सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी बीते दिन यानी 20 अक्टूबर को एक महीने की हो गई है। ऐसे में राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया और उसमें अपनी नन्ही परी को अनोखे अंदाज में सुलाने का तरीका दिखाया।
राहुल वैद्य और दिशा परमार
बिग बॉस' फेम सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों अपनी लाइफ की सबसे खूबसूरत जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। यह कपल पिछले महीने सितंबर में ही बेटी के माता-पिता बने हैं। ऐसे में दोनों सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की छोटी-छोटी झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही परी को सुलाने का तरीका ढूंढ निकाला है।
राहुल वैद्य ने ढूंढा बेटी को सुलाने का तरीका
राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लेकर उसे लोरी गाकर सुलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा 'अब लोरी (बेबी स्लीपिंग) शो के लिए उपलब्ध हूं'। वहीं, एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा ''हमने बेबी को सुलाने का सबसे अच्छा तरीका ढूंढ लिया है'। सिंगर के इस वीडियो पर कई सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक ने कमेंट किए हैं।
राहुल वैद्य के इस वीडियो में फैंस उनकी नन्ही परी का चेहरा तो नहीं देख पाए, लेकिन कमेंट सेक्शन में हर कोई वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहा है। रश्मि देसाई ने इस पर कमेंट करते हुए क्यूट लिखा। वहीं, एक यूजर ने भी वीडियो को क्यूट बताया।
दिशा परमार ने लिखा खास मैसेज
बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य की बेटी बीते दिन यानी 20 अक्टूबर को एक महीने की हो गई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर उसके साथ फोटो शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा।
दिशा ने अपनी बेटी को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा 'हमारे साथ हैप्पी वन मंथ'।