प्रधानमंत्री मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी के उलिहातू में जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएम इस कार्यक्रम के लिए 14 नवंबर की देर शाम ही रांची पहुंच जाएंगे। इस दौरान रांची में पीएम भव्य रोड शो करेंगे।
मोदी कल रांची में करेंगे भव्य रोड शो, इन रास्तों से होकर गुजरेगा प्रधानमंत्री का काफिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचेंगे। यहां वह उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची से खूंटी तक जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।
पीएम इस कार्यक्रम के लिए 14 नवंबर की देर शाम ही रांची पहुंच जाएंगे। यहां वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन जाने के क्रम में हीनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, सहजानंद चौक, रातू रोड चौराहा होते हुए प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर आमलोग उनका स्वागत करेंगे। भाजपा इस रोड शो के अवसर पर आम लोगों से मोबाइल की रोशनी जलाकर पीएम का स्वागत करने की अपील कर रही है। स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी में विशेष उत्साह है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे PM
प्रधानमंत्री 15 नवंबर को उलिहातू से ही पूरे देश के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उलिहातू से पीएम झारखंड के कई तकनीकी संस्थानों के नए भवनों का उद्घाटन भी करेंगे।
भगवान बिरसा मुंडा के परिजनों से मिलेंगे
खूंटी के उलिहातू में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री यहां भगवान बिरसा मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर बातचीत भी करेंगे। खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे बिताएंगे।
यहां प्रधानमंत्री ट्राइबल प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे और ट्राइबल एचीवर्स से बातचीत भी करेंगे। सूचना के अनुसार वह यहां पीवीजीटी मिशन की शार्ट फिल्म व पोर्टल भी लांच करेंगे।
कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी रहेगी। खूंटी से रांची एयरपोर्ट लौटने के बाद प्रधानमंत्री की वापसी होगी।