भाग 1
सुमन के घर के सामने एक लड़का नया नया अर्पित पेइंग गेस्ट में रहने आया है, वह स्मार्ट और स्टाइलिश लुक वाला है ,ऐसे तो सुमन के आस पास बहुत से स्मार्ट लड़की रहते हैं, पर सुमन का दिल इस लड़के पर आ गया,।
सुमन को उसके हर एक्टिविटी का टाइम पता है, वह कब खिड़की के पास आकर बाहर देखते हुए सिगरेट पीता है, कब एक्सरसाइज करता है, कब जाता है और कब आता है, एक तरह से वन साइडेड प्यार है, और वह भी बहुत जोरदार है, उसके समय सुमन एक दम टिप टॉप होकर खड़ी रहती है, वैसे सुमन भी सुंदर और आकर्षक लड़की है, एक बार देखने के बाद कोई भी दुबारा मुड़ कर जरूर देखेगा, उसके बावजूद उसका कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं है, दरअसल उसके चेहरे पर एक अलग तरह का रूआब है , जिस से वह दिखने में थोड़ी रूड लगती है, उसकी सहेलियां तो उसे खडूस भी बोलती हैं, अब बेचारी सुंदर हो कर भी परेशान हैं, उसको भी बाकी फ्रेंड्स की तरह अपने ब्वॉय फ्रेंड के किस्से सुनाने का मन करता है, पर कोई बने तो ,पर कोई बने भी कैसे पहले तो उसे कोई लड़का पसन्द नहीं आता है, और अगर किसी ने उसे देखा भी तो वह उसकी खातिरदारी सबके सामने ही उसकी इज्जत उतार कर कर देती है, अब ऐसी लड़की के मुंह कौन लगेगा, एक लड़के ने थोड़ी हिम्मत दिखाई थी तो बेचारे को कॉलेज ही छोड़ना पड़ा, सुमन भी अपने इस आदत से छुटकारा पाना चाहती है पर छोड़ नही पाती है, जैसे ही किसी लड़के ने देखा की उसकी छाती इंद्री जागृत होकर अपना काम कर जाती है, और सुमन को बाद में पछतावे के आलावा कुछ नहीं मिलता है, खैर अब सुमन को अर्पित पसंद आ गया था और वह उस पर दाने डालने का प्रयास कर रही है पर वह उसकी तरफ देखता तक नहीं है, उसे बड़ा गुस्सा आता है, वह कई बार आईने में अपना चेहरा भी देखती है तो वहां तो वह सुंदर ही दिखती है, वह सोचती है ऐसी क्या कमी है मेरे में जो वह देखता तक नही है,वह सोचती है कि आज वह उसके निकलने के टाइम पर उसे मिलकर हैलो जरूर बोलेगी, वह फटाफट अपने काम निपटाती है और नीचे जनेबके लिए तैयार होती है कि उसके पापा कहते हैं " अरे सुमन जरा मेरी कल वाली फाइल लाकर देना ,"! वह फाइल ढूंढ कर लाती है और उन्हे देती है तो वह उसे तैयार देख पूछते हैं," ये सुबह सुबह तैयार होकर कहां जा रही हो, आज तो कॉलेज बंद है, "! वह कहती हैं " पापा वो स्टेसनरी के शॉप से, कुछ सामान लाने जाना है ,! और वह निकलकर बाहर जाती है तब तक वह ऑटो रिक्शा पकड़ चुका था , उसे पापा पर बहुत गुस्सा आता है, कि हमेशा गलत टाइम पर ही फाइल ढूंढने को कहते हैं, वह गुस्से में स्टेशनरी के शॉप पर जाती है और एक पेन लेकर उदास होकर घर आती है पर उसने सोच लिया कि आज शाम को जब वो वॉक पर निकलेगा तब उसे हैलो बोलेगी और दोस्ती की बात करेगी, !
शाम को सुमन सपोर्ट के लिए अपनी एक सहेली मिताली को बुला लेती हैं, दोनो ही उसके आने के टाईम से पहले ही गॉर्डन में घूमने लगती है, मिताली उस से कहती है "तु थोड़ा ढंग से और पोलाइटली बात करना , वरना तेरे बात करने के तरीके से तो गधा भी भाग जायेगा, "! सुमन कहती है "गधा ही भागेगा इंसान नही,"! तभी सामने से अर्पित आते दिखता है,उसका नाम तो एक दिन कोई उसका दोस्त नीचे गाड़ी लेकर आया था और उसका नाम लेकर चिल्ला रहा था तो पता चला कि इसका नाम अर्पित है,वह एकदम प्रिपेयर हो जाती है, वह उसके पास आता है, तो वह मुस्कराकर उसे प्यार से हैलो बोलती है, तो वह आगे बढ़ जाता है, सुमन को गुस्सा आता है, तभी मिताली कहती है " इडियट उसके कान में साउंड सिस्टम लगा है तो तेरा हैलो कैसे सुनेगा, "! वह कहती हैं " यार ये गधे लोगो को , ये कान में लगा कर घूमने की क्या जरूरत है, "! फिर वह देखती है कि मिताली भी तो कान में साउंड सिस्टम लगा रखी है, तभी फिर से वह आता दिखता है , इस वक्त गॉर्डन में भी इक्के दुक्के लोग ही थे, तो सुमन इसके सामने हाथ हिलाकर रोकती है, तो अर्पित अपने कान से कोडलेस निकाल कर उसे देखता है तो वह कहती है ," क्या प्रोब्लम है तुम्हारी , मैं इतने दिन से देख रही हूं और तुम भाव खा रहे हो, देखो मैंने आज तक किसी भी लड़के को पसंद नहीं किया, तुम पसंद आए हों तो , मुझे देखते ही नही, "! वह हड़बड़ा जाता है , मिताली सर पर हाथ मारती है,वह कहता है " एक्सक्यूज मि मैडम आप हैं कौन, कमाल है देखो तो प्रोब्लम और ना देखो तो प्रोब्लम , आई एम सॉरी, मैं वॉक करने निकला हुं , प्लीज मुझे वॉक करने दो ,और आप किसी और पर ट्राई करिए, वह आगे बढ़ जाता है, "! मिताली कहती हैं " तेरा कुछ नहीं हो सकता है, बिना मतलब का टाइम पास मत कर , ना तुझे बोलने की तमीज होगी और नाही तेरा कोई फ्रेंड बनेगा ,सुमन की आंखों में आसूं आते हैं,!!!