दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी तथा अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने स्वयं को सिनेमाई चकाचौंध से दूर रखा। उन्होंने अभिनय या सिनेमा को अपना पेशा चुनने की बजाय ज्यूलरी डिजाइनिंग को अपना पेशा चुना। हालांकि अब खबर है कि 43 वर्षीय रिद्धिमा भी सिनेमा की लाइट्स कैमरा और एक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
सिनेमा की दुनिया में उतरने को तैयार हैं रिद्धिमा; इस शो में होगा धमाल।
सिनेमा जगत में कलाकार की पृष्ठभूमि को लेकर काफी बातें की जाती हैं। हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान की मजबूत पकड़ के बावजूद दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी तथा अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने स्वयं को सिनेमाई चकाचौंध से दूर रखा।
उन्होंने अभिनय या सिनेमा को अपना पेशा चुनने की बजाय ज्यूलरी डिजाइनिंग को अपना पेशा चुना। हालांकि, अब खबर है कि 43 वर्षीय रिद्धिमा भी सिनेमा की लाइट्स, कैमरा और एक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
दरअसल, रिद्धिमा फिल्मकार करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रहे वेब शो द फैबुलस वाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस रियलिटी शो के पहले दो सीजन में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सजदेह की जिंदगियों के बारे दिखाया गया है।
पिछले हफ्ते हुई शुरू थी शूटिंग
शो के निर्माताओं ने तीसरे सीजन को मुंबई के साथ-साथ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर भी फिल्माने का निर्णय लिया है। जिसमें दिल्ली की महीप, भावना, सीमा और नीलम के साथ-साथ दिल्ली की तीन महिला व्यवसायी रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी की जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा। खास बात है इन तीनों का भी किसी न किसी तरह से बालीवुड से जुड़ाव है। तीनों की ही निर्माता करण से अच्छी दोस्ती है। इस शो की शूटिंग पिछले सप्ताह दिल्ली में शुरू हो चुकी है।