गुरु रंधावा का एक गाना आया था कुछ दिन पहले. उसमें भाई को एक कुड़ी पसंद आ गई है. तो वो पता करना चाहता है. कि वो किस पिंड की है, कौनसा उसका शहर है. गुरु वाली बीमारी 11 फरवरी के दिन पूरे हिंदुस्तान को हो गई थी. लेकिन ये कुड़ी किसी की कार के सामने नहीं आई थी. ये आई थी फोन की स्क्रीन पर. जिसने फोटू देखी, वो नैन नक्श पर ठहर गया और जिसने वीडियो देखा, वो अदा पर.
जैसे गुरु रंधावा के पास पहचान का एक सिरा था – लाहौर. वैसे ही भारत देश के नौजवानों को भी एक सिरा मिल गया था – कि कुड़ी का नाम है प्रिया वरियर. सो उसके बाद प्रिया वरियर इतनी सर्च की गईं कि ट्विटर पर हैशटैग चल गया.
कुछ लोगों ने प्रिया की फोटुएं ट्विटर पर मढ़ दीं –
तो कुछ ने ऐलान कर दिया कि यदि आपका दिल प्रिया पर न आया तो आप नारी जाति में इंटरेस्टेड ही नहीं हैं –
सारा बवाल कटा इस एक वीडियो के बाद
एक मलयाली फिल्म बन रही है ‘ओरु अदार लव’. इसके डायरेक्टर ओमार लुलु आर्टिस्ट होने के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में भी हैं. तो उन्होंने शगुन देखकर ठीक वैलेंटाइन वीक के बीच फिल्म का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया – ‘माणिक्या मलराया पूवी’. प्यार के मौसम में जारी हुआ ये गाना उसी रोमैंस पर है जो स्कूल के गलियारों में होता है और एनुअल डे पर शबाब पर चढ़ता है. और इसी शबाब पर प्रिया वरियर गाने में अपनी भवें उचका देती हैं. बस. वीडियो में उनका दोस्त (फिलहाल यही कहना सेफ है, आजकर बात बहुत जल्दी पॉलिटिकली इनकरेक्ट हो जाती है) शहीद हो जाता है वीडियो के बाहर जनता. पब्लिक 3 मिनट 16 सेकंड के इस गाने में से प्रिया के एक्सप्रेश वाले सेकंड छांट-छांट कर देख रही है, शेयर कर रही हैं.लेकिन जैसा कि हर हैशटैग से साथ होता है, प्रिया वरियर के ट्रेंड होने की भी असल मौज मीम एक्सपर्ट्स ने ही ली –
कुड़ी दा पिंड
जिन्ना मालूम चला उतना बता रहे हैं. प्रिया वरियर 18 साल की हैं और केरल के त्रिशूर में रहती हैं. और वीडियो में दिखाए स्कूल के बाहर लाइन लगाने से कुछ न होगा, क्योंकि वो कॉलेज पढ़ती हैं. त्रिशूर में विमला कॉलेज है. वहीं से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. ओरू अदार लव उनकी पहली फिल्म है.
और अब आपके धीरज का ईनाम, माने पूरा गाना. ऑफिशियल.
साभार - https://www.thelallantop.com/jhamajham/priya-varrier-oru-adaar-love-actresss-expressions-in-manikya-malaraya-poovi-song-has-taken-the-internet-by-storm/