UP वर्ष 2024 में मोदी सरकार के दस साल होने जा रहे हैं। इन दस सालों के काम का रिपोर्ट कार्ड सरकार पेश करेगी। अब इस रिपोर्ट कार्ड में रेलवे की उपलब्धि भी शामिल होंगी। रेलवे के अधिकारियों ने 40 बिंदु की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। दस साल में स्टेशन पर कितने सुविधा का विस्तार किया गया है संबंधित विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है।
मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड में शामिल होगी रेलवे की उपलब्धि।
मोदी सरकार के रिपोर्ट कार्ड में रेलवे की उपलब्धि भी शामिल होंगी। रेलवे के अधिकारियों ने 40 बिंदु की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसमें दस साल में स्टेशनों यात्रियों की सुविधाओं में क्या विकास किया गया है। इसकी जानकारी दी जाएगी। वर्ष 2024 में मोदी सरकार के दस साल होने जा रहे हैं।
सरकार ने दस साल में क्या-क्या किया है, इसकी जानकारी दी जाएगी। ऐसे में मंगलवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय से एक पत्र रेल मंडल के अधिकारियों को मिला है। जिसमें 40 बिंदु पर सूचना एक सप्ताह में भेजने को कहा गया है। जिससे रेलवे बोर्ड के माध्यम से रेल मंत्रालय तक भेजा जाएगा। रेलवे अधिकारी रेल मंडल के जितने स्टेशन है, उस सभी स्टेशनों पर वर्ष 2014 के पहले क्या स्थिति थी। अक्टूबर 2024 में उन स्टेशनों पर सुधार के लिए क्या-क्या काम किया गया। अगर किसी स्टेशन पर वाटर कूलर खराब था, उसे बदला गया, इसकी भी सूचना दिया जाना है।
किए कामों का हो रहा ब्यौरा तैयार
किस स्टेशन पर वर्ष 2014 में यात्री सुविधा क्या था। कितने यात्री सुविधा का विस्तार किया गया है। किस-किस स्टेशन पर वर्ष 2014 के बाद कोच इंडिकेटर, निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कितनों स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल के वाटर वेडिंग मशीन लगाए गए। एसी युक्त प्रतीक्षा बनाए गए है, इसकी जानकारी भी दिया जाना है। किन स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया गया है या बनाया जाना है। अमृत भारत स्टेशन योजना में कितने स्टेशनों का विकास कराया जाना है, इसकी भी रिपोर्ट में शामिल किया जाना है।
इन बिंदुओं को लेकर तैयार हो रही है रिपोर्ट
ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए क्या किया गया है। तेजस, वंदे भारत जैसी ट्रेन की भी जानकारी दी जाएगी। उद्योग को बढ़ावा देने व बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए कितने की कोयला की ढुलाई किया है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि दस साल में स्टेशन पर कितने सुविधा का विस्तार किया गया है, संबंधित विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है।
ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चलने से यात्री परेशान हैं। देश के विभिन्न स्थानों पर बेहतर ट्रेन संचालन के लिए यार्ड रिमॉडलिंग हो रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के जौनपुर व अयोध्या में इन दिनों यार्ड रिमॉडलिंग का काम हो रहा है। जिससे ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जा रहीं हैं। देहरादून से योग नगरी जाने वाली दून एक्सप्रेस 22 घंटे अधिक देरी से चल रही है। यह ट्रेन गुरुवार रात 12:15 बजे के स्थान पर शुक्रवार रात 9:30 बजे मुरादाबाद से गई। इस कारण यह ट्रेन वापसी में भी देरी से चलेगी। इसी तरह शुक्रवार को आने वाली दून एक्सप्रेस भी पांच घंटे देरी से चल रही है। इसके शनिवार तड़के मुरादाबाद आने की संभावना है।
देरी से पहुंची ये ट्रेनें
वहीं, हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस सात घंटे, सियालदाह एक्सप्रेस चार घंटे, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस पांच घंटे, दानपुर जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, किसान एक्सप्रेस चार घंटे, गाजीपुर कटडा एक्सप्रेस छह घंटे, पूरबिया एक्सप्रेस तीन घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस छह घंटे देरी से जंक्शन पहुंची और रवाना हुईं।