ मुस्लिमों को सरकार में जगह मिलनी शुरू हुई। मंत्री और कुछ सरकारी अहम पद भी मिले। जब कुछ मुस्लिमों को सत्ता सुख मिला तो उन्होंने भी भगवाम

112

स्याही खत्म, रुकी 200 और 500 के नोटों की छपाई | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

नासिक। स्याही खत्म हो जाने के कारण यहां स्थित नोट मुद्रण कारखाने में 200 रुपए और 500 रुपए के नोटों की छपाई में रुकावट आ गई है। छापाखाना कामगार परिसंघ के अध्यक्ष जगदीश गोडसे ने कहा, 'नोटों की छपाई में आयातित स्याही का इस्तेमाल होता है जो अभी उपलब्ध नहीं है। इसके कारण 200

113

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले मोदी - आतंक का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत | Webdunia Hindi

20 अप्रैल 2018
0
0
0

लंदन। पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ष 2016 में नियंत्रण रेखा के पार अंजाम दिए गए सर्जिकल हमलों का जिक्र किया और कहा कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्हें उसी भाषा में जवाब देगा ‘जो उन्हें समझ आ

114

सपना चौधरी के गाने पर क्र‍िस गेल का डांस वीड‍ियो वायरल, 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर लगाए ठुमके

23 अप्रैल 2018
0
0
0

एक तरफ जहां लोग आईपीएल में क्र‍िस गेल की बल्‍लेबाजी के दीवाने हो रहे हैं, वहीं क्र‍िस गेल हर‍ियाणवी डांसर सपना चौधरी के दीवाने हो गए हैं। क्र‍िस गेल के स‍िर पर सपना चौधरी का खुमार इस कदर सवार हुआ क‍ि वो सपना के गाने 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर ठुमके लगाने लगे।

115

कमाल है! कंडोम में भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे कोकीन

23 अप्रैल 2018
0
0
0

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके को सर्विलांस पर लेकर छापे मारकर उनको अरेस्ट कर लिया गया। जब दोनों आरोपियों के सामान की तलाशी ली गई तो उनमें टिन के डिब्बे मिले, एक ट्रांसलेटर ने बताया कि उनमें जूस है, लेकिन उन्हें खोलने पर पता चला कि अंदर कोकेन से भरे कॉन्डम थे। नई दिल्

116

प्र‍ियंका चोपड़ा पर हुआ हॉलीवुड का असर, लेटेस्‍ट PHOTOS में इतनी वाइल्‍ड हुई 'देसी गर्ल'

23 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन द‍िनों ग्‍लोबल स्‍टार बन चुकी हैं। प्रियंका इन दिनों क्वांटिको आयरलैंड में इसकी शूट‍िंग कर रही हैं। यहां प्र‍ियंका ने फोटोशूट कराया है, जो अब तक का उनका सबसे बोल्‍ड फोटोशूट माना जा रहा है। मुंबई. बॉलीवुड की 'दे

117

रोहित शर्मा किसके लिए ट्रेन की पटरी पर दौड़ता हुए वापिस पिछले स्टेशन आया था

30 अप्रैल 2018
0
0
0

ये फिल्म एक बहिष्कृत विषय को पूरी संवेदनशीलता से छूती है. 'तनु वेड्स मनु' और 'ज़ीरो' वाले आनंद राय ने ये फिल्म प्रोड्यूस की है.हीरो हैं संजय मिश्रा. पंकज त्रिपाठी भी हैं.आज अगर शरतचंद्र और शेक्सपीयर जि़ंदा होते, तो सुधीर मिश्रा की 'दासदेव' देख मुस्कुरा देते. कसम ब्रूस वेन

118

पुस्तक नीली है और पेंसिल पीली: यदि तुम ये समझ गए, तुम स्वयं को समझ जाओगे

30 अप्रैल 2018
0
0
0

‘कोई ज़ेन सेंटर में एक जली हुई सिगरेट के साथ एंटर करता है. बुद्ध की मूर्ति तक चलता है, उस मूर्ति पर धुआं उड़ाता है, और उस मूर्ति की गोद में राख छोड़ देता है. यदि तुम वहां खड़े हो तो क्या करोगे?’ज़ेन मास्टर सेंग सह सोन शा को यह प्रश्न अपने ज़ेन सेंटर में आए अमेरिकी छात्रो

