चेन्नई सुपर किंग्स. उनके सामने शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स. मैच शुरू हुआ तो मालूम पड़ा कि थला की टीम फ़ील्डिंग करेगी. एक वक़्त ऐसा था जब दो चेन्नई के विकेटकीपर्स एक साथ मैदान पर मौजूद थे. एक कीपर असल में बैटिंग कर रहा था और चेन्नई का ही था. दूसरा कीपिंग कर रहा था और उसे चेन्नई ने अपना बना लिया था. दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी.
मैच शुरू हुआ और शुरुआत से ही धुआंधार शुरू हुआ. सुनील नारायन ने एक के बाद एक दो छक्के मारे. लेकिन फिर हरभजन ने उन्हें फंसाया और रैना ने एक बेहतरीन कैच लिया. लेकिन रैना की असली फ़ील्डिंग देखने को मिली जब उन्होंने रॉबिन उथप्पा को रन आउट किया. उथप्पा ने गेंद टैप करते हुए रन लेने का प्रोग्राम बनाया. लेकिन थोड़ा झिझके क्यूंकि रैना ने कवर्स में डाइव मार के गेंद रोकी. उथप्पा को उनकी झिझक ही ले डूबी. वो जब तक दोबारा भागते, रैना ने अर्जुन की भांति मछली की आंख पर निशाना साधा और गेंद विकेट्स पे दे मारी. अंग्रेजी में इसे ‘बुल्स आए’ कहते हैं. माने एकदम सटीक निशाना. आप वीडियो देखिये.
ये भी पढ़ें:
शर्मनाक : CSK के खिलाड़ी पर भीड़ से फेंका गया जूता, कावेरी जल विवाद रही वजह
जब अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नाम भूल गए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान