सुहाना खान पिछले साल से खूब चर्चा में हैं. कभी भाई अबराम के साथ बीच पर मस्ती करते हुए तो कभी एयरपोर्ट लुक के लिए. लेकिन इस बार वो अबराम या शाहरुख़ खान के साथ नहीं, बल्कि अपने बूते चर्चा में आई हैं. अबराम की एक्टिंग को लेकर बात होती है कि अब फिल्म में आएगा और तब फिल्म में आएगा. वो जब आएगा तब आएगा उससे पहले सुहाना अपनी एक्टिंग को लेकर खबर बन गई हैं. सुहाना स्कूल प्ले में सिंड्रेला का रोल करते दिख रही हैं. सुहाना को स्टेज पर वॉक करना, डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंगवेज आपको शाहरुख खान की याद दिलाती है. स्टेज पर वो कॉन्फिडेंस से लबरेज़ हैं कोई झिझक नहीं.
वीडियो देखें
एक तरफ जहां बाकी एक्ट्रेस और एक्टर के बेटियां अपने ग्लैमरस छवि और हैंग आउट के लिए फेमस हैं. वहीं सुहाना हमेशा रिर्जव्ड दिखी हैं. सुहाना को जब भी मीडिया ने कैप्चर किया है तो वो फैमिली के साथ दिखी हैं. जहां वो मीडिया से बात करने और मीडिया के लिए पोज करने से बचती हैं. वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा फेमस रहते हैं. खासकर के नव्या नवेली (अमिताभ बच्चन की नातिन) से उनकी दोस्ती सुर्खियों में रहती है. करन जौहर और शाहरुख खान के दोस्ती से पूरा बॉलीवुड वाकिफ हैं. करन जौहर ने एक इंटरव्यू में आर्यन खान को बॉलीवुड में लांच करने की भी बात कही थी. लेकिन शाहरुख की बिटिया सुहाना जो हमेशा लाइम लाइट से दूर रही हैं. उनके इस प्ले को देखकर लगता है कि पापा शाहरुख की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं.
http://www.thelallantop.com/jhamajham/suhana-khan-is-following-shahrukh-khan-footsteps/