shabd-logo

यूपी के नए सीएम का खुलासा विकीपीडिया पर हो गया

17 मार्च 2017

743 बार देखा गया 743
featured image

यूपी का मज़ाक उड़ता था कि वहां पांच-पांच सीएम हैं, पर लेओ. अब एक भी नहीं है. बीजेपी के पास इत्ते विधायक हो गए हैं कि समेटा नहीं जा रहा. विराट कोहली को चोट लगती है, पर जनता कि धुकधुकी इस बात पर बढ़ी रहती है कि यूपी में सीएम के लिए बीजेपी कब-किसका नाम दे देगी. मैच से ज्यादा रोमांच यहां है.

अब रोमांच में खखोरपना करने वाले भी कम थोड़े हैं. विकीपीडिया पर उत्तर प्रदेश का अगला सीएम घोषित भी कर डाला गया. कोई गया और विकीपीडिया पर यूपी के अगले सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का नाम लिख डाले. और जॉइनिंग की डेट डाले एक दिन आगे की. ये होता है कांफिडेंस.

यार माने रुक जाते. अभी तो वेबसाइट्स ने ‘न घर है न जमीन, लेकिन राइफल-CAR के शौकीन हैं आदित्यनाथ’ टाइप्स स्टोरी करनी शुरू ही की थीं. हम मानते हैं कि ‘आदित्यनाथ फॉर यूपी सीएम’ जैसे पेज बने हैं फेसबुक पर रुक जाओ दोस्तों. इत्ती जल्दी काहे की है? ठहर जाओ. जब होगा, बनेगा तो पता लगेगा.

फिर लोगों ने अलग तरीके से मौज लेनी शुरू कर दी है. अभी-अभी हमें पता लगा कि विकीपीडिया के हिसाब से अखिलेश कभी सीएम थे ही नहीं, सीएम कोई आरजे तनय मिश्रा थे. और अभी के सीएम संजय गुप्ता हो गए हैं. लोगों ने इस पेज पर बवाल मचाना शुरू किया है. अब जिसका जो मन आ रहा है लिखे जा रहा है.

एक इनकी होशियारी भी देख लीजिए.

मजाक-वजाक जो जहां है वहां. सीरियस बात ये कि जो सच में सीएम पद की रेस में आगे हैं. उनको जान लीजिए.

1. सतीश महाना
साल 1991 से लगातार विधायक
(पांच बार कानपुर कैंट से, दो बार महाराजपुर से)

कानपुर में संघ के एक स्वयंसेवक थे. रामअवतार महाना. 1960 में उनके यहां एक लड़का हुआ. नाम रखा सतीश. सतीश कुछ बड़ा हुआ तो अपने पिता के साथ संघ की शाखाओं में जाने लगा.

लेकिन सतीश महाना पूरी तरह राजनीति क हुए राम मंदिर आंदोलन के समय. अयोध्या में कार सेवा के समय बीजेपी को नेताओं की एक पूरी खेप मिली, जिनमें महाना भी शामिल थे. 1991 के चुनाव में पार्टी ने कानपुर छावनी विधानसभा सीट से टिकट देकर उन्हें इनाम दिया. महज 31 की उम्र में वो राम लहर में पहली बार चुनाव जीत गए.

लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को एक कुशल नेता के तौर पर स्थापित कर लिया. इसके बाद वो चार बार, अलग-अलग पार्टियों के अलग-अलग प्रत्याशियों को हराकर इसी सीट से चुनाव जीते.

फिर 2012 चुनाव से पहले परिसीमन हो गया. छावनी विधानसभा का बड़ा हिस्सा कटकर महाराजपुर में चला गया. इसके बाद महाना ने छावनी सीट छोड़ दी और महाराजपुर से लड़ने चले गए. भविष्यवाणियां हुईं कि अब उनके लिए चुनाव मुश्किल हो जाएगा. लेकिन सपा लहर के बावजूद वो वहां से भी 33 हजार वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीते.

ताजा चुनाव में उन्होंने करीब 92 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. स्थानीय पत्रकार उन्हें कानपुर और आस-पास के जिलों में सबसे लोकप्रिय भाजपा विधायक बताते हैं. वजह सिर्फ एक, कि वह सर्वसुलभ हैं. जिन दो सीटों से वो चुनाव जीते हैं, वहां उनकी बिरादरी के वोट न के बराबर हैं. सवर्णों-पिछड़ों और हर आर्थिक तबके में उनका अच्छा समर्थन है.

एक बात और है. कई लोग मानते हैं कि सतीश महाना जितने समय से पार्टी में परफॉर्म कर रहे हैं, उन्हें वैसा इनाम नहीं मिला. 2009 में ही उन्हें कानपुर से सांसदी का टिकट मिला था, लेकिन जीत नहीं सके. 2014 में भी टिकट मिलना था. लेकिन नरेंद्र मोदी वाराणसी लड़ने आ गए तो मुरली मनोहर जोशी को कानपुर शिफ्ट करना पड़ा. इससे महाना फिर सांसदी से वंचित रह गए.

महाना पुराने बीजेपी नेता हैं. उन्हें बहुत कम लोग नापसंद करते हैं. अरुण जेटली से उनके अच्छे संबंध हैं. सीएम उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर अभी वो ‘मेरी पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत है’ वाला जवाब ही दे रहे हैं.

भाजपा को इस बार ब्राह्मण, ठाकुर और पिछड़ों का बंपर वोट मिला है. इसलिए पार्टी किसी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती. खास तौर से पिछड़े को सीएम बनाने से सवर्ण बिदक सकते हैं. कुछ जानकारों का मानना है कि महाना इसीलिए सांचे में फिट हो रहे हैं. वो पंजाबी खत्री हैं और उनके आने से सबकी नाराजगी और खुशी का स्तर समान हो जाएगा.

दूसरा, भौगोलिक नजरिये से भी कानपुर की स्थिति बीजेपी की भविष्य की सियासत के अनुकूल है. महाना को मुख्यमंत्री बनाने का असर इटावा मंडल पर भी पड़ेगा, जो मुलायम बेल्ट कही जाती है. कानपुर का CM बनाकर पार्टी पूरे मध्य क्षेत्र को खुश कर देगी. बुंदेलखंड भी कानपुर से सटा हुआ है तो वो भी आ जाएगा. पूर्वांचल भी यहां से बहुत दूर नहीं है.

महाना विवादित नहीं है. कट्टर नहीं हैं. वो किसी गुट में नहीं आएंगे. संघ की पृष्ठभूमि भी है. इसलिए अमित शाह के लिए उन्हें मैनेज करना आसान होगा.

महाना के कई घर हैं. लेकिन वह हरजेंदर नगर, कानपुर में रहते हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग और अपने स्कूल का काम देखते हैं.

2. सुरेश खन्ना
साल 1989 से लगातार शाहजहांपुर के विधायक.

यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए अमित शाह इन पर दांव लगा सकते हैं.

सुरेश खन्ना खत्री पंजाबी हैं, लेकिन उनकी पैदाइश शाहजहांपुर की ही है. 1953 की. लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया और वहीं से छात्र राजनीति की शुरुआत की. इसी राजनीति ने उन्हें RSS तक पहुंचाया और RSS ने बीजेपी तक. लेकिन विधायक बनने के लिए सुरेश ने बीजेपी के टिकट का इंतजार नहीं किया था. 1980 में उन्होंने लोकदल के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ा. हार गए. 1985 तक बीजेपी में शामिल हो चुके थे, तो बीजेपी से लड़े. फिर हारे, लेकिन दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद फिर कभी नहीं हारे.

1989 में सुरेश ने बीजेपी के टिकट पर नवाब सिकंदर अली खान को 4,899 वोटों से हराया था. नवाब पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे और निर्दलीय लड़ते हुए अपनी विधायकी बचाने उतरे थे. 1991 की रामलहर में सुरेश ने जनता दल के मोहम्मद इकबाल पर 28,237 वोटों की बड़ी जीत दर्ज की थी. 1993 में उन्होंने सपा के अशोक कुमार को 16,868 वोटों से हराकर हैट्रिक बनाई. 1996 में नवाब सिकंदर अली फिर आए. कांग्रेस के टिकट पर. लेकिन वो इस बार भी सुरेश से 22,265 वोटों से हार गए. 2002 में चुनाव हुए, तो सुरेश ने सपा के प्रदीप पांडेय पर 23,037 वोटों से हराया.

2007 में बीएसपी की लहर थी, तो बीएसपी के फैजन अली खान दूसरे नंबर पर रहे. सुरेश ने 10,190 वोटों से फिर जीत दर्ज की. डबल हैट्रिक बनी. 2012 के चुनाव में सपा लहर थी, तो सपा के तनवीर खान दूसरे नंबर पर रहे. ये अखिलेश के करीबी बताए जाते हैं और अभी शाहजहांपुर की नगर पालिका के अध्यक्ष हैं. पिछले चुनाव में वो 16,178 वोटों से हारे थे और इस बार के चुनाव में 19,203 से हारे.

इस बार शाहजहांपुर की सदर सीट पर सपा और बसपा, दोनों ने मुस्लिम कैंडिडेट उतारे थे. तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी कैंडिडेट मोहम्मद असलम खान को सिर्फ 16,546 वोट मिले. अगर आंकड़ों और समीकरणों के आधार पर सुरेश खन्ना की जीत का आकलन करें, तो कोई निष्कर्ष नहीं मिलता. खन्ना अपनी विधानसभा के गांवों के बूते चुनाव जीतते हैं. ये गांववाले सुरेश को इसलिए चुनाव जिताते हैं, क्योंकि वो इनकी पहुंच में हैं.

सुरेश खुद भी यही बताते हैं. जब हमने उनसे उनकी जीत का राज पूछा, तो वो बोले, ‘मैं 2004 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते था, लेकिन पार्टी के कहने पर बिना तैयारी के उतरना पड़ा. हमारी विधानसभा के लोग हमसे सीधे जुड़े हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में अगर कोई बिरादरी का कैंडिडेट आ जाता है, तो वो चाहे बिल्कुल निष्क्रिय हो, लोग उसी को समर्थन देते हैं.’ सुरेश 2004 का लोकसभा चुनाव शाहजहांपुर से ही हार गए थे. इसके बाद वो कभी सांसदी नहीं लड़े.

यूपी में अप्रत्याशित बहुमत हासिल करने के अगले दिन 12 मार्च को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने खन्ना को दिल्ली बुलाया. खन्ना पहुंचे. 13 तारीख को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए. अब इन्हें बड़ा पद मिल सकता है.

सुरेश खन्ना ने शादी नहीं की. खुद को फुल टाइम पॉलिटीशयन मानते हैं. जमीनी नेता माना जाता है. इलाकाई लोग बताते हैं कि कभी-कभार लोगों को इलाज कराने हॉस्पिटल जाते हैं, तो जरी और कालीन के मुस्लिम कारीगरों की भी मदद करते हैं.

एक व्यापार ी समर्थक इनके पक्ष में कहता है, ‘लोगों को शाहजहांपुर आकर देखना चाहिए कि जो नेता जनता की सेवा करते हैं, जनता कैसे उनके साथ जुड़ी रहती है.’ खन्ना की सीट पर उनकी खुद की बिरादरी का वोट डेढ़ हजार से ज्यादा नहीं है. फिर भी वो आठ बार से विधायक हैं.

शाहजहांपुर शहीदों का शहर है. रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की जमीन है ये. खन्ना के काम की बात करने पर ये बातें भी बताई जाती हैं कि उन्होंने खनौत नदी के बीच हनुमान की सवा सौ फुट ऊंची मूर्ति बनवाई और बिस्मिल, अशफाक और ठाकुर रोशन सिंह के नाम पर शहीद स्मृति पार्क बनवाया.

3. दिनेश शर्मा

लखनऊ के मेयर हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी

शर्मा को नरेंद्र मोदी और अमित शाह, दोनों का बेहद विश्वस्त माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद मोदी और शाह ने दिनेश को अपने गृहप्रदेश गुजरात का प्रभारी बनाया था. यानी उनके पास आलाकमान का पूरा भरोसा है. पिछले साल दशहरे पर नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के लक्ष्मण मैदान में जो रैली की थी, उसकी जिम्मेदारी भी दिनेश शर्मा के कंधों पर थी. इस रैली में मोदी का ‘जय श्री राम’ बोलना खूब चर्चित हुआ था. एक और महत्वपूर्ण बात, शर्मा के पास RSS का समर्थन भी है.

महाराष्ट्र, हरियाणा और असम में पार्टी ने ऐसे नेताओं को सीएम बनाया, जो पहले से चर्चा में नहीं थे. पद मिलने से पहले राज्य के बाहर कम ही लोग उन्हें जानते थे. खास रणनीति के तहत पार्टी ने ऐसे नेता चुने, जिनकी निजी महत्वाकांक्षा कम थी और वो हर परिस्थिति में राष्ट्रीय नेतृत्व के अंडर रहकर ही काम करेंगे. शर्मा इस खांचे में फिट बैठते हैं. वो सीएम बने, तो लखनऊ का संचालन भी दिल्ली से हो सकता है.

दिनेश 2008 में पहली बार लखनऊ के मेयर बने थे. 2012 में जब दोबारा चुनाव हुए, तो उन्होंने कांग्रेस के नीरज वोरा को 1.71 लाख वोटों के अंतर से हराया था. उस समय कांग्रेस में रहे वोरा बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें लखनऊ नॉर्थ सीट से उतारा था, जहां उन्होंने सपा कैंडिडेट अभिषेक कुमार को 27,276 वोटों से हरा दिया. वोरा को 1,09,315 वोट मिले.

पिछले साल जब दी लल्लनटॉप ने दिनेश शर्मा से बात की थी, तो ‘विकास की राजनीति’ के फायदे गिनाते हुए शर्मा ने कहा था, ‘विकास की राजनीति के नतीजे गुजरात में देखने को मिले हैं. आपको पता ही नहीं चलता कि कौन किस जाति का आ जाएगा. कौन सा पद किसको मिल जाएगा. वहां पर योग्यता के हिसाब से समाज चलता है.’

आखिरी चरण के मतदान के बाद काउंटिंग से पहले अखिलेश के उस बयान ने खलबली मचा दी थी, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मायावती से हाथ मिलाने का संकेत दिया था. ये दिनेश शर्मा ही थे, जिन्होंने पिछले साल ही अखिलेश को मायावती संग गठबंधन का न्योता दे दिया था. तब तक सपा-कांग्रेस गठबंधन फाइनल नहीं था, लेकिन सुगबुगाहट थी.

हमारे साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘जो कमजोर होता है, वो गठजोड़ की बात करता है. जो मजबूत होता है, वो खुद से लड़ता है. मेरा तो निमंत्रण है यूपी के मुख्यमंत्री महोदय को कि वो अपनी बुआजी को भी साथ कर लें. परिवार तक सीमित पार्टियों को विस्तार की जरूरत होती है.’

यूपी में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी के पास बहाने बनाने का मौका नहीं होगा. जिस विकास के नाम पर उसने वोट बटोरा है, वो उसे अब डिलीवर करना होगा. फिर चाहे सड़क हो, गंगा-सफाई हो या बिजली आपूर्ति. सोशल मीडिया पर राम मंदिर की भी बयार है. दिनेश शर्मा पहले ही दावा कर चुके हैं कि अगर बीजेपी सरकार में आई, तो 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

देखते हैं यूपी में सेहरा किसके सिर सजता है.

http://www.thelallantop.com/jhamajham/uttar-pradesh-new-cm-wikipedia/

Kokilaben Hospital India

Kokilaben Hospital India

We are urgently in need of kidney donors in Kokilaben Hospital India for the sum of $450,000,00,For more info Email: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com WhatsApp +91 779-583-3215 अधिक जानकारी के लिए हमें कोकिलाबेन अस्पताल के भारत में गुर्दे के दाताओं की तत्काल आवश्यकता $ 450,000,00 की राशि के लिए है ईमेल: कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल @ gmail.com व्हाट्सएप +91 779-583-3215

8 मार्च 2018

102
रचनाएँ
dilkibaat
0.0
मुझे बातें करना पसंद hai , मगर हर बात सबसे नहीं बता सकते . अगर आप मुझसे कोई बात शेयर करना चाहे तो आपका स्वागत है .
1

लड़कियों पर भरोसा करना चाहिए या नहीं ?

5 मार्च 2016
0
0
7

क्योंकि मैंने देखा है की अक्सर कई लोग मतलब निकल जाने के बाद भूल जाते हैं ????

2

शिव है भोले

5 मार्च 2016
0
1
2

मैं इस साल शिवरात्रि में विशेष पूजा आयोजित करवा रहा हूँ , आप सब आमंत्रित है . #शिवरात्रि 

3

नमः शिवाय' बोलने या जपने में रखें इन बातों का खास ख्याल

7 मार्च 2016
0
3
1

शिव कृपानिधी यानी बेहद करुणा से भरे देवता के रूप में पूजनीय है। धर्मशास्त्रों के मुताबिक शिव का करुणा भाव ही सांसारिक जीवन में सुखों की वजह है। शिव की ऐसी ही प्रसन्नता और कृपा के लिए शिव उपासना में पंचाक्षरी मंत्र यानी नम: शिवाय का ध्यान भी बहुत ही शुभ और असरदार माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक पंच

4

क्या इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे ?

8 मार्च 2016
0
0
2
5

भारत-पाक क्रिकेट मैच या दर्शकों के लिए हाहाकार ?

15 मार्च 2016
0
0
0

भारत-पाक क्रिकेट मैच ने लोगों को हमेशा से आकर्षित किया है I क्या ख़ास बात है कि ये मैच लोगों को सबसे ज़्यादा आकर्षित करते हैं ? क्या लोग इंतज़ार करते हैं कि हमेशा से माने जाने वाले खेल प्रतिस्पर्धाओं से होने वाले फायदे, इन दोनों देशों को मिल पाए हैं I रेवेन्यू के अलावा और क्या फ़ायदे होते हैं इस हाह

6

क्या आपको लगता है की नया साल १ जनवरी से होना चाहिए आज ( चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिप्रदा ) से?

