एक पन्द्रह साल की नाबालिग लड़की नोटों से भरा बैग लेकर पुलिस के पास पहुंचती है. बैग में पैसे गिने जाते हैं तो पांच लाख के लगभग निकलते हैं. लड़की से कुछ पूछा जाता उससे पहले ही लड़की रोते-रोते खुद ही अपनी कहानी बताना शुरू कर देती है.
‘मुझे दो अंजान लोगों के अगवा किया, मेरा रेप किया और मुझे वहीं छोड़ के चले गए. पुलिस ने दोनों बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया. ये 15 सितंबर, 2017 की बात है. बहरहाल, उनमें से एक, सुनील सहाय, बेल में बाहर आ गया.
बाहर आते ही वो मेरे मां-बाप के पास पहुंचा. मां-बाप से कहा कि ये केस ‘कोर्ट के बाहर’ ही सेटल कर लिया जाए. लेकिन रेप केस ‘सेटल’ कैसे हो सकता था? तो सुनील ने मेरे माता-पिता को कहा कि यदि लड़की, यानी मैं बयान से पलट जाऊं तो वो उन्हें, यानी मेरे माता-पिता को बीस लाख रुपए देगा.
मुझे दुःख इस बात का है कि मेरे माता-पिता ने इस बात का एक बार भी विरोध नहीं किया बल्कि वो तो एडवांस मांगने लग गए, जिससे कि मुझ पर बयान पलटने का दबाव डाला जा सके.
जब एडवांस मिल गया तो मेरे मम्मी-पापा मुझ पर दबाव डालने भी लग गए. मुझे पीटने, डराने, धमकाने लग गए. इमोशनली ब्लैकमेल भी किया – कि हम गरीब हैं और ये पैसे हमारे बहुत काम आ सकते हैं. आज जब वो इसी केस की सुनवाई के लिए बाहर निकले तो मैंने चुपके से वो पैसे निकाले और आपके पास आ पहुंची. गिन लीजिए पूरे तीन लाख हैं.’
पूरी कहानी सुनकर थाने में बैठे सब अवाक् और हैरान रह गए.
पैसे गिने गए तो जितने लड़की ने बताए थे (तीन लाख) उससे ज़्यादा निकले (लगभग पांच लाख). नॉर्मली यदि कोई नाबालिग पुलिस से संपर्क करे तो पुलिस तुरंत नाबालिग के मां-बाप से संपर्क करती है. लेकिन इस केस में पुलिस को ऐसा करना उचित नहीं लगा. इसलिए उन्होंने नाबालिग की काउंसलिंग के लिए बाल कल्याण समिति को संपर्क किया. माता-पिता को भी संपर्क किया गया मगर बच्ची की देखभाल करने के लिए नहीं बल्कि उनको गिरफ्तार करने के लिए. मां गिरफ्तार कर भी ली गई है, लेकिन पिता अब भी फ़रार है.
प्रथम दृष्टया तो इस केस में सब कुछ स्पष्ट है, लेकिन यदि भविष्य में कोई डिवेलपमेंट होगा तो हमारी उस पर नज़र रहेगी.
फिलवक्त लड़की को सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमिशन) की इजाज़त से शेल्टर में है. सभी लोग, जो कोई भी इस केस के बारे में जा रहे हैं, लड़की की बहादुरी को देखकर दंग हैं.
ये भी पढ़ें:
क्यों कठुआ रेप पर गुस्सा करने वाले ये लोग भी संभावित रेपिस्ट ही हैं!
कठुआ में रेप के बाद उस बच्ची के साथ अब भी घिनौनी हरकत करने वाले कम नहीं हैं
क्या है सासाराम रेप केस, जिसे लोग कठुआ रेप केस के जवाब में पेश कर रहे हैं?
कठुआ गैंगरेप के बाद सबसे कायदे की बात इस आदमी ने कही है
कठुआ गैंग रेप के खिलाफ निकली रैली में सबके बीच ये बूढ़ा नीच हरकत कर रहा था!
मंदिर में बच्ची से गैंगरेप की पूरी कहानी, जहां पुलिसवाले ने कत्ल से पहले कहा– रुको मैं भी रेप कर लूं
क्या है मुसलमानों के खिलाफ़ ज़हर फैलाने वाला Punish A Muslim Day