धार्मिक नगरी उज्जैन में इस बार 40 दिवसीय विक्रमोत्सव का आयोजन होने वाला है।इस उत्सव में बड़े-बड़े कलाकार हिस्सा लेंगे। इस उत्सव में फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी शिव पर केंद्रित नृत्य नाटिका करेंगी।कार्यक्रम के समापन समारोह में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल हिस्सा लेंगे। उज्जैन के लिए यह उत्सव गौरव का विषय है. पहली बार इस उत्सव के दौरान गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष पर शिप्रा के तट रामघाट पर 25 लाख दीप जलाए जाएंगे। महाकाल शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम का आयोजन इस दिन किया जाएगा।
उज्जैन में 40 दिवसीय उत्सव की शुरुआत 1 मार्च से 9 अप्रैल के बीच होगा। 1 मार्च को कलश यात्रा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। इसी दिन विक्रम व्यापार उद्योग मेला लोकरंग का आयोजन किया जाएगा। वैदिक घड़ी एवं विक्रम पंचांग का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही आर्ष भारत एवं अन्य प्रकाशन तथा महादेव मूर्तिकला की कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
11 मार्च को कालिदास अकादमी परिसर में श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर आधारित लोककला का प्रदर्शन होगा।
9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना एवं महाकाल शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।इसमें रामघाट पर इस साल 25 लाख दीपक जलाये जाएंगे।9 अप्रैल को उज्जयिनी गौरव दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर जुबीन नोटियाल के गायन से विक्रमोत्सव का समापन होगा। कालिदास अकादमी में श्रीकृष्ण पर आधारित प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गायन की प्रस्तुति होगी।आसाम का सत्रिया रास एवं उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।