जब भी कोई संवाददाता सड़क पर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा होता है तो उसके पीछे न जाने कितने ही लोग कैमरे में झांकने आ जाते हैं। रिपोर्टर के पीछे लोगों की भीड़ लग जाती है और कुछ महानुभाव तो विक्ट्री का साइन बनाकर खड़े हो जाते हैं। बहुत से लोग तुरंत ही फ़ोन करने लगते हैं कि अम्मा देखो हम टीवी पर आ रहे हैं।
कल बीबीसी के एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा हुआ कि पूरी दुनिया उसके पीछे पागल हो रही है। असल में हुआ यूं कि प्रोफेसर रोबर्ट केली जो कोरियाई राजनीति के विशेषज्ञ हैं पिछले दिनों बीबीसी को अपना एक लाइव इंटरव्यू दे रहे थे। इसका सीधा प्रसारण हो रहा था।
तभी अचानक दरवाज़ा खुला और एक बहुत प्यारी सी बच्ची नाचते हुए आई। और अपने पापा के बगल में आकर खड़ी हो गई। प्रोफेसर केली ने उसे पीछे हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहीं खड़ी रही। इसके बाद एक नन्हे जनाब अपने वॉकर पर चलते हुए आए। ये दोनों प्रोफ़ेसर के बच्चे थे। मज़ा तब आया जब पीछे से अचानक एक महिला आई और लगभग खींचते हुए दोनों को अपने साथ ले गई।
ये सब लाइव चलता रहा
सभी को लगा कि ये महिला बच्चों की नैनी है। क्योंकि वो महिला एशियाई थी और प्रोफ़ेसर केली अमेरिका के हैं। बाद में पता चला कि असल में ये बच्चों की मां थी। इस वीडियो के सामने आते ही सब पागल हो गए। ये दोनों बच्चे और इनकी मां मशहूर हो चुके हैं।
लेकिन फिर इन बच्चों की दादी ने बताया कि इन बच्चों ने ऐसा क्यों किया। दादी जी ने बताया कि अक्सर वो अपने परिवार से स्काइप पर बात करती हैं। ऐसे में बच्चों को जब कमरे से आवाजें सुनाई दीं तो उन्हें लगा कि उनके पिता किसी घरवाले से बात कर रहे हैं। इसीलिए वो बच्चे अंदर आ गए।
इन सबके बीच इन बच्चों की मम्मी भी बहुत फेमस हो गईं हैं। कमरे में उनकी शानदार एंट्री और बच्चों को ले जाने का तरीका देखने लायक है। इन सबके बीच बेचारे प्रोफेसर केली बेहद शर्मिंदा दिखे।
http://www.firkee.in/videos/funny-video-of-children-interrupting-bbc-interview?pageId=1