119

धूल और रेत भरे तूफ़ान में फंसा यात्री विमान, पर पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से बची कई लोगों की जान

30 अप्रैल 2018
0
0
0

पायलट की जॉब जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही चैलेंजिंग भी है. एक पायलट को हर समय जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है. हज़ारों लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इनके कन्धों पर ही होती है. बरसात हो या फिर ख़राब मौसम कठिन परस्थितियों से लड़ना ही इनका काम है. अकसर हमें पायलट्स के साहसी कार

120

राजा रवि वर्मा: अपनी कला के माध्यम से देवी-देवताओं को रूप और आकार देने वाला एक महान चित्रकार

30 अप्रैल 2018
0
0
0

राजा रवि वर्मा... एक ऐसी शख़्सियत जिनसे लोग मोहब्बत कर सकते थे, नफ़रत कर सकते थे, पर नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते थे. एक ऐसा राजा, जिसका कोई राज्य नहीं था और न ही अथाह दौलत और शोहरत थी, पर वो राजा था अपने काम के कारण.एक चित्रकार, जिसकी लोकप्रियता इतनी की संचार के उत्तम साधन न

121

विश्व की सबसे तेज मिसाइल बनेगी ब्रह्मोस, अब दुश्मन की खेर नहीं | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

मुंबई। विश्व की सबसे तेज गति की नीचे उड़ने वाली कंप्यूटर निर्देशित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस उन्नत इंजन के साथ 10 साल में हाइपरसोनिक क्षमता हासिल कर लेगी और ध्वनि की गति की 7 गुना की सीमा (मैक-7) को पार कर लेगी। इस मिसाइल को भारत- रूस ने मिलकर विकसित किया है।

122

सीबीएसई जेईई मेन 2018 : आज होगा परिणाम घोषित | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

इस साल कुल 12 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिसमें से टॉप 2.24 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं जेईई मेन की रैंक के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है। लेकिन जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की काउंसि

123

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल, कविंदर गुप्ता अब होंगे उप मुख्यमंत्री | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता अब राज्य के नए उप मुख्यमंत्री होंगे। राज्य के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा रहा है। गुप्ता समेत आठ मंत्री सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार

124

रिमझिम बारिश से सुहावना हुआ दिल्ली का मौसम | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। कई दिनों से उमस पैदा करने वाली गर्मी के बाद रविवार रात में दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। कल रात और आज सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। अब शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने इसका

125

जेएनयू में 'लव जिहाद' पर फिल्म, पुलिस ने दर्ज किया केस | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में शुक्रवार की रात को ‘लव जिहाद’ के विवादास्पद मुद्दे पर एक फिल्म दिखाए जाने को लेकर कथित रूप से हुई हिंसा के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए हैं। पुलिस को इस मामले में 13 शिकायतें मिली थीं। उसने इन शिकायतों का विश

126

सीपीआई ने कन्हैया कुमार को बनाया राष्ट्रीय काउंसिल का सदस्य | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। एस. सुधाकर रेड्डी को तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का महासचिव चुना गया है। रविवार को कोल्लम में पार्टी की 23वीं बैठक में रेड्डी को पार्टी का महासचिव चुना गया, वहीं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पार्टी ने राष्ट्रीय काउंसिल में बतौर 125 सदस्य

127

गुगल ने डूडल बनाकर किया दादा साहेब फाल्के को याद | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। सर्च इंजन गुगल ने अपना डुडल भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के को उनके 148वीं जयंती पर समर्पित किया है। दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडीराज गोविन्द फाल्के था। वह भारतीय सिनेमा के निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर थे। वर्ष 1912 में आयी उनकी पहली फिल

