सनातनी धर्म से जुड़े हुए लोगों के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और उमंग उल्लास से होने जा रहा है। समारोह जीतना बड़ा है उतनी ही बड़ी वहा की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
स्थानीय प्रशासन..पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।सबसे खास बात ये है कि इसमें स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, कॉमर्शियल वर्क स्टेशन हो या आम लोगों के घर, जहां भी CCTV कैमरे लगे हैं, उन्हें पुलिस के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।
कुल तीन चरणों में पुलिस के जवानों के तैनाती शहर भर में की जायेगी। जिसके तहत पहले चरण में सोमवार को 347 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अगर दूसरे चरण की बात करें तो 12 जनवरी और 18 को तीसरे चरण के तहत प्रदेशभर के जवानों को अयोध्या में बुलाया जायेगा।
सात सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या को सुरक्षा घेरे में लिया हुआ है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और जांच एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है। जिले की सीमा पर हर आने-जाने वाले वाहन की जांच और सघन तलाशी की जा रही है।
इस समय अयोध्या पूरे विश्व का मुख्य केंद्र बिंदु है। इस लिहाज से धर्मनगरी अयोध्या की सुरक्षा और भी जरूरी हो जाती है।