सौरभ बताते हैं कि उनका कैफे ऋषिकेश के मैन रोड पर स्थित है।यहां कई सारी वैरायटी के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं। वहीं यहां मिलने वाले पास्ता की बात ही अलग है।यहां आपको व्हाइट सॉस, रेड सॉस और पहाड़ी स्टाईल पास्ता को मिलाकर तीन वैरायटी के पास्ता उपलब्ध हो जाएंगे।