तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया। ये लोग वेदांता की स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है।
तूतीकोरिन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग को DMK ने दूसरा 'जलियांवाला बाग' बताया है। वहीं गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है। तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग को लेकर NHRC ने नोटिस देते हुए दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।
वही तूतीकोरिन के पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे कमल हासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़। गुस्साए लोगों ने वापस जाओ के नारे लगाए और कमल हासन का भारी विरोध किया।