अपने बंद कमरे की चार दीवारों में हम कुछ भी करें, किसी को पता नहीं चलता. लेकिन इंटरनेट की दुनिया ऐसी है जहां कुछ नहीं छिपा है. अगर आपको लगता भी है कि, आपकी बातें या वीडियो चैट कोई नहीं देख सकता है, तो आप गलत हैं. कई हैकर्स, वीडियो चैट रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर, वायरस वगैरा धाक लगा कर बैठे रहते हैं कि कैसे आपकी एक गलती किसी पोर्न साइट तक पहुंच जाए. इस वीडियो को देख कर आपको इंटरनेट की रंगीन दुनिया का बहुत ही विभत्स रूप देखने को मिलेगा.