दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले डरबन में सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद दूसरे टी-20 मैच में दोनों की नजरें जीत पर थी। भारत के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है।
दोनों ही देशों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश तीसरे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। भारतीय कप्तान इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आकर पारी को संभालने का काम किया। उन्होंने 36 गेंद में पांच चौके और तीन चौकों की मदद से 56 रन बनाए। इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने महेंद्र सिंह धोनी के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 साल पहले यानी कि साल 2007 में साउथ अफ्रीका में 45 रनों की पारी खेली थी। जो अभी तक टी-20 फॉर्मेट में भारत के किसी कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी थी। सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 मैच में 56 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब दक्षिण अफ्रीका में टी-20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सूर्य़कुमार यादव के नाम हो गया है। वह दक्षिण अफ्रीका में इतने रन बनाने वाले पहले टी-20 कप्तान बन गए हैं।
14 दिसंबर को अगला मुकाबला: मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान निराश नजर आए। सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। हालांकि, टीम को जीत दिलाने में वह सफल नहीं हो सके। लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी पारी से सभी को प्रभावित किया। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा।