सब दोस्तों की टोली में होते हैं अलग-अलग तरह के लोग. लड़कों को तो हम सब पहचानते हैं, अच्छी तरह जानते हैं, पर लड़कियाँ किस-किस प्रकार की होती हैं? आइए हम बताते हैं.
1. इमोशनल कन्या
ये बात-बात पर इमोशनल हो उठती हैं. इनसे कुछ भी बोलने में डर लगता है, कि कहीं बुरा न मान जायें.
Source: tumblr.com
2. नाक पे गुस्से वाली मैडम
कुछ भी हो, ये गुस्सा नाक पे लिए बैठती हैं. कोई छेड़े तो उसकी खैर नहीं, दोस्त को कोई कुछ कह के देखे तो शायद दौड़ा ही लेंगी.
Source:carbonated.tv
3. मिस्टीरियस गर्ल
ये आपके बारे में तो सब पूछ लेंगी, लेकिन अपने बारे में कुछ नहीं बताएंगी. पता नहीं ऐसा क्यों करती हैं... शायद आदत से मजबूर हैं.
Source: carbonated.tv
4. हंसोड़ फ्रेंड
इनकी हंसी के फव्वारे तो किसी भी समय छूट जाते हैं. इनकी वजह से सबका मूड हल्का रहता है और समय आसानी से कट जाता है.
Source: giphy.com
5. रोंदू मल
इनकी आँखें तो जैसे हमेशा नम रहती हैं. हर छोटी-बड़ी बात पे ये ज़र्र से आंसू बहाने को तैयार रहती है.
Source: carbonated.tv
6. खुस्फुसिया लड़की
इनकी खुसुर-फुसुर तो कभी बंद नहीं होती. इनको सबकी खबर होती है पर किससे शेयर करनी है, ये खुद ही डिसाइड करती हैं.
Source: tumblr.com
7. फैशन कांशस
दीपिका हो या आलिया, किसने किस फिल्म में, किस गाने में क्या पहना था, ये सब जानती हैं और थोड़ी-बहुत इन्स्पाइयर्ड भी रहती हैं.
Source: giphy.com
8. पंचायती मेमसाहब
इनको इधर-उधर की बातें इतनी पसंद हैं की ये अपना मुंह कभी बंद नहीं रख सकतीं. कभी-कभी तो ये भूल जाती हैं की किससे क्या कहा और ये भी नहीं सोच पातीं की किससे क्या नहीं कहना चाहिए.
Source: tumblr.com
9. शांत कन्या
ये तो बस हर बात पे मंद-मंद मुस्काती हैं. न किसीसे ज़्यादा दोस्ती, न दुश्मनी. सबसे बना के रखती हैं और अपनी मुस्कान से सबका मन जीत लेती हैं.
Source: carbonated.tv
10. ज्ञान ी चशमिश दीदी
भाई ये तो चलती-फिरती एन्साइक्लोपीडिया होती हैं. कुछ भी पूछ लो, झट से जवाब हाज़िर है. भले ही लुक्स पे ये ज़्यादा ध्यान नहीं देतीं, पर असल में यही होती हैं 'ब्यूटी विद ब्रेन्स'.
Source: giphy.com
इन सब तरह की कन्याओं के बिना दोस्तों की टोली है अधूरी. सबका अपना-अपना कैरेक्टर होता है, और इन्हें जाने बिना दोस्ती का असल मतलब आप जान ही नहीं सकते. तो ज़िंदगी का मज़ा लीजिए, अपने हर दोस्त की वैल्यू समझिए. वो आपकी लाइफ़ में किसी रीज़न से ही आए हैं.