128

पुस्तक नीली है और पेंसिल पीली: यदि तुम ये समझ गए, तुम स्वयं को समझ जाओगे

30 अप्रैल 2018
0
0
0

‘कोई ज़ेन सेंटर में एक जली हुई सिगरेट के साथ एंटर करता है. बुद्ध की मूर्ति तक चलता है, उस मूर्ति पर धुआं उड़ाता है, और उस मूर्ति की गोद में राख छोड़ देता है. यदि तुम वहां खड़े हो तो क्या करोगे?’ज़ेन मास्टर सेंग सह सोन शा को यह प्रश्न अपने ज़ेन सेंटर में आए अमेरिकी छात्रो

129

धूल और रेत भरे तूफ़ान में फंसा यात्री विमान, पर पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से बची कई लोगों की जान

30 अप्रैल 2018
0
0
0

पायलट की जॉब जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही चैलेंजिंग भी है. एक पायलट को हर समय जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है. हज़ारों लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इनके कन्धों पर ही होती है. बरसात हो या फिर ख़राब मौसम कठिन परस्थितियों से लड़ना ही इनका काम है. अकसर हमें पायलट्स के साहसी कार

130

राजा रवि वर्मा: अपनी कला के माध्यम से देवी-देवताओं को रूप और आकार देने वाला एक महान चित्रकार

30 अप्रैल 2018
0
0
0

राजा रवि वर्मा... एक ऐसी शख़्सियत जिनसे लोग मोहब्बत कर सकते थे, नफ़रत कर सकते थे, पर नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते थे. एक ऐसा राजा, जिसका कोई राज्य नहीं था और न ही अथाह दौलत और शोहरत थी, पर वो राजा था अपने काम के कारण.एक चित्रकार, जिसकी लोकप्रियता इतनी की संचार के उत्तम साधन न

131

विश्व की सबसे तेज मिसाइल बनेगी ब्रह्मोस, अब दुश्मन की खेर नहीं | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

मुंबई। विश्व की सबसे तेज गति की नीचे उड़ने वाली कंप्यूटर निर्देशित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस उन्नत इंजन के साथ 10 साल में हाइपरसोनिक क्षमता हासिल कर लेगी और ध्वनि की गति की 7 गुना की सीमा (मैक-7) को पार कर लेगी। इस मिसाइल को भारत- रूस ने मिलकर विकसित किया है।

132

सीबीएसई जेईई मेन 2018 : आज होगा परिणाम घोषित | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

इस साल कुल 12 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिसमें से टॉप 2.24 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं जेईई मेन की रैंक के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी और तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है। लेकिन जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की काउंसि

133

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में फेरबदल, कविंदर गुप्ता अब होंगे उप मुख्यमंत्री | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता अब राज्य के नए उप मुख्यमंत्री होंगे। राज्य के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा रहा है। गुप्ता समेत आठ मंत्री सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार

134

आजादी के बाद पहली बार साथ युद्धाभ्यास करेंगे भारत-पाक | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद आजादी के बाद पहली बार जल्द ही दोनों देशों की सेनाएं एकसाथ युद्धाभ्यास करेंगी। दोनों देशों की सेना इसी साल सितंबर में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगी। यह सैन्य अभ्यास रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र पर

135

रिमझिम बारिश से सुहावना हुआ दिल्ली का मौसम | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। कई दिनों से उमस पैदा करने वाली गर्मी के बाद रविवार रात में दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। कल रात और आज सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत दी। अब शुक्रवार तक इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने इसका

136

सीपीआई ने कन्हैया कुमार को बनाया राष्ट्रीय काउंसिल का सदस्य | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। एस. सुधाकर रेड्डी को तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का महासचिव चुना गया है। रविवार को कोल्लम में पार्टी की 23वीं बैठक में रेड्डी को पार्टी का महासचिव चुना गया, वहीं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पार्टी ने राष्ट्रीय काउंसिल में बतौर 125 सदस्य

