मध्यप्रदेश के शाजापुर में रामफेरी पर पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल गया।बीते सोमवार को शहर में निकली श्रीराम सांयकालीन फेरी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था।
जिसके बाद पुलिस ने 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें से 9 को पकड़कर जेल भी भेज दिया है। इनमें जो मुख्य आरोपी था, रहीम पटेल, उसके अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई और उस पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया।
हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। यह युवा श्री राम नाम धुन गाकर और जयकारे लगाकर क्षेत्र से गुजर रहे थे।तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिए। जिससे एक युवक घायल हो गया।सूचना लगते ही कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले में शिकायत की थी। थाने पहुंचे लोगों द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति भी बनी थी। और गुरुवार को प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चला दिया।