उज्जैन:सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर देवास रोड पर दताना मताना हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट की तरह विकसित कर प्राइवेट जेट प्लेन उतारने की परमिशन दे दी गई है।विमानन विभाग के अफसर आज गुरुवार को प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ हवाईपट्टी का निरीक्षण करेंगे। हवाईपट्टी से उज्जैन तक रोड को फोरलेन करने की तैयारी भी तेज हो गई है। विभाग ने 35 करोड़ का टेंडर लगा दिया है और उज्जैन सीमा से लगे हिस्से को भी फोरलेन करने का प्रस्ताव जोडऩे की भी इजाजत दे दी गई है।
दताना मताना हवाईपट्टी को करीब 2.50 किमी लंबा विस्तार करने की योजना है।इसके लिए एमआइटी कॉलेज तथा विक्रम उद्योगपुरी की ओर जमीन अधिग्रहण की भी योजना शासन को भेजी जा चुकी है। हवाई पट्टी के पीछे 100 मीटर और कॉलेज रोड की तरफ 250 मीटर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करने का प्रस्ताव है। भू अर्जन में करीब 80 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है।
शिवराज सरकार के समय उज्जैन में हवाई सेवाओं के लिए 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी, लेकिन हवाईपट्टी विस्तार का काम शुरू नहीं हो सका था। प्रदेश के चुनिंदा शहरों को छोड़कर कहीं भी जेट प्लेन उतारे जाने योग्य हवाई पट्टी नहीं है। दताना हवाई पट्टी का विस्तार कर इसे हवाई अड्डे का स्वरूप देने की तैयारी की गई थी लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर सकी थी। डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज बनाने का भी प्रस्ताव है। गुरुवार को प्रदेश सरकार का विमानन विभाग निरीक्षण कर अहम फैसले लेगा।