झांसी: पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का हो जाना एक सामान्य बात है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब पति-पत्नी के बीच का झगड़ा थाने या अदालत की दहलीज़ तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक वाकया यूपी के झांसी में हुआ लेकिन पति के अनोखे अंदाज की वजह से दोनों के बीच के विवाद का जल्द ही निपटारा हो गया.
बात दरअसल ऐसी है कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो जाने के बाद मामला पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए बनाए गए परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया और इस विवाद को पति ने अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक गाना गाकर सुलझा लिया. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हालांकि वीडियो पुराना है और ट्वीट करने वाले अधिकारी ने इस बात को लिखा भी है. दोनों पति-पत्नी परामर्श केंद्र पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन पत्नी को मनाने के लिए पति के रोमांटिक अंदाज गुनगुनाया और इस तरह दोनों के बीच का विवाद खुद ही खत्म हो गया.
पति ने अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' का गाना 'जीना-जीना, कैसे जीना-जीना' गाया जिसके बाद पत्नी भी भावुक हो गई और अपने पति को माफ कर दिया.
देखिए वीडियो