आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इस खास दिन पर राम मंदिर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए बड़े जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के साथ साथ, बिजनेसमैन और राजनेताओं सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।
वहीं इस समारोह में पंजाब के लुधियाना में विशेष तौर पर स्वेट शर्ट तैयार किए जा रहे हैं। इन स्वेटरों या स्वेट शर्ट्स पर अयोध्या, श्री राम लिखे जाने के अलावा, भव्य राम मंदिर को भी दर्शाया गया है। ये स्वेटर खास उद्घाटन सामरोह के लिए तैयार किए जा रहे हैं ताकि लोग इस खास दिन पर इसे पहनकर भगवान राम की भक्ति में डूब सकें।
लुधियाना में ये स्वेटर्स पांच रंगों में बनाए जा रहे हैं, जिन पर अयोध्या नगरी और राम मंदिर से जुड़ी कलाकारी की जा रही है। खबर है कि श्री राम भक्तों को मुफ्त में ये स्वेट शर्ट बांटने के लिए पंजाब भाजपा प्रवक्ता गुरदीप गोशा इनके ऑर्डर देने के लिए फैक्ट्री में पहुंचे थे। उन्होंने कहा था- दीपावली तो हम हर साल मनाते हैं, लेकिन ये अवसर करीब 494 सालों बाद मनाने को मिल रहा है। ऐसे में ये अमूल्य है।
इस अवसर पर टेलीविजन और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी शामिल होंगे। रामानंद सागर के रामायण में 'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के साथ साथ माता सीता का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को भी न्यौता मिला है। इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेटर भी इस बड़े दिन पर आमंत्रित किए गए हैं। कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान भाषण भी देंगे।