137

गुगल ने डूडल बनाकर किया दादा साहेब फाल्के को याद | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। सर्च इंजन गुगल ने अपना डुडल भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के को उनके 148वीं जयंती पर समर्पित किया है। दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडीराज गोविन्द फाल्के था। वह भारतीय सिनेमा के निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर थे। वर्ष 1912 में आयी उनकी पहली फिल

138

लालकिले को निजी हाथों में सौंपने पर बवाल, सरकार ने दी यह सफाई | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। ऐतिहासिक लालकिले को निजी कंपनी को सौंपे जाने पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच पर्यटन मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि डालमिया भारत लिमिटेड के साथ हुआ समझौता 17 वीं शताब्दी के इस स्मारक के अंदर और इसके चारों ओर पर्यटक क्षेत

139

खुले केदारनाथ के कपाट, इस यात्रा से जुड़ी खास बातें... | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

केदारनाथ। भोले बाबा के जयकारों के साथ केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह खोल दिए गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा आज से शुरू हो गई। मंदिर कपाट खुलते मंदिर में दर्शन कार्यक्रम शुरू हो गया। जिला प्रशासन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के दक्षिणी गेट की सील खो

140

महंत नृत्य गोपाल दास ने किया आसाराम का समर्थन, कहा- झूठा फंसाया गया (वीडियो) | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

इंदौर। रामजन्म भूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास महाराज दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए आसाराम के समर्थन में आगे आए हैं। आसाराम सजा पाने के बाद जोधपुर की जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक सहारा लेकर उन पर चारित्रिक दोष लगाया गया है। एक कार्यक्रम के

141

पोस्ट ऑफिस में मई में होगी यह सुविधा शुरू | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

भोपाल। केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अगले महीने से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की सभी 650 शाखाएं काम करना शुरू कर देंगी। सिन्हा ने बताया कि आईपीपीबी चालू करने के लिए सभी तकनीकी काम लगभग पूरे हो चुके हैं। इसे चालू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आर

142

इंटरनेट पर वाइरल हुई थी फोटो, अब फिल्म में बनेंगे मोदी | Webdunia Hindi

30 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल के रूप में इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाले एमपी रामचंद्रन अब रील लाइफ में भी मोदी की भूमिका निभाएंगे। रामचंद्रन कन्नड़ फिल्म 'स्टेटमेंट 8/11' में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी पर आधारित है, जिससे

143

मोदी सरकार में सबसे ज्यादा रसूख रखने वाले 10 अफसर

9 मई 2018
0
0
0

इंडिया टुडे ने देश के ताकतवर 10 नौकरशाहों की लिस्ट जारी की है. इसमें पहले नंबर पर प्रिंसिपल सेक्रेट्री, पीएमओ नृपेंद्र मिश्र हैं. दूसरा नंबर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का है. तीसरे नंबर पर अडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री, पीएमओ पीके मिश्र हैं. एक नाम बेहद चौंकाने वा

144

2017 में हल्दीघाटी की लड़ाई जीतने के बाद इस साल महाराणा प्रताप ने सड़क कब्जा ली

9 मई 2018
0
0
0

महाराणा प्रताप और अकबर, मौके बेमौके टॉक ऑफ दी टाउन बनते ही रहते हैं. पिछले साल ये मौका तब आया जब पता चला कि महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी की लड़ाई जीत ली. 1576 में हुई इस लड़ाई का फाइनल रिजल्ट 2017 में आया. इस जीत का श्रेय जाता है बीजेपी विधायक को. दरअसल पिछले साल जयपुर से

145

भारत की 7 ऐसी बड़ी परियोजनाएं, जो आने वाले समय में बदल देंगी इंडिया का चेहरा

9 मई 2018
0
0
0

भारत एक निर्माणाधीन देश है और पिछले कुछ सालों में देश में अविश्वसनीय बदलाव देखने को मिले हैं. हांलाकि, अभी भी देश में काफ़ी बदलाव की ज़रूरत है. वहीं आने वाले समय में भारत की ये 7 बेहतरीन परियोजनाएं, देश को नई पहचान दिला सकती हैं. एक झलक इन 7 अद्भुत परियोजनाओं पर : 1. Bhar

