1- ताजा खबरः मुंबई पहुंचे 30,000 किसान, महाराष्ट्र विधानसभा का करेंगे घेराव, विपक्षी दलों का मिला साथ

मुंबई। ऑल इंडिया किसान सभा (एआइकेएस) का किसान मोर्चा रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेगा। पूरे ऋण माफी की मांग के लिए 30,000 से अधिक किसान मुंबई पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में किसानों से मिलने गए सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन के आश्वासन के बावजूद किसान विधानसभा का घेराव करने की योजना से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। माकपा की किसान शाखा ऑल इंडिया किसान सभा ने छह मार्च को नासिक से मुंबई के लिए प्रस्थान किया था। रविवार को मुंबई पहुंचे इस पैदल मार्च में रास्ते से भी किसान शामिल होते गए और अब उनकी संख्या 30 हजार से ऊपर हो चुकी है।


2-पीएम मोदी-मैक्रों आज काशी में, भारत- फ्रांस रिश्तों को देंगे नई ऊर्जा

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सपत्नीक बनारस आ रहे हैं। मोदी-मैक्रों का बनारस में सांस्कृतिक झलक के बीच ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। पीएम काशी को लगभग 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। इससे पहले मीरजापुर में दोनों ही राजनेता 650 करोड़ रुपए की लागत से फ्रांस की कंपनी द्वारा स्थापित 75 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 10.25 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आएंगे। इसके ठीक बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्नी ब्रिगेटी मैक्रों के साथ बनारस आ जाएंगे। यहां से 10.50 बजे हेलिकॉप्टर से मीरजापुर के दादराकलां जाएंगे और वहां सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगे।


3-जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने बीती रात दक्षिण कश्मीर के हकूरा अनंतनाग में छिपे तहरीक उल मुजाहिदीन के ईसा फाजली को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों संग एक मुठभेड़ में मार गिराया। फाजली श्रीनगर शहर का रहने वाला था जबकि अन्य दोनों आतंकी अनंतनाग के ही हैं। इस बीच, तीन आतंकियों की मौत के बाद पैदा हुए तनाव के मददेनजर प्रशासन ने एहतियातन श्रीनगर और अनंतनाग में सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित करने के अलावा सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। इंटरनेट की गति को भी सीमित कर दिया गया है।


4-तमिलनाडु के जंगल में लगी भीषण आग, 30 लोग फंसे; 15 बचाये गये

थेनी, (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के कुरंगनी हिल्स के जंगल में अचानक भीषण आग लगने से वहां ट्रैकिंग करने गए 36 लोग फंस गए। इनमें से अधिकांश महिलाएं हैं। बचाव अभियान के तहत देर रात तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है। रविवार की दोपहर को जंगल में आग लगने की आपदा के बाद मदद के लिए मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क साधा। रक्षा मंत्री सीतारमण ने थेनी जिले के कलेक्टर से संपर्क कर पैदल मार्ग से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवा लिया। इस बचाव अभियान में अग्निशमन और वन विभाग के अफसर भारतीय वायुसेना के भेजे दो हेलीकॉप्टरों की मदद से जुटे हुए हैं।


5-जीत गई जिंदगी, 35 घंटे बाद बोरवेल के अंधेरे से बाहर आया रोशन

खातेगांव (देवास)। मप्र के देवास जिले के ग्राम उमरिया में शनिवार को बोरिंग में गिरे चार साल के रोशन को साढ़े 35 घंटे बाद रविवार रात 10.28 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। उसे तुरंत एंबुलेंस में मां रेखा देवड़ा के साथ खातेगांव के निजी अस्पताल ले जाया गया। बालक की हालत ठीक है। उसने डॉक्टर से बिस्किट भी मांगे। माता-पिता ने सभी को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व सेना के हवलदार अवतार सिंह हीरो बनकर सामने आए। उन्होंने सुझाव दिया कि क्यों न फंदा बनाकर दो रस्सियां बोरवेल में डाल दी जाएं और शायद बच्चा फंदे में आ जाए। अधिकारियों की स्वीकृति मिलते ही इस पर अमल किया गया। जब इस योजना पर अमल किया जा रहा था तो इस दौरान रोशन सो गया। 15 मिनट बाद वह जागा तो उसे दोनों हाथ फंदे में डालने के लिए कहा गया। जैसे ही उसने हाथ डाले, उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। इधर, सेना की टीम ने पत्थर आने के बाद भी चार फीट लंबी सुरंग खोद दी थी।