8 अप्रैल 2016
0
0
5

क्या आपको लगता है की नया साल १ जनवरी से होना चाहिए आज ( चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिप्रदा ) से .... अगर मालूम हो तो कारण जरूर बताइयेगा

7

जय मत की .... नवरात्री पर माता का ये प्यारा भजन सुने ज़रूर

8 अप्रैल 2016
0
4
1

#jaimataki 

8

अच्छी सूरत ज्यादा ज़रूरी है या अच्छी सीरत?

12 अप्रैल 2016
0
0
5

आज के समय में दिखावा बहुत  है . आकर्षक सूरत न होने की वजह से मुझे कई बार हीन भावना का शिकार होना पड़ा. लेकिन क्या अच्छा होना कोई  मायने  नहीं रखता ?

9

कांग्रेस की अर्थी

15 अप्रैल 2016
0
6
1

पसंद आये तो लाइक ज़रूर करें, न आये तो बता भी दें !!!! 

10

जल ही जीवन है

21 अप्रैल 2016
0
5
0

"पानी की एक-एक बूँद क़ीमती है। जल बचाएँ, जीवन बचाएँ।"

11

मोदी जी क्या अब सत्यमेव जयते कहेंगे?

21 अप्रैल 2016
0
0
7

High court  के फैसले के बाद क्या मोदी जी में दम है सत्यमेव जयते कहने का???

12

जवाब हो तो बोलो

25 अप्रैल 2016
0
5
3

जवाब हो तो बोलो :शहद से मीठा _________ है ,सूरज से गरम _________ है ,बादशाह को ___________ चाहिए ,फकीर के पास _________ है ,जो _________ खाएगा वो मर जाएगा ।  सबमे एक ही अक्षर आएगा , बताओ क्या ... 

13

माता पिता का सम्मान

18 मई 2016
1
8
0

सम्मान करें #respect 

14

लेख

8 जुलाई 2016
0
1
0

नया लेख है 

15

अगर परिवार आपके प्यार के हैं खिलाफ तो यहां आकर पाएं अपना प्यार!

5 नवम्बर 2016
0
4
1

दुनियाभर में कई ऐसी जगहों के बारे में तो आपने सुना ही होगा कि जहां जाने से मनचाहा प्यार मिल जाता है। लेकिन प्रेमियों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे देश में भी ऐसी ही एक जगह है, जो प्यार करने वालों को मिलाती है। अगर आपका परि

16

नोटों की अदला-बदली के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्थिति स्पष्ट की,ये होगी प्रक्रिया

9 नवम्बर 2016
0
3
1

मुंबई: मंगलवार आधी रात से 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को अवैध करने की सरकार की अप्रत्याशित घोषणा के बाद मौद्रिक अधिकारियों ने इस कदम के पीछे तर्क देते हुए 25 बिंदुओं की एक विस्तृत प्रश्नोत्तरी जारी की है.भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस प्रतिबंध के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण अधिक मूल्य के ज

17

नोटबंदी पर डा. मनमोहन सिंह ने ये10 महत्वपूर्ण खामियां बताई

24 नवम्बर 2016
0
2
0

पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी पर आज अपने 10 विशलेषण प्रस्तुत किए। उन्होंने नोटबंदी को सबसे बड़ा कुप्रबंधन बताया और कहा कि देश में इसे लेकर कोई दो राय नहीं हैं। मनमोहन सिंह आज विपक्ष की और से राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे उन्होंने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कई स

18

14 किलो सोना लूटने वालों का व्हाट्सऐप चैट देखिए

30 नवम्बर 2016
0
0
0

अहमदाबाद में एक ऐसी घटना घटी है जो कि बहुत ही फिल्मी है. ये घटना घटी है मल्टीनेशनल कंपनी एसआईएस-प्रोसेगर के ऑफिस में. एसआईएस-प्रोसेगर बैकों के एटीएम में पैसे भरने और सोना-चांदी सहित कई और कीमती चीजों को सुरक्षित रखने की सर्विस देती है. एक सौतेले भाई-बहन ने इसके ऑफिस से 14 किलो सोना लूट लिया. बाद में

19

कोठे में ज़िदगी का दर्द बयां करती हैं ये दिल छू लेने वाली तस्वीरें

30 नवम्बर 2016
0
3
1

बांग्लादेश, पड़ोस में बसा एक छोटा-सा मुल्क, उन मुस्लिम देशों में से एक है जहां वेश्यावृति लीगल है। बांग्लादेश के तंगैल ज़िले का कांडापारा वेश्यालय वहां का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा वेश्यालय है। 200 साल पुराने इस कोठे को 2014 में हटाया गया, मगर लोकल एनजीओ की मद

20

मोदी सरकार का अहम फैसला, 15 नई जातियां ओबीसी में शामिल

1 दिसम्बर 2016
0
0
0

केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले के तहत 15 नई जातियों को ओबीसी में शामिल कर लिया है. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नई जातियों को शामिल करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने और 13 अन्य जातिय

21

ट्विटर अकाउंट अकाउंट हैक होने पर राहुल गाँधी ने उनसे नफ़रत करने को दिया ये जवाब

1 दिसम्बर 2016
0
1
1

राहुल गाँधी आज फिर से मजाक का पात्र बन चुके हैं, कल उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और हैकर ने उनके पूरे परिवार को भ्रष्टाचारी बताते हुए उन्हें खूब गन्दी गन्दी गालियाँ दी थीं, कांग्रेस इस हैकिंग का आरोप बीजेपी पर लगा रही है तो बीजेपी वाले कह रहे हैं कि युवराज को छींक भी आती है तो कांग्रेस वाले उसका

22

लाखों के बीच अम्‍मा के नाम से मशहूर जयललिता हमेशा रहीं सुर्खियों में, 10 महत्वपूर्ण बातें

6 दिसम्बर 2016
0
7
1

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेत्रियों में से एक जे. जयललिता का सोमवार की रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. वह 68 वर्ष की थीं. जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा था. इससे कुछ घंटे पहले ही उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा था कि 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती जयललिता

23

धरती पर भगवान हैं, सिद्ध करके दिखाता हूँ

3 जनवरी 2017
0
3
3

अगर इन प्रमाणों को आप नकार सको या कोई तर्क हो तो ज़रूर बताना . भगवान्, किसी भी रूप में मानो , मगर वो है ! १. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप बनता है२. "माँ ज्वालामुखी" में हमेशा ज्वाला निकलती है३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब भी आते हैं४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000 बम में से एक का

24

पंजाब का ये सर्वे केजरीवाल के बारे में अनोखी बात बता रहा है

5 जनवरी 2017
0
1
1

चुनाव आयोग ने इस साल पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की घोषणा की है. 4 जनवरी को हुई इस अनाउंसमेंट के बाद से चुनाव के पहले होने वाले सर्वे का दौर शुरू हो गया है. अभी तक उत्तर प्रदेश पर दो सर्वे आ चुके हैं, जिनमें से एक में बीजेपी को स्पष्ट बहुत मिलता दिख रहा है, जबकि दूसरे में रुझान मिले-जुले हैं.

25

सांसद ने खाकी पर उठाया हाथ, बोले " मुझे पहचानता नहीं क्या "

18 जनवरी 2017
0
0
0

आम जनता के सामने एक बार फिर खाकी वर्दी को राजनेता के हाथों जिल्लत झेलनी पड़ी. एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी बीजेपी सांसद को नहीं पहचान पाया और उसने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज सांसद ने पुलिसकर्मी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल, ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का है

26

कौन है यह लड़की, जिसके चक्कर में सेंकडों लड़को का फूटा सिर, गूगल में प्रियंका चोपड़ा से भी ज्यादा हुई सर्च

19 जनवरी 2017
0
1
0

दिशा विराज खंड ओल्ड एमिटी में पढ़ती थीं और न्यू एमिटी मल्हौर (4 किलोमीटर दूर) से लड़के उन्हें देखने के लिए आते थे.2016 में गूगल सर्च इंजर पर टॉप ट्रेन्डिंग फीमेल की कैटेगरी में यूपी के बरेली की रहने वाली एक्‍ट्रेस दिशा पाटनी पहले 1st नंबर रही. कॅालेज के दिनों हर यूवा के जवान पर दिशा कि खूबसूरती को लेक

27

भक्तों फूल-माला तैयार कर लो एक और पार्टी चुनाव में आ गई है

21 जनवरी 2017
0
0
0

भक्तों की संख्या खूब हो तो जीत के सपने आने ही लगते हैं. वैसे लोकतंत्र है. सब आज़ाद हैं. कोई भी इलेक्शन लड़े कौन रोक सकता है. लेकिन जब आरोपी लोग इलेक्शन में उतरते हैं तो उसी बात को बल मिलता है जो बार-बार दोहराई जाती राजनीति शरीफों का खेल नहीं है. अब नई पार्टी जो यूपी में चुनाव लड़ने जा रही है उसके कर्ता

28

नशे में धुत्त AAP नेता अशोक नांगलिया कर रहे दावा, पंजाब को करेंगे नशा मुक्त, विडियो खुद ही देख लें

21 जनवरी 2017
0
0
0

अशोक नांगलिया जहां एक तरफ सिगरेट के कश लगा रहे हैं और शराब के नशे में धुत्त किसी को गाली निकाल रहे हैं. कह रहे हैं टिकट वही देंगे.आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता वरिदंर परिहार ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमें नांगलिया शराब के नशे में धुत्त टिकट आबंटन के बारे में पंजाब को नशा मुक्त करने के बारे में कह रहे

29

लड़की के गैंगरेप का किया फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट, क्या इससे शर्मनाक भी सोश्ल मीडिया पर कुछ होगा ?