146

कछुए कितने Cute और Innocent होते हैं, इस बात का अंदाज़ा आपको ये 20 फ़ोटोज़ देख कर हो जाएगा

23 मई 2018
0
0
0

कछुए कितने Cute और Innocent होते हैं, इस बात का अंदाज़ा आपको ये 20 फ़ोटोज़ देख कर हो जाएगा

147

अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए NASA के नए मिशन को लीड कर रही है भारतीय मूल की ये वैज्ञानिक

23 मई 2018
0
0
0

एक रिसर्च के मुताबिक दुनियाभर के वैज्ञानिक अंतरिक्ष के रहस्यों का सिर्फ़ 5 फ़ीसदी ही डिकोड कर पाए हैं. बाकी के 95 प्रतिशत के बारे में जानने के लिए पूरी दुिनिया में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा भी इसमें जुटी हुई है. हाल ही म

148

देश के 17 राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा, बूंदी दुनिया का सबसे गर्म शहर | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

नई दिल्ली। देश में गर्मी उबाल पर है। उत्तर और मध्य भारत में गर्म हवा की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को देश के 17 राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। राजस्थान के बूंदी में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 22 मई को बूंदी दुनिया का दुनिया का दूसरा सबसे गर्

149

पाक आतंकी का सनसनीखेज खुलासा, उड़ जाएगी खुफिया एजेंसियों की नींद... |

23 मई 2018
0
0
0

नई दिल्ली। हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा की छात्र शाखा, अल मुहम्मदिया स्टूडेंट्‍स (एएमएस) ने एक ऐसा मोबाइल हैंडसेट विकसित किया है जोकि केवल लश्कर सदस्यों के लिए एक दूसरे से संपर्क करने के लिए बनाया गया है। सुरक्षाबलों के हत्थे चढ

150

चिंता बढ़ी, चक्रवाती तूफान ने रोकी मानसून की रफ्तार | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

नई दिल्ली। देश में गर्मी तीखे तेवरों और बढ़ते जलसंकट के कारण लोगों की उम्मीद मानसून पर आकर टिक गई है। लेकिन, चक्रवाती तूफान ‘सागर’ और ‘मेकुनु’ ने इसकी रफ्तार को रोक दिया है। हालांकि यह भी अनुमान है कि एक अन्य सिस्टम के डेवलप होने से मानसून 25 मई या उसके दो दिन बाद पहुंच

151

तुतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, DMK ने बताया दूसरा 'जलियांवाला बाग', कमल हसन को कहा वापस जाओ... | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया। ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जि

152

आठ दिनों में 11 की मौत, 70 जख्मी, 50 हजार ने किया पलायन | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

जम्मू। आज भी जम्मू सीमा के बीसियों गांवों पर पाक सेना ने जबरदस्त बमबारी कर युद्ध के हालात बनाते हुए जो तबाही लाई उसके चलते 4 और नागरिकों की मौत हो गई। पिछले 8 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी में 70 से गंभीर रूप से जख्मी हैं। चार सौ से ज्यादा पशु मारे जा च

153

पाकिस्तान ने रोजेदारों के घर भी तबाह कर डाले | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

जम्मू। रमजान के पवित्र महीने में नापाक मंसूबे रखने वाले पाकिस्तान ने रोजे रख रहे गुज्जरों के घर तबाह कर दिए। आरएसपुरा के जिस जोड़ा फार्म में गुज्जर परिवार रमजान को लेकर बड़े उत्साहित थे। सोमवार तक वहां पर बड़ी रौनक थी, पर मंगलवार को गुज्जरों के कुल्ले राख में बदल गए। सीमा

154

आरपीएफ में 9000 से ज्यादा नौकरियां, रेलवे ने मंगाए आवेदन | Webdunia Hindi

23 मई 2018
0
0
0

नई दिल्ली। रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में उपनिरीक्षक के 1120 पदों तथा कांस्टेबल के 8619 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कांस्टेबल के पदों के लिए 4403

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए