भारतीय क्रिकेट टीम ने सैमीफाइनल का रोमांच भरा मैच जीतने के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में भारतीय खिलाडियों की जमकर चर्चा हो रही है। गत 16 नवंबर 2023 (बुधवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को लेकर पूरे देश में एक अलग उत्साह देखने को मिला था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्डकप के फाइनल में अपनी जगह बना ली।
रोहित शर्मा हैं रणबीर के फेवरेट प्लेयर
विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड के कई कलाकार स्टेडियम में पहुंचे थे। सैमीफाइनल मैच के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को प्रमोट करते दिखाई दिए थे। उन्होंने क्रिकेट को लेकर भी जमकर बातें कीं। रणबीर कपूर ने बताया की भारतीय क्रिकेट टिम के कप्तान रोहित शर्मा उनके फेवरेट प्लेयर हैं।
विराट कोहली की बायोपिक में रणबीर कपूर
जब मीडिया ने रणबीर कपूर से पूछा कि क्या वह विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहेंगे, तो इस पर एक्टर ने बहुत ही प्यारा सा जवाब दिया। रणबीर कपूर ने कहा- विराट कोहली खुद इतने हैंडसम हैं कि अगर कभी उनकी बायोपिक बनी तो उन्हें खुद ही अपना रोल निभाना चाहिए। रणबीर ने आगे कहा- विराट कोहली बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स से बेहद स्मार्ट हैं। वह एक्टिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर मौका मिला तो मैं ये रोल जरूर करूंगा।
विदेश में हो रही एनिमल की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' आगामी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अमेरिका में फिल्म 'एनिमल' आगामी 30 नवंबर 2023 को ही रिलीज हो जाएगी। ऐसे में यूएस में अभी से 'एनिमल' को लेकर भारतीय लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की 'एनिमल' अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी और इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है।