कॉलेज में जब आप पहली-पहली बार एडमिशन लेते हो और हॉस्टल का वो अनजान कमरा आपके नाम हो जाता है, तब एक और शख़्स आपकी ज़िन्दगी में एंट्री मारता है. वो होता है आपका रूममेट. इस इंसान से आपका एक अलग ही रिश्ता बन जाता है जो कभी भाई जैसा कभी भाई से बढ़ कर हो जाता है. जानते हैं कि क्यों हर रूममेट स्पेशल होता है.
1. 24 में से 25 घंटे साथ होते हो
आमतौर पर एक ही क्लास के स्टूडेंट्स रूममेट बनते हैं तो क्लास में साथ जाना, कैंटीन के चक्कर लगाना, रूम में वापस जाना एक साथ ही होता है. अब इतना समय किसी के साथ बिताओगे तो दोस्ती तो हो ही जाएगी.
Source: santabanta
2. परिवार से दूर, दूसरा 'परिवार'
घर से दूर जब आप रह रहे होते हो, न ही मां का प्यार और पापा की फटकार साथ होती है, तब रूममेट ही आपके लिए इनका अवतार होता है. कॉलेज के वो तीन-चार साल का साथ लाइफ के कई फंडे साफ़ कर देता है.
Source: glamsham
3. जो तेरा है वो मेरा है
मुन्नाभाई में जब संजय दत्त अपने रूममेट से पहली बार मिलता है तो सबसे पहली बात बोलता है कि 'सब कुछ अपना समझ, बस मेरे अंडरवियर को छोड़ के'. रूममेट्स के बीच ऐसा ही रिश्ता होता है. कंघी से लेकर चप्पल तक, हर चीज़ शेयर की जा सकती है बस जैसा मुन्नाभाई ने कहा 'अंडरवियर छोड़ कर'.
Source: famousfix
4. 24 घंटे इंस्टेंट सेवा
बीमार हो तो रूममेट दवाई लाएगा, भूख लगी है तो रूममेट खाना पैक करवा के ले आएगा... यहां तक कि अगर कंडोम चाहिए तो वो भी रूममेट ले आएगा. फ़्री 24 घंटे सेवा, लेकिन बेटा हिसाब बराबर होना चाहिए. रूममेट कुछ करेगा तो तुम्हें भी उसके लिए कुछ करना पड़ेगा.
Source: iflickz
5. ATM 'यार, गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना है, 500 रुपये दे दे, अगले महीने पक्का दे दूंगा'. ऐसे, और ऐसे ही कई कारण बताते हैं कि रूममेट्स के बीच पैसों की कोई दीवार नहीं होती है. 'आज तू दे दे, अगली बार मैं दे दूंगा' वाला हिसाब क्लियर होता है.
Source: sulekha
6. झाड़ और लाड़ की डोज़ मिलती है
जब कोई पंगा करोगे तो रूममेट को तुम्हें झाड़ने की अथॉरिटी है, वैसे ही अगर दिल टूटा हो तो रूममेट ही साथ में बैठ कर एक-एक पेग के साथ, साथ निभाता है.
Source: ytimg
7. हर 'झूठ' का साथी
किसी चेप दोस्त को टरकाना हो या जिनसे उधारी ली है उनसे बचाना हो, रूममेट आपके हर झूठ में पार्टनर होता है.
Source: blogspot
8. कपड़ों का भंडार
अगर आपका रूममेट आपकी साइज़ का है तो नए कपड़े खरीदने की ज़रुरत ही नहीं. लड़कियों के लिए खासकर ये काफ़ी काम करता है. लेट नाईट पार्टी के लिए लिटिल ब्लैक ड्रेस का इंतज़ाम हो ही जाता है.
Source: wordpress
9. मूवी देखने के लिए हमेशा साथी होता है
आप अकेले कभी मूवी नहीं जाओगे. आपका रूममेट आपका साथ निभायेगा. अगर रूम में ही देख रहे हो तब भी वो साथ होगा.
Source: bluray.com
10. तन्हाई कभी आस-पास नहीं फटकती
रूममेट होने से आप कभी अपने आप को अकेला महसूस नहीं करते हो. हमेशा बात करने के लिए कोई होता है, ज़िन्दगी की खुशियां बांटने के लिए कोई होता है और हर दर्द में कोई साथ होता है.
Source: glamsham
अगर आप अभी कॉलेज में हैं तो अपने रूममेट को ज़ोर से झप्पी दीजिये, फिर चमाट मार दीजिये और अगर आप कॉलेज में नहीं हैं तो आंखें बंद कर के वो पल याद कीजिये जो आपने अपने रूममेट के साथ बिताये थे.