चंद्र ग्रहण के दौरान तो कई काम निषेध बताए गए हैं लेकिन ग्रहण खत्म होने के बाद इसके नकारात्मक प्रभाव खत्म करने के लिए भी कुछ उपाय जरूरी हैं -
1. सूबह-सुबह स्नान कर के धुले हुए कपड़े ही पहनें।
2. ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए।
3. स्नान करने के बाद ही पूजा घर में प्रवेश करें।
4. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर में स्थित देवताओं की सभी मूर्तियों पर गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
5. तीन सूखे नारियल और सवा किलो सतनाजा प्रात: दान में दें या जल प्रवाह करें।
6. इसके अलावा अपने पितरों को याद करें और उनके नाम पर गरीबों को दान दें।
7. अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां पर जाकर पूजा पाठ करें।
8. ऐसे ही अगर आपके घर के पास कोई घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होगा।
9. इसके अलावा आपके घर में तुलसी का पौधा है तो ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल छिड़कर उसे शुद्ध कर लें।
10. घर की भी साफ-सफाई करें। सफाई करने के बाद घर में धूप-बती जरूर करें।