सेवा में,
माननीय मुख्य मंत्री
,झारखण्ड सरकार ।
विषयः- विद्यालय प्रभार के प्रसंगाधीन मुख्यमंत्री जनसंवाद Registration No-OL/Sah/16-229 Date-26/11/2016 के संदर्भ में।
महाशय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में सादर व सविनय निवेदन यह है कि श्रीमान् जिला शिक्षा अधीक्षक, साहिबगंज के कार्यालय ज्ञापांक 1173/ साहिबगंज, दिनांक 16 जुलाई 2016 के निःसृत आदेश के आलोक में वरीयता के आधार पर मुझको (सकलदेव मंडल) रा0 म0 वि0 उधवा, प्रखण्ड-उधवा, ( साहिबगंज ) में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रुप में कार्य करने की अनुमति मिली थी परन्तु वरीयता में नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक मिसील टूडू के सामने आ जाने पर इन्हें ही इस विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बना दिया गया। परन्तु श्रीमान् निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के ज्ञापांक 1658/ राॅची, दिनांक 20/09/2016 के निःसृत आदेश के आलोक में नवनियुक्त शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि में रहने के कारण प्रभारी बनाया जाना अनुपयुक्त बताया गया है जिसकी छाया प्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है, इस आदेश के बावजूद अभी तक इन्हें प्रभार-मुक्त नहीं किया गया है। मुख्य मंत्री जनसंवाद रजिस्ट्रेशन संख्या.Ol/Sah/16-229 Date 26/11/2016 से कोई फल नहीं मिला इससे मैं मर्माहत हॅु ।
द्रष्टव्य है कि मेरी योग्यता स्नातकोत्तर है। सम्प्रति इस विद्यालय में मिसील टूडू , प्रभारी प्रधानाध्यापक, नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के अतिरिक्त तीन अन्य सरकारी शिक्षक कार्यरत है:- (1.)सकलदेव मंडल (2.) सुबल चन्द्र मंडल और (3.) सुभाष ठाकुर। हम तीनों मे मेरी (सकलदेव मंडल ) वरीयता का आधार-बिन्दू निम्नवत् हैः-
Û जिला स्तरीय अभि लेख ः - (1.) साहिबगंज जिले के शिक्षकों की मातृ-सूची में हम तीनों शिक्षकों में मेरा नाम पहले है। (2.) इस जिले में इस विद्यालय के दो शिक्षकों को वरीय वेतनमान की प्राप्ति हुई है जिसमें मुझे पहले प्राप्त हुई है।
Ûविद्यालय स्तरीय अभिलेखः- (1.) इस विद्यालय के शिक्षकोपस्थिति पंजी में हम तीनों शिक्षकों में मेरा नाम पहले रहा है। (2.) वेतन नामावली में भी मेरा नाम पहले रहा है। (3.) प्रभारी प्रधानाध्यापक के विद्यालय से बाहर जाने की स्थिति में विद्यालय- प्रभार मुझे ही सौंपा जाता है।
अतः श्रीमन् से करजोर प्रार्थना है कि मेरे आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुझे पुनः रा0 म0 वि0 उधवा, प्रखण्ड-उधवा, ( साहिबगंज ) में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रुप में कार्य करने की अनुमति देकर कृत कार्य करने की कृपा की जाय। इसके लिए मैं श्रीमन् का चिराभारी बना रहॅूगा।
भवदीय
सकलदेव मंडल दिनांकः- 04/ 01/ 2017 म0 वि0 उधवा प्रखण्ड-उधवा (साहिबगंज)
पदाधिकारियों से प्राप्त आदेशजिन्हें सुरक्षित रखा हॅू ः- श्रीमान जिला शिक्षा अधीक्षक, साहिबगंज के कार्यालय ज्ञापांक 1173/ साहिबगंज दिनांक 16 जुलाई 2016 के आदेश की मूल प्रति (2.) श्रीमान जिला शिक्षा अधीक्षक, साहिबगंज के कार्यालय ज्ञापांक 1437/साहिबगंज दिनांक 27 अगस्त 2016 के आदेश की मूल प्रति। (3.) श्रीमान् निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के ज्ञापांक 1658/ राॅची, दिनांक 20/09/2016 के निःसृत आदेश की छाया प्रति।
...............................