दक्षिण चीन सागर में चीन से संघर्ष के बीच भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत आइएनएस कदमत फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा है। भारतीय युद्धपोत आइएनएस कदमत की यह दूसरी फिलीपींस यात्रा है। इससे पहले यह युद्धपोत अक्टूबर 2017 में मनीला पहुंचा था। भारतीय युद्धपोत और फिलीपीन नौसेना के बीआरपी रेमन अलकराज के बीच पश्चिम फिलीपीन सागर में एक समुद्री संयुक्त अभ्यास भी प्रस्तावित है।
भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत आइएनएस कदमत पहुंचा फिलीपींस ।
दक्षिण चीन सागर में चीन से संघर्ष के बीच भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत आइएनएस कदमत फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचा है। आइएएनएस कदमत की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना है। आइएनएस कदमत स्वदेशी रूप से निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत है। आइएनएस कदमत इन दिनों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के हितों की रक्षा के लिए गश्त लगा रहा है।
भारतीय युद्धपोत आइएनएस कदमत की यह दूसरी फिलीपींस यात्रा है। इससे पहले यह युद्धपोत अक्टूबर 2017 में मनीला पहुंचा था। भारतीय युद्धपोत और फिलीपीन नौसेना के बीआरपी रेमन अलकराज के बीच पश्चिम फिलीपीन सागर में एक समुद्री संयुक्त अभ्यास भी प्रस्तावित है।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति और स्थिरता में फिलीपींस के साथ हमारा साझा हित
फिलीपींस में भारत के राजदूत शंभू कुमारन ने कहा, 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति और स्थिरता में फिलीपींस के साथ हमारा साझा हित है। फिलीपींस के साथ भारत एक मजबूत नौसेना और समुद्री सुरक्षा सहयोग जारी रखेगा।'