6-पाक पर भारत का पलटवार, हमारे राजनयिकों का अरसे से हो रहा उत्पीड़न

नई दिल्ली। राजनयिक उत्पीड़न से जुड़े आरोपों में पाकिस्तान अब खुद ही घिर गया है। पता चला है कि पाकिस्तान अरसे से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का उत्पीड़न करता रहा है। उसने तो भारतीय उच्चायुक्त को भी नहीं छोड़ा था। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत में मौजूद उसके राजनयिकों और उनके परिवारों को परेशान किया जा रहा है। दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय को बताया है कि पिछले कुछ दिनों में कथित उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं और भारत की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि इन घटनाओं की निश्चित तौर पर जांच की जाएगी।


7-देश के 1765 सांसद-विधायक दागी, यूपी सबसे अागे; बिहार तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली। माननीयों के अपराध का लेख ाजोखा राजनीति को अपराध मुक्त बनाने की उम्मीद को धराशायी करता दिखता है। देश भर में 1765 सांसदों और विधायकों के खिलाफ 3045 आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। माननीयों के अपराधों में उत्तर प्रदेश अव्वल है जबकि तमिलनाडु दूसरे नंबर पर और बिहार तीसरे नंबर पर है। ये आंकड़े केन्द्र सरकार ने देश भर के उच्च न्यायालयों से एकत्र करके सुप्रीम कोर्ट में पेश किये हैं। केन्द्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पेश किये हैं। कोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा था कि वह 2014 में नामांकन भरते समय आपराधिक मुकदमा लंबित होने की घोषणा करने वाले 1581 विधायकों और सांसदों के मुकदमों की स्थिति बताए। सरकार बताये कि इन 1581 लोगों में से कितने के मुकदमें सुप्रीम कोर्ट के 10 मार्च 2014 के आदेश के मुताबिक एक वर्ष के भीतर निपटाए गए। इसके अलावा कितने मामलों मे सजा हुई और कितने मामले बरी हुए।


8-तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत

तेहरान। संयुक्त अरब अमीरात से इंस्ताबुल जा रहा तुर्की का एक प्राइवेट जेट रविवार रात ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान क्रैश हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी 11 लोग मारे गए। विमान में महिलाओं का एक दल सवार था। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देश के आपात प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मोजताबा खांलेड़ी के हवाले से खबर दी है कि विमान शहर-ए-कोर्ड के निकट पहाड़ से टकराया और उसमें आग लग गई। घटना स्थल राजधानी तेहरान से 370 किलोमीटर दक्षिण में है। ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच कर बुरी तरह जले 11 शव बरामद किए, जिनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की जरूरत होगी।


राष्ट्रपति के प्रति असम्मान का आरोप लगा जवान के खिलाफ चेतावनी पत्र

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) ने इस बात के लिए चेतावनी पत्र जारी किया कि उन्होंने सेना के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति के प्रति असम्मान जाहिर किया। हालांकि, अब इस पत्र को वापस ले लिया गया है। चेतावनी पत्र के मुताबिक, पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के सीआरपीएफ कैंप में निरीक्षण के दौरान सीओ ने सूबेदार मेजर पन्नालाल ठाकुर से हवलदार सोमवीर सिंह को बुलाने के लिए कहा था। पन्नालाल ठाकुर ने आदेश का पालन करते हुए सोमवीर सिंह को 'मेजर' संबोधित करते हुए बुलाया। मेजर सेना में एक रैंक होती है, लेकिन सेना में जवान एक-दूसरे को आपसी बातचीत में इसी संबोधन से बुलाते हैं। लेकिन, सीओ ने इसे सेना के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति के प्रति असम्मान के रूप में देखा और उसी दिन पन्नालाल ठाकुर के नाम एक चेतावनी पत्र जारी कर दिया।


10-पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब मीडिया के सामने आए शमी, जानिए क्या बोला भारतीय क्रिकेटर ने

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां हर दिन नए-नए आरोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार की दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसीन जहां ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हसीन जहां के मीडिया से बातचीत करने के बाद मोहम्मद शमी भी मीडिया से मुखातिब हुए। शमी ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर तो कुछ नही कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं बात करने के लिए तैयार हूं। शमी ने मीडिया के सामने कहा कि अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही हम दोनों और हमारी बेटी के लिए सही रहेगा। मुझे इसके लिए कोलकाता जाना पडेगा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं और मुझे हसीन जहां कहीं भी बुलाएंगी तो मैं बातचीत करने के लिए वहां मौजूद हो जाऊंगा।


By Sanjeev Tiwari