जर्मनी के म्यूनिख शहर में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई सारी उड़ानें भी रद्द हो गईं। बता दें कि म्यूनिख एयरपोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। कहा जा रहा है कि बर्फबारी की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
म्यूनिख में भारी बर्फबारी की वजह से उड़ानें रद्द ।
जर्मनी के म्यूनिख शहर में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई सारी उड़ानें भी रद्द हो गईं। बता दें कि म्यूनिख एयरपोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।
कितनी उड़ानें हुईं रद्द? प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार के लिए निर्धारित 760 उड़ानों में से अब तक लगभग 320 रद्द कर दी गई हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। म्यूनिख एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर उड़ानों के रद्द होने की जानकारी दी।
ट्रेनें भी हुईं रद्द कहा जा रहा है कि बर्फबारी की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। बकौल एजेंसी, म्यूनिख के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं पहुंच सकी हैं। माना जा रहा है कि दिनभर ऐसी ही स्थिति रह सकती है। जिसकी वजह से यात्रियों को दोबारा ट्रिप को बुक कराने की सलाह दी गई।