25 जनवरी 2017
0
1
0

एक ऐसी घटना हुई, कि मानवता पर घिन आने लगे. तीन लड़कों ने मिलकर एक लड़की का गैंगरेप किया. और करते हुए उसका फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट किया.ये लड़के 24, 22 और 20 साल के हैं. जबकि जिस लड़की का रेप हुआ, वो 31 साल की थी.जब वीडियो शुरू हुआ, लोगों को लगा कि लड़के मजाक कर रहे हैं. वीडियो में 3 लड़के दिख रहे थे. एक

30

अपना धर्म अपने काबू में रखो, पगलाया सांड ना बनाओ उसको

3 फरवरी 2017
0
0
0

धर्म कम्बख्त हर जगह घुस आया है. पूरा माहौल ही धर्म-मय है. नुक्कड़ पर चाय पियो, चीनी से ज़्यादा धर्म घुला मिलता है. ठंड में बाहर निकलो तो कोहरा कम, धर्म ज़्यादा टकराता है.अखबार उठाओ धर्म. टीवी चला लो धर्म. व्हाट्सएप्प पर धर्म, फेसबुक पर धर्म, ट्विटर पर धर्म. धर्म को गालियां देते लोग. धर्म को डिफेंड करते

31

एक ऐसा सरकारी स्कूल जिसे हर सरकारी शिक्षक को आकर देखना चाहिए, आंखें फटी रह जाएंगी

8 फरवरी 2017
0
13
285

ये वक्त शिक्षण संस्थानों को दुहने का है. तमाम नेताओं के भांति-भांति के स्कूल-कॉलेज खुले हैं. जो जाहिर सी बात है कि धर्मार्थ नहीं हैं. दो दिन में मैंने शिक्षा से जुड़े दो विपरीत छोर देख लिए हैं. एक तरफ मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी है, जिसके लाइफटाइम चांसलर सपा नेता आजम खान हैं. दूसरी तरफ एक सरकारी प्

32

अबराम के वीडियो देखे हैं, अब शाहरुख़ की बिटिया की एक्टिंग देख लो

9 फरवरी 2017
0
1
0

सुहाना खान पिछले साल से खूब चर्चा में हैं. कभी भाई अबराम के साथ बीच पर मस्ती करते हुए तो कभी एयरपोर्ट लुक के लिए. लेकिन इस बार वो अबराम या शाहरुख़ खान के साथ नहीं, बल्कि अपने बूते चर्चा में आई हैं. अबराम की एक्टिंग को लेकर बात होती है कि अब फिल्म में आएगा और तब फिल्म में आएगा. वो जब आएगा तब आएगा उससे

33

ग्लैमर दुनिया की ये सबसे बोल्ड लड़की अध्यात्म की तरफ ऐसा मुड़ी की अपना सिर ही मुंडवा लिया, ये है दास्तान और तसवीरें

11 फरवरी 2017
0
1
1

1974 में बम्बई की सिनेब्लिट्ज पत्रिका लॉन्च हुई. उस समय बम्बई में स्टारडस्ट पत्रिका का रौला था. पर सिनेब्लिट्ज में एक फोटो छपी, जिसने इस पत्रिका को एकदम से सबके हाथ में पहुंचा दिया. इसमें उस समय की चर्चित मॉडल प्रोतिमा बेदी की नंगी फोटो थी. फोटो के हिसाब से जुहू बीच पर प्रोतिमा नंगी दौड़ रही थीं. दिन

34

वैलेंटाइन्स डे पर वायरल हुई इस फोटो का सच जान लो

15 फरवरी 2017
0
1
0

वैलेंटाइन्स डे के दिन एक तस्वीर बड़ी वायरल हुई. एक कार की जो नई वाली 2 हजार की नोटों से सजी हुई है. और साथ में चली एक कहानी.कहानी थी ये:एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपनी गाड़ी को 2 हजार की नोटों से सजा दिया. मगर जैसे ही वो गाड़ी लेकर रोड पर निकला, पुलिस ने उसे धर लिया. अब बेचारा अरेस्ट

35

बीजेपी बनी मुम्बई की बॉस, कांग्रेस तो इज्जत भी न बचा सकी!

23 फरवरी 2017
0
1
0

आज यानि 23 फरवरी को महाराष्ट्र की मुंबई, पुणे समेत 10 महानगरपालिकाओं, 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के लिए हुए मतदान के लिए वोटों कि गिनती जारी है और नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों से स्पष्ट है कि बीजेपी स्थानीय चुनाव में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। हालांकि एशिया की सबसे अमीर

36

मुस्लिम मतदाता का बढ़ता रुझान क्या कांग्रेस और सपा के लिए फायदेमंद रहेगा ?

23 फरवरी 2017
0
0
1

एक ओर बसपा, काँग्रेस और सपा सभी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे मे क्या ये प्रयास यूपी की राजनीति मे अलख जगाएगा ?

37

इस वीडियो में देख लें, ABVP के ये स्टूडेंट लीडर क्या हैं

28 फरवरी 2017
0
1
1

‘तुझसे तमीज से क्यों बात करूं, तू विक्टोरिया है?’ABVP और RSS देश को बचाने की बात करते हैं. देश की संस्कृति की बात करते हैं. और इस बात में विश्वास रखते हैं कि औरतों की इज्जत करनी चाहिए. ये कोई एक तरह का बर्ताव नहीं, जो संघ के छात्र मेंमबरान से अपेक्षित हो. ये मूल्य इनकी नींव, इनकी आइडियोलॉजी में हैं.

38

ऐसा क्या है जो दूसरे देशों को भारत से और भारत को अन्य देशों से सीखना चाहिए ?

3 मार्च 2017
0
2
2

आज भारत कई क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है लेकिन ऐसे भी कई मुद्दे हैं जिनमे भारत हमारा देश आज भी पीछे है . क्या आप बता सकते हैं कि ऐसा क्या है जो दूसरे देशों को भारत से और भारत को अन्य देशों से सीखना चाहिए ?

39

यूपी में मोदी लहर, बीजेपी की होली एक दिन पहले शुरू

11 मार्च 2017
0
0
1

यूपी की 403 सीटों के चुनाव परिणामों के लिए काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी 300 के करीब पहुंच चुकी है. जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन दूसरे नंबर पर हैं. मगर इस वक्त बड़ा सवाल ये है कि आखिर सत्‍ता के समीकरण कैसेे बनेंगे.यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 403 सीटों का चुनाव परिणाम बस थोड़ी देर में आने

40

भाजपा के ये 6 नेता जिनकी धड़कनें बढ़ी हैं, मुख्यमंत्री पद इनमें से किसी के पास आ सकता है!

11 मार्च 2017
0
1
1

बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपना 14 साल का वनवास खत्म करने को बेचैन है. इस बार हवा भी है. पहले चरण की पोलिंग के समय अखिलेश-राहुल का गठबंधन मजबूत दिख रहा था, लेकिन सातवां चरण आते-आते सब बराबर हो गया. अंदाजा लगाना मुश्किल है कि लखनऊ की गद्दी कौन संभालेगा.अखिलेश यादव ने सपा की रवायत तोड़ते हुए इस बार पार्ट

41

देश में सूनामी लाने वाले पीएम मोदी जवानी के दिनों में थे कितना दंबग : देखे तस्वीरें

14 मार्च 2017
0
1
2

UP election results 2017 में बीजेपी ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस जीत में स्टार कैंपेनर रहे नरेंद्र मोदी का रोल अहम रहा हैUP election results 2017 में बीजेपी ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस जीत में स्टार कैंपेनर रहे नरेंद्र मोदी का रोल अहम रहा है.उत्तर प्रदेश औ

42

होली का त्योहार भी इन पुलिसवालों को ड्यूटी से नहीं रोक सका !

16 मार्च 2017
0
0
0

अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में दावा किया था कि डायल 100 दुनिया की आधुनिकतम पुलिस सेवाओं में से एक है. विपक्षियों ने भी इसको सराहा था. भाजपा ने तो इसके खिलाफ कुछ बोला भी नहीं था. अब बसपा के नाम से बने ट्विटर एकाउंट ने डायल 100 के पुलिसवालों का एक वीडियो शेयर किया है. अत्यंत आधुनिक है. इसमें पुलिसवाले

43

देखिए सालों पहले कैसे प्रियंका चोपड़ा ने ईशा देओल को गुस्सा दिलाया था

17 मार्च 2017
0
0
0

2001 का ज़ी सिने अवॉर्ड जैसे बहुत सारे अजीबो गरीब मोमेंट्स से भरा हुआ था। एक तरफ़ करीना कपूर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड छीन जाने से काफ़ी गुस्से में नज़र आ रही थीं। वहीं दूसरी तरफ़ ईशा को भी इस अवॉर्ड फंक्शन में काफ़ी गुस्सा आ गया था। ऐसा हम नहीं कह रहे एक वीडियो कह रही है।य

44

यूपी के नए सीएम का खुलासा विकीपीडिया पर हो गया

17 मार्च 2017
0
1
1

यूपी का मज़ाक उड़ता था कि वहां पांच-पांच सीएम हैं, पर लेओ. अब एक भी नहीं है. बीजेपी के पास इत्ते विधायक हो गए हैं कि समेटा नहीं जा रहा. विराट कोहली को चोट लगती है, पर जनता कि धुकधुकी इस बात पर बढ़ी रहती है कि यूपी में सीएम के लिए बीजेपी कब-किसका नाम दे देगी. मैच से ज्यादा रोमांच यहां है.अब रोमांच में ख

45

लोग ताजपोशी को बैठे हैं, मनोज सिन्हा कहते हैं हम सीएम की रेस में ही नहीं

18 मार्च 2017
0
0
0

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अगला प्रिंस है. गड्ढ़े से निकल ही नहीं रहा. दिखता ही नहीं है. बेवजह का सस्पेंस बनाया जा रहा है अलग. सस्पेंस कौन बना रहा है? हम सब मिलके. माने सबको पता है. आज नहीं तो कल नाम आ ही जाएगा. पर सबको जल्दी ही जानना है. चुल्ल का इलाज थोड़े होता है. तो अभ

46

क्या है योगी आदित्यनाथ की बताई जा रही वायरल तस्वीरों का सच?

22 मार्च 2017
0
0
0

दाएं विन डीज़ल की असली फ़ोटो और बाएं मॉर्फ की हुई फ़ोटो. 19 मार्च 2017. यूपी को नया मुख्यमंत्री मिला. योगी आदित्यनाथ. आख़िरी मोमेंट तक नहीं क्लियर था कि यूपी का सीएम कौन बनेगा. लेकिन 18 मार्च की दोपहर से जो बातें उठनी शुरू हुईं तो मालूम चला कि मामले पर मुहर लग चुकी है. और बड़े लोगों ने फ़ैसला सुना दिया है

47

पडोसी देश चीन के अलावा पाकिस्तान पर भी कुछ यूं हुआ बीजेपी की जीत का असर

22 मार्च 2017
0
3
0

मुस्लिम महिलाओं द्वारा खुलकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिये जाने और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत का असर पडोसी देश चीन के अलावा पाकिस्तान पर भी हुआ।पकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ ने होली के अवसर पर होली खेलने की घोषणा कर हिन्दू धर्म के प्रति आस्था व्यक्त करत

48

मनोज तिवारी ने इस बार कुछ ऐसा किया, जो दिल जीतने वाला काम है

23 मार्च 2017
0
0
0

दिल्ली में एमसीडी का चुनाव है. उसको लेकर खूब पॉलिटिक्स भी चल रही है. दिल्ली में बीजेपी के मुखिया हैं मनोज तिवारी. इसी सब के कारण अभी हाल में ही मनोज तिवारी का एक वीडियो भी आया, जो बड़ा वायरल हुआ. उसमें मनोज एक महिला टीचर को हड़का रहे थे. उसके बाद भी उन्होंने उसके लिए

49

शहीद दिवस विशेष: क्या आप जानते हैं भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के नामकरण की कहानी..

23 मार्च 2017
0
2
1

आज से ठिक 86 वर्ष पहले आज ही के दिन यानि 23 मार्च, 1931 शाम के 7:30 बजे अंग्रेजी हुकूमत ने छल से भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को फांसी दे दी थी। अंग्रेजों ने भगत सिंह को तो मार दिया लेकिन आजादी की अलख करोड़ों हिन्दुस्तानियों के दिलों में जगा गए। आज हम इन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए इनके जीवन क

50

CM योगी के साथ साये की तरह रहती है ये महिला IPS , जाने इनके बारे में

27 मार्च 2017
0
2
2

सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में कोई सेंध न लगा पाए . इसलिए लखनऊ की SSP मंजिल सैनी साये की तरह सीएम योगी के साथ रहती है. मंजिल सैनी देश की पहली ऐसी महिला हैं, जिसने शादी के बाद IPS के लिए क्वालिफाई किया. 2005 बैच की IPS मंजिल सैनी की गत 9 मार्च को 17वीं मैरिज एनिवर्सरी थी पत्नी के बिना देखी मूवी म

51

IIT कॉलेज में लड़कियों का रैम्प वॉक देख उड़ गए सबके होश, तस्वीरें हुई वाइरल

28 मार्च 2017
0
0
0

IIT (ISM) धनबाद की एनुयअल सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की. अंतिम दिन फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें मिस इंडिया रनर-अप अराधन बोरगोहेन ने भी हिस्सा लिया. बता दें. इस महोस्तव में विभिन्न IIT संस्थानों से पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. बताते चलें कि धनबाद की छवी

52

योगी आदित्य नाथ की सरकार में इस मंत्री का दुस्साहस तो देखिये

28 मार्च 2017
0
0
1

शपथ लेते ही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने देखते ही देखते पूरी रफ्तार पकड ली है। इसी का नतीजा है कि अधिकांश मत्री निर्धारित समय पर सचिवालय पहुंचने लगे हैं। इसी के साथ ही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के अपने सचिवालय, हजरतगंज कोतवाली और मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण से खासा हडकंपा मच गया है।

53

मिलिए 12 साल के 'साबरी' से जो न देख सकते हैं न सुन सकते हैं, लेकिन कई हस्तियों के दिल जीत चुके हैं !

29 मार्च 2017
0
2
1

अगर आपको हर बात बच्चों का खेल लगती है, तो आप बहुत योग्य हैं या फिर बिलकुल नहीं। 12 साल के साबरी वैंकट जिस राह पर हैं, वो तो बच्चों की राह है ही नहीं। साबरी अपनी उम्र से अलग ही पहचान रखते हैं। 12 साल का बच्चा मतलब 'वही जो गेम खेलता है, साइकिलिंग करता है' लेकिन इस 12 साल के बच्चे में 12 हजार गुण हैं ज

54

पीएम मोदी का नया लुक, लोकसभा में मूंछों पर दिया ताव

29 मार्च 2017
0
0
0

लोकसभा में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से जुड़े चार बिलों पर ऐतिहासिक चर्चा शुरु हो गई है लेकिन चर्चा के दौरान जब कैमरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर घूमा तो उनका नया लुक नज़र आया.मोदी अपनी चिरपरिचित गहन चिंतन की मुद्रा में बैठे थे और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई नज़र आ रही थी. मोदी ने बैठे हुए मूंछ

55

बीबीसी का ये मज़ेदार इंटरव्यू बहुत वायरल हो रहा है

30 मार्च 2017
0
0
0

जब भी कोई संवाददाता सड़क पर खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा होता है तो उसके पीछे न जाने कितने ही लोग कैमरे में झांकने आ जाते हैं। रिपोर्टर के पीछे लोगों की भीड़ लग जाती है और कुछ महानुभाव तो विक्ट्री का साइन बनाकर खड़े हो जाते हैं। बहुत से लोग तुरंत ही फ़ोन करने लगते हैं कि अम

56

कैसे एक किसान का बेटा दलाई लामा बन गया

30 मार्च 2017
0
2
0

बौद्ध धर्म में दलाई लामा की खास अहमियत होती है. किसी तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु की मौत के बाद उत्तराधिकारी की खोज की जाती है. ये पूरी प्रोसेस काफी पेचीदा होती है. उत्तराधिकारी का चुनाव वंश परंपरा या वोट के बजाय पुनर्जन्म के आधार पर तय होता है.कुछ मामलों में धर्मगुरु अपने ‘अवतार’ संबंधी कुछ संकेत छोड़ जा

57

गौरक्षकों ने पीट-पीटकर ली जान, वीडियो भी बनाया

5 अप्रैल 2017
0
0
0

55 साल के पहलू खान की 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मौत हो गई. उनके 4 साथी अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इन सबकी गलती थी कि ये लोग गाय खरीदकर लाए थे. इनको कथित गौरक्षकों ने पीटा. शनिवार को जयपुर मेले से पहलू खान और उनके 4 साथियों ने 75,000 रुपए में दूध देने वाली दो गाय खरीदीं. ये सब नेशनल हाई

58

वो आदमी से औरत बना था और वो औरत से आदमी, अब दोनों मिलकर एक-दूसरे को पूरा कर रहे हैं

23 अगस्त 2017
0
2
1

By Komalआज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं, जो बाकी कहानियों से बेहद अलग है. ये कहानी है एक आदमी की, जो औरत बन गया और एक औरत की, जो आदमी बन गयी. दोनों सेक्स चेंज कराने मुंबई के एक सर्जन के पास गए थे और वहीं दोनों को प्यार हो गया.अब उन दोनों की सेक्स चेंज की प्रक्रिया लगभग पूरी हो

59

इस किताब के अनुसार गौतम बुद्ध और चाणक्य के बाद सबसे महान हिंदुस्तानी थे मोहम्मद अली जिन्ना

23 अगस्त 2017
0
1
1

आज बेशक हिंदुस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेना गुनाह समझा जाता हो, पर एक हक़ीक़त ये भी है कि आज़ाद हिंदुस्तान की तक़दीर लिखने में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान था. भले ही बाद में पाकिस्तान की मांग में उनका जुड़ने के कारण उनके योगदान को भुला दिया गया. हाल ही में आई वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र पंडित द्वारा

60

गांधी जी और उनकी पर-पोती में एक समानता है, उनका नाम. पेशे से DJ और Lifestyle से अमेरिकी हैं मेधा

24 अगस्त 2017
0
1
1

आज सिर्फ़ नोट पर और मूर्तियों के रूप में दिखने वाले बापू ने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाई थी. ये बात अलग है कि लोग उनकी सीख को भूलते जा रहे हैं. बापू और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा के रास्ते पर आज दुनिया के कई लोग चल रहे हैं, पर उनके देश के लोग ही उनकी सीख को भूलते जा रहे हैं.बचपन से ही ह

61

शुरू हो गयी है जिओ फ़ोन की बुकिंग, खरीदने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

24 अगस्त 2017
0
1
0

रिलायंस के जिओ फ़ोन की बुकिंग अब की जा सकती है. 24 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. जिओ हर दिन क़रीब एक लाख फ़ोन डिलीवर करने का प्लान कर रहा है. टारगेट 4-5 मिलियन फ़ोन बेचने का है.इस फ़ोन को ख़रीदने की पूरी प्रक्रिया आप यहां जान सकते हैं:-फ़ोन को रिलायंस डिजिटल आउटलेट और जिओ सेंटर्स से ख़रीदा जा सकता है

62

हर रात सोने से पहले यह करती हैं जरीन खान

24 अगस्त 2017
0
0
0

1/8हर रात सोने से पहले यह करती हैं जरीन खानबॉलिवुड ऐक्ट्रेस जरीन खान के बारे में आप कई बातें जानते होंगे लेकिन हम आपको उनके बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगी। आगे की स्लाइड्स देखें....2/8जरीन खानजरीन खान विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनने वाली हॉरर फिल्म ‘1921’ के लिए खुद को इ

63

बाबा राम रहीम की असली कहानी

25 अगस्त 2017
0
2
1

गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां. एक शख्स जो भारत के दो राज्यों – पंजाब और हरियाणा में निर्विवाद रूप से सबसे पोलराइज़िंग फिगर. कुछ लोगों के लिए वो ‘पिताजी’ हैं. उन पर कोई आंच आने पर वो ‘कुछ भी करने’ को तैयार रहते हैं, और दूसरे वो, जिनके लिए बाबा एक विवादित धर्मगुरु हैं, जो हास्यास्पद फिल्में बनाते हैं, जि

64

जब बलात्कार के आरोपी राम रहीम का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे विराट कोहली और आशीष नेहरा

26 अगस्त 2017
0
0
1

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर रेप के आरोप सिद्ध होने के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तनाव का माहौल है. इन तीनों शहरों में बलात्कारी बाबा के समर्थकों ने हिंसा और उत्पात मचाया हुआ है, जिससे सैंकडों लोग घायल हो चुके हैं और दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है.हाईकोर

65

अगर दोस्तों ने गद्दारी ना की होती तो हमें 1915 में ही आज़ादी मिल जाती, और देश के राष्ट्रपिता यही होते

26 अगस्त 2017
0
2
1

मुश्किल हालात थे, टूटे हुए जज़्बात थे. अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर था. हर हिन्दुस्तानी अंग्रेजों की बर्बरता, जुल्म और अन्याय से आजादी चाहता था. हिन्दुस्तान की अवाम किसी भी कीमत पर अब आजादी चाहती थी. मन में रोष था, अंग्रेजों के ख़िलाफ नफ़रत थी. ऐसे में कई सपूत देश की आजादी के लिए एक दीप की तरह आए, जो

66

कौन है ये महिला, जिसके कहे को राम रहीम भी न नहीं कह पाता है. कौन है हनीप्रीत इंसान?

27 अगस्त 2017
0
1
0

'पापा की एंजल, समाजसेविका, निर्देशक, एडिटर, एक्ट्रेस. अपने पिताजी के निर्देशों को एक्शन में बदलने की इच्छा रखती हूं.'फ़ेसबुक पर लिखा गया ये इंट्रो किसी आम शख़्स का नहीं, बल्कि हनीप्रीत इंसान का है. वही हनीप्रीत जो राम रहीम के साथ हेलीकॉप्टर में भी नज़र आईं थी. वही हनीप्रीत, जो पिछले कुछ सालों में गु

67

चेन्नई में 15 से ज़्यादा कुत्तों को पहले ज़हर दिया, फिर दिन दहाड़े जलाकर फ़ेंक दिया गया

28 अगस्त 2017
0
1
0

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की व्यस्त गलियों से लेकर देश के कई हिस्सों मे ऐसी तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां क्रूरता की सभी सीमाएं लांंघ दी गई. ऐसी ही एक घटना दक्षिण भारत से भी सामने आई है. चेन्नई के सिथालापक्कम में 15 से ज़्यादा कुत्तों को ज़हर देकर जला दिया गया. बछड़े के मीट में जहर देकर स्थानीय

68

भारतीय महिलाओं की ये 21 तस्वीरें देख कर समझ आएगा कि क्यों कहा जाता है इन्हें शक्ति का रूप

31 अगस्त 2017
0
2
2

महिलाओं पर होते अत्याचार और उनकी समस्याओं के बारे में तो हम सब जानते हैं. अपने देश में महिलाएं मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझती दिखती हैं. लेकिन हर महिला का ये हाल नहीं है. कुछ को देख कर आपको समझ आएगा कि महिलाओं को क्यों दुर्गा या शक्ति का रुप कहा जाता है. ये तस्वीरें आपको बताएंगी कि महिलाओं से गलती

69

अगर आप सोचते हो कि आपकी प्राइवेट चैट हमेशा प्राइवेट रहती हो तो ये वीडियो आपकी आंखें खोल देगा

1 सितम्बर 2017
0
3
0

अपने बंद कमरे की चार दीवारों में हम कुछ भी करें, किसी को पता नहीं चलता. लेकिन इंटरनेट की दुनिया ऐसी है जहां कुछ नहीं छिपा है. अगर आपको लगता भी है कि, आपकी बातें या वीडियो चैट कोई नहीं देख सकता है, तो आप गलत हैं. कई हैकर्स, वीडियो चैट रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर, वायरस वगैरा

70

रिश्वतखोरी से लड़ने के लिए इस आदमी ने जबरदस्त तरीका खोज निकाला है

2 सितम्बर 2017
0
1
0

भानाराम के घर की दीवार पर भ्रष्टाचार की कहानी लिखता पेंटरफिल्म लगे रहो मुन्ना भाई याद है आपको. राजकुमार हिरानी की वो फिल्म जिसके बाद हम ‘दादागिरी’ के लिए नए शब्द ‘गांधीगिरी’ के संपर्क में आए. उस फिल्म में बुजुर्ग का रिश्वत मांगने वाले अफसर के सामने कपड़े उतारने वाला सीन कौ

71

यही है कलयुग! क्योंकि, आज की दुनिया की कड़वी सच्चाई दिखाती हैं ये झकझोर देने वाली तस्वीरें

3 सितम्बर 2017
0
2
2

तस्वीरें, किसी पत्थर दिल इंसान को भी पिघला देती हैं. एक तस्वीर हमें वो सब भी दिखा देती है, जो शायद हम रोज़ देखते हैं, पर महसूस नहीं कर पाते.न जाने कितने ही Photographers ने अपनी जान पर खेलकर, दिल को दहला देने वाली तस्वीरें हम तक पहुंचाई हैं. दुनिया में हो रही कई घटनाओं को हम आंखों से देखते ही नहीं,

72

हरियाणा की इस बहू पर चढ़ा डांस का ऐसा भूत, 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो।

3 सितम्बर 2017
0
0
0

सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसा मंच बन चुका है जहां कोई भी चीज वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस का वीडियो आते रहता है जिसमे अधिकतर युवा लोग होते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं वो न तो किसी शहर की मार्डन लड़की का

73

अगर सोचते हो कि ग्राहक सिर्फ़ बेवक़ूफ़ बनते हैं, तो Consumer Court के इन Cases के बारे में ज़रूर पढ़िए

5 सितम्बर 2017
0
0
0

'जागो ग्राहक जागो' वाले कई Ad आपने देखे होंगे, पर ऐसे बहुत ही कम ग्राहक हैं जो 'जागते' हैं. ख़ैर ग्राहकों को ठगने में हमारे देश में कई लोगों ने महारत हासिल की हुई है. हम लगभग हर रोज़ बेवकूफ़ बनते हैं. कई बार जानबूझकर अनदेखा कर देते हैं, तो कई बार हमें पता नहीं चलता कि हमें उल्लू बनाया जा रहा है.लेकि

74

अगर सोचते हो कि ग्राहक सिर्फ़ बेवक़ूफ़ बनते हैं, तो Consumer Court के इन Cases के बारे में ज़रूर पढ़िए

5 सितम्बर 2017
0
0
0

'जागो ग्राहक जागो' वाले कई Ad आपने देखे होंगे, पर ऐसे बहुत ही कम ग्राहक हैं जो 'जागते' हैं. ख़ैर ग्राहकों को ठगने में हमारे देश में कई लोगों ने महारत हासिल की हुई है. हम लगभग हर रोज़ बेवकूफ़ बनते हैं. कई बार जानबूझकर अनदेखा कर देते हैं, तो कई बार हमें पता नहीं चलता कि हमें उल्लू बनाया जा रहा है.लेकि

75

लड़के ने पूछा ‘टॉवेल के नीचे क्या है’, लड़की ने ऐसा जवाब दिया कि लड़का सिर पकड़ कर बैठ गया होगा

5 सितम्बर 2017
0
0
1

टेक्नोलॉजी की बदौलत आज मेसेजिंग Apps पर तस्वीरें भेजना बेहद आम हो गया है. ऐसे में कुछ लोग इसका फ़ायदा उठा कर नाजायज़ मांगें भी करने लगते हैं, जैसे कि न्यूड्स मांगना. लड़कियों को ऐसी स्थितियों का सामना ज़्यादा करना पड़ता है. इस लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन उसने इसका ऐसा जवाब दिया कि उससे तस्वीरें

76

फास्ट हो जाएगी आपके Jio 4G की स्पीड, सिर्फ मोबाइल में चेंज करें ये 4 सेटिंग।

6 सितम्बर 2017
0
0
0

अगर आपके मोबाइल में भी जियो की इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आप इस सेटिंग को अपने फोन में सेट कर लें, स्पीड काफी बढ़ जाएगी। नई दिल्ली, 6 सितंबर :रिलायंस जियो ने औसत मासिक डेटा स्पीड में जुलाई महीने में बाजी मारी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के मंगलवार के आंकड़े से यह जानकारी मिली। ट्राई की ओ

77

ब्लू व्हेल के चंगुल में फंसकर ज़िंदा बचे एक इंसान ने सुनाई इस गेम की ख़ौफ़नाक कहानी

7 सितम्बर 2017
0
0
0

पुद्दुचेरी में 'ब्लू व्हेल' Game के जाल में फंसे एक युवक को ज़िंदा बचा लिया गया. ज़िंदा बचे युवक ने 'ब्लू व्हेल' को लेकर चौंका देने वाले ख़ुलासे किए हैं. 22 वर्षीय Alexander ने बताया, 'ये गेम बहुत पीड़ादायक है. मैं इस गेम के जाल से बाहर निकलना चाहता था, लेकिन चाह कर भी नहीं निकल पा रहा था.'दरअसल, बी

78

क्या आपका कोई दोस्त है जो हर वक़्त अपनी बुरी किस्मत का रोना रोता है? उसे ज़रा ये कहानी सुना देना

8 सितम्बर 2017
0
0
0

कभी-कभी अच्छा करने की मंशा में लोगों के साथ बुरा हो जाता हो. मेरे साथ बहुत होता है, आपके साथ भी हुआ होगा. लेकिन एक लड़के के साथ अच्छाई के चक्कर में जो बुरा हुआ, वो अलग Level का बुरा था.'Huh! इससे बुरा तो मेरे साथ हुआ था...' ये कहने से पहले बेचारे की आपबीती तो सुन लो:Liam के घर उसकी Date आयी थी. Date

79

मिलिए 72 साल के हयात उल्ला से, जिन्हें संस्कृत का विद्वान होने के चलते चतुर्वेदी की उपाधि मिली है

9 सितम्बर 2017
0
2
4

देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए अपने मज़हब से कहीं ज़्यादा देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित होना मायने रखता है. 72 साल के हयात उल्ला चतुर्वेदी भी एक ऐसे ही शख़्स हैं.पेशे से शिक्षक हयात उल्ला को संस्कृत भाषा का संपूर्ण ज्ञान है. संस्कृत में विद्वान होने के कारण ही उन्हें 1967 में चतुर्वेदी

80

गणेश विसर्जन के समय दिन-दहाड़े छेड़-छाड़ करते 30 लोगों की हरकतें हुई वीडियो में रिकॉर्ड

9 सितम्बर 2017
0
0
1

जिस घटना के बारे में आज आपको बता रही हूं, उसके लिए 'छेड़-छाड़' शब्द बहुत हल्का है. हर दिन अख़बार रेप, छेड़-छाड़, यौन शोषण की ख़बरों से पटे रहते हैं. जगहों के नाम बदल जाते हैं पर दरिंदों के इरादे वही होते हैं. इस बार हैदराबाद में दिन-दहाड़े छेड़-छाड़ की घटना वीडियो में रिकॉर्ड की गयी है.मौका था गणेश विसर्जन क

81

’आज से मैं आज़ाद हूं’... इतना कहकर उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने हिंसक पति को दे दिया तलाक़

11 सितम्बर 2017
0
0
1

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपने पति को तलाक दे दिया. शाजदा का कहना है कि मौलवी और उनका पति 'खुला' के लिए बात तक करने को तैयार नहीं थे. खुला के द्वारा मुस्लिम महिलाएं अपने पति से तलाक़ ले सकती हैं.Source: Matrubhoomiशाजदा ख़ातून ने बताया कि वो चिट्ठी द्वारा

82

इस लड़की ने बाबा रामरहीम से जुड़े खोले अनोखे राज, खूब हो रहा है वायरल

11 सितम्बर 2017
0
0
0

दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में दोषी ठहराये गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम एक ऐसा शख्स था जिसने न सिर्फ गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित किया था बल्कि उसने पिता और बेटी के रिश्ते को भी नहीं बख्शा था। रामरहीम ने धर्म और आस्था के नाम पर जो काम किया वो भारत जैसे देश में कभी भी मान्य नहीं हो सकता

83

हनीप्रीत का नंबर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोग मिलाने में जुटे

11 सितम्बर 2017
0
0
0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बलात्कार के आरोप में जेल जाने के बाद से उसकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसा फरार है. जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हैं फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है लेकिन इसी बीच उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक लोग लगातार हनीप्रीत क

84

महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कुछ विशेष बातें

26 सितम्बर 2017
0
2
1

ईश्वरचंद्र विद्यासागर जानते थे की बालिकाओ की शिक्षा से ही समाज में फैली रूढ़िवादिता, अन्धविश्वास और कुरुतियाँ दूर की जा सकती है.देश को समृद्ध , समर्थ और योग्य नागरिक प्रदान करने के लिए बालिकाओ की शिक्षा जरुरी है. उन्होंने बंगाल में ऐसे 35 स्कूल खोले जिसमे बालिकाओ की शि

85

ये 10 काम बहुत ज़रूरी है ग्रहण के बाद

31 जनवरी 2018
0
0
0

चंद्र ग्रहण के दौरान तो कई काम निषेध बताए गए हैं लेकिन ग्रहण खत्‍म होने के बाद इसके नकारात्‍मक प्रभाव खत्‍म करने के लिए भी कुछ उपाय जरूरी हैं -1. सूबह-सुबह स्नान कर के धुले हुए कपड़े ही पहनें।2. ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए।3. स्नान करने के बाद ही पूजा घर में प्रवेश क

86

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों की तसवीरें !!!

6 फरवरी 2018
0
1
2

आज हम आप को दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में ताने वाले हैं जहा की लड़किया बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं ।जी हाँ दोस्तों एक ऐसा देश जहा की लड़कियों की तुलना परियो से भी की जाए तो वो भी कम पड जाएंगी ।जिन लड़कियों की आज हम आप को तस्वीर दिखा रहे हैं वो रसिया के एक नजदीक चेचन्या नाम का देश हैं वहा की हैं ।आप क

87

क्या आप जानते हैं मुँह दिखाई के समय श्री राम ने माता सीता को क्या उपहार दिया था ?

6 फरवरी 2018
0
1
1

भारत में आज भी मुहं दिखाई की रश्म है, यह रश्म आज की नहीं प्राचीन काल की है. रामायण के अंश में मुहं दिखाई से जुड़ा एक अंश भी है. इस अंश में बताया गया है की श्री राम ने माता सीता को मुहं दिखाई पर क्या दिया था. वैसे तो आप यह जानने के लिए उत्सक हो पर मैं आपको यह बताने से प

88

यौन शोषण की एक भयानक कहानी जो रिश्ते की हर मर्यादा ही लांघ गई

7 फरवरी 2018
0
0
0

सोर्स: फेसबुक‘मैंने जब अंकल के साथ रहना शुरू किया, मैं बहुत खुश थी. मुझे उन्हें और आंटी से इतना लगाव हो गया कि मैं उन्हें मम्मी और पापा बुलाने लगी. जैसे बच्चे लाड़ पाकर बिगड़ जाते हैं, मैं भी खूब बिगड़ गई थी. मुझे खूब प्रेम मिलता. जो भी करना चाहती थी, वो सबकुछ करने का हक था मुझे. जिम्नास्टिक्स भी करती

89

इस तस्वीर और वीडियो ने लाखों लोगों का दिल छू लिया ! पूरा वाक्य ही ऐसा है !!!

8 फरवरी 2018
0
1
0

Highlightsक्या कभी आप निर्वस्त्र घूम रहे बच्चे की मदद के लिए रुके हैं?क्या आप आपने गरीबी और अन्याय पर संवेदनशील हुए हैं?यह तस्वीर इंसानियत को बयां करने के लिए काफी है।आधुनिकता के इस वर्तमान समय में आज इंसान ने भौतिकवाद को ही अपना ख़ास उद्देश्य बना लिया है। इंसानियत कहाँ तक गिर चुकी है, इसका अंदाज़ा लग

90

इस लड़की की बांसुरी सुनने के लिए श्री कृष्ण भी धरती पर आते है, यह रहा सबूत, देखें

8 फरवरी 2018
0
1
1

कहते है की ईश्वर आज भी अपने भक्तों से मिलने के लिए धरती पर किसी ना किसी रूप में आते है. ईश्वर को हम तो शायद ही देख पाए पर ईश्वर सब देखता है. वो अपने भक्तों को किसी ना किसी रूप में दर्शन जरुर देकर जाते है. खैर आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाने वाले हैं, यह लड़की जब भी बांसुरी बजाती है तो भगवान शिरी कृ

91

रातोरात शोहरत की बुलंदिया छूने वाली प्रिया वरियर की पूरी कहानी जान लें !!!

17 फरवरी 2018
0
1
1

गुरु रंधावा का एक गाना आया था कुछ दिन पहले. उसमें भाई को एक कुड़ी पसंद आ गई है. तो वो पता करना चाहता है. कि वो किस पिंड की है, कौनसा उसका शहर है. गुरु वाली बीमारी 11 फरवरी के दिन पूरे हिंदुस्तान को हो गई थी. लेकिन ये कुड़ी किसी की कार के सामने नहीं आई थी. ये आई थी फोन की स्क्रीन पर. जिसने फोटू देखी,

92

भारत में वायरल हुआ था ये वीडियो, पाकिस्तानी फौजियों को कहा कब्जा करने वाला ग्रुप

17 फरवरी 2018
0
1
0

आसमां पाकिस्तान से ज्यादा भारत में पॉपुलर थी।आसमां का एक वीडियो भारत में वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने पाकिस्तानी सेना को कब्जा करने वाला ग्रुप बता दिया था। आसमा जहांगीर नहीं रहीं। | तस्वीर साभार: Twitterनई दिल्‍ली : पाकिस्तान की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील असमां जहांगीर नहीं रहीं। रविवा

93

दूसरी बार करिश्मा को दुल्हन बनी देखती रह गई करीना, वीडियो हुआ वायरल

18 फरवरी 2018
0
2
1

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर को भला कौन नहीं जानता? कभी अपनी सुपरहिट फिल्म तो कभी अपने प्यार की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली करिश्मा कपूर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ा हट कर है. इस बार करिश्मा दुल्हन बनने की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं है. इस अवतार में करिशमा इतन

94

जानिए, कितना सुरक्षित है बैंक में रखा आपका पैसा बैंक डूब जाने पर

20 फरवरी 2018
0
0
0

1/ 12पंजाब नेशनल बैंक में हुई बड़ी धोखाधड़ी के बाद यह सवाल लोगों के जेहन में घुमड़ने लगा है कि क्‍या बैंकों में जमा उनके पैसे डूब जाएंगे? महज चंद सप्‍ताह पहले ही अफवाह थी कि बैंक से जुड़े कुछ ऐसे नियम बनने जा रहे हैं, जिससे बैंकों में जमा आम आदमी के पैसे की गारंटी सरकार की नहीं रह जाएगी. और अगर वे प

95

बेंगलुरु में स्कूल एनुअल डे फंक्शन पर हुआ ये हादसा हम सबके लिए चेतावनी है

21 फरवरी 2018
0
0
0

देखिये विडियोबेंगलुरु में स्कूल एनुअल डे फंक्शन पर हुआ भीषण हादसा मौके पर 9 छात्रो की मौत हो गयी चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

96

लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी जब बन गयी दुल्हन, तो वीडियो वायरल होने से कैसे रुकेगा

23 फरवरी 2018
0
0
1

सपना चौधरी बन गयी दुल्हन: सपना चौधरी को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। आज सपना चौधरी को देश के कोने कोने के लोग जान चुके हैं। एक समय था जब यही सपना चौधरी थी और अपना जीवन ग़रीबी में व्यतीत करने के लिए मजबूर थी, लेकिन अब समय बदल चुका है। आज सपना चौधरी अपने एक प्रोग्राम के लिए लाखों रुपए लेती हैं। सप

97

वो किस्सा जब बोनी कपूर की मां ने होटल में श्रीदेवी के पेट में मुक्का मार दिया था !!!

27 फरवरी 2018
0
1
2

श्रीदेवी के निधन पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी. अब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के बारे में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो उनके तमाम फैन्स को अब तक नहीं पता थीं. RGV ने बताया कि कैसे श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ उनकी बाहर से दिखने

98

वो तस्वीरें जब श्रीदेवी ने सिंदूर से पीठ पर लिखवाया था बोनी का नाम

2 मार्च 2018
0
1
1

ये बात है 2013 की जब श्रीदेवी लखनऊ आई थीं। उन्होंने दुर्गा पूजा में शिरकत की थी लेकिन इस दुर्गा पूजा में उन्होंने होली के रंग भी जमाए थे। लखनऊ के फेस्टिवल मस्ती मूड में डूबीं श्रीदेवी ने यहां जमकर मस्ती की थी। इस दौरान उन्होंने सिंदूर से पीठ पर पति बोनी कपूर का नाम लि

99

इसे कहते हैं जापानियों का दिमाग, सुनामी रोकने के लिए समुद्र को ही कर दिया कैद

12 मार्च 2018
0
1
0

साल 2011 में जापान में आई टी सुनामी याद है आपको, वही जापान का काफी हिस्सा तबाह हो गया था। उस दौरान सुनामी की ऐसी ऐसी भयावह तस्वीरें मीडिया में आई थीं कि देखने वालों के होश उड़ गए थे। समुद्र की विशालकाय लहरों ने किनारे पर बनी इंसानी बस्तियों को तिनके की तरह बहा दिया था।समुद्र से उठी लहरों का जोर ऐसा

100

जानिए कैसे रेखा चलाती हैं अपना खर्चा, न फिल्में, न विज्ञापन, फिर भी जीती हैं रॉयल लाइफ!

16 मार्च 2018
0
1
0

बीते जमाने की अदाकारा रेखा की खूबसूरती ऐसी है कि वह आज की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। अपने चार दशक के फ़िल्मी करियर में 63 साल की हो चुकी रेखा ने करीब 180 फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरा है। भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक, रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू 1970 म

101

मोहम्मद शमी की पत्नी ने अब इस दिग्गज खिलाड़ी को विवाद में घसीटा खोले कई राज़, ये रहा पूरा इंटरव्यू

20 मार्च 2018
0
0
1

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद सुलझने की बजाय और उलझता ही जा रहा है। क्रिकेटर के यह पूरा मामला उनकी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई संगीन आरोपों से घिरे शमी के यूपी स्थित अमरोहा आवास पर पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस क्राइम ब्

102

आंख से ऑपरेशन करके निकाले 'पत्ता गोभी वाले' कीड़े की सच्चाई ये है

27 मार्च 2018
0
0
0

भाईसाब सवेरे सवेरे खोपड़िया भन्ना गई. जैसे ही व्हाट्सऐप खोला, गांव से एक भैया जी ने ये मैसेज भेजा. कहा कि इसकी सच्चाई पता करके बताओ. मैसेज में लिखा था “पत्ता गोभी वाला कीड़ा आपके शरीर के किसी भी अंग में दाखिल हो सकता है. पत्ता गोभी का बहिष्कार करो. किसानों से विनती है कि पत्ता गोभी उगाना बंद करें